Last updated on July 25th, 2024 at 05:16 pm
10 बेस्ट इलेक्ट्रिकल बिज़नेस आइडियाज 10 Small Electrical Business Ideas Hindi
क्या आप इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं और इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में बिज़नेस देख रहे हैं तो आज बहुत से इलेक्ट्रिकल बिज़नेस है जिनके इंडियन मार्किट के अन्दर बहुत ज्यादा स्कोप है क्योकि हमारा देश इस समय तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। अब तक बीजली भी भारत के लगभग हर एक गाँव और क़स्बे में पहुँच चुकी है। बिजली के आ जाने के बाद Electronic सामान जैसे कि पंखा, कूलर, फ़्रिज, AC, TV, वाशिंग मशीन आदि की भी काफ़ी Demand बढ़ी है।
इसलिए इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स मार्किट के अन्दर बिज़नेस के अवसर बढ़ रहे है और बहुत से लोग इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स बिज़नेस के अन्दर लाखो रुपये कमा रहे है तो कोई भी person यदि कोई इलेक्ट्रिकल बिज़नेस करना चाहता है तो यंहा हम आपको 10 Small Electrical Business Ideas Hindi के बारे में विस्तार से बतायेंगे |
ये भी देखे :- लेयर फार्मिंग बिज़नेस कैसे शुरु करे
Small Electrical Business Ideas
बैटरी निर्माण Battery Manufacturing
बैटरी-निर्माण बिज़नेस शुरू करने के लिए business और Technological E xpertise की आवश्यकता होती हैऔर बैटरी बनाना इतनी कठिन प्रक्रिया नहीं है। कम निवेश के साथ, electrical engineering background रखने वाला कोई भी व्यक्ति इस उत्पादन प्रक्रिया को शुरू कर सकता है। हालांकि, आपको इस बिज़नेस को चलाने के लिए Local Pollution Monitoring Authorities अधिकारियों से विशिष्ट लाइसेंस और परमिट की आवश्यकता होगी।
बैटरी रिटेल स्टोर Battery Retail Store
बैटरी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है बहुत सी जगह बैटरी की जरुरत पड़ती है इसलिए बैटरी रिटेल का बिज़नेस भी बहुत ज्यादा चलता है बैटरी रिटेल का बिज़नेस कई प्रकार से होता है जैसे एक तो किसी अच्छी सी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी ले सकते है और दूसरा लोकल बैटरी का रेतिअल का बिज़नेस कर सकते है इसके लिए GST नंबर होना जरुरी है तभी यह बिज़नेस शुरु कर सकते है |
कैपेसिटर का प्रोडक्शन Capacitors Production
कैपेसिटर वे उपकरण होते हैं जो विद्युत आवेश को संग्रहित करते हैं कैपेसिटर का उपयोग लगभग हर इलेक्ट्रॉनिक्स सर्किट में किया जाता है जो आज बनाया गया है। कैपेसिटर प्रत्येक दिन लाखों में निर्मित होते हैं, लेकिन कई प्रकार के कैपेसिटर हैं जो उपलब्ध हैं। प्रत्येक प्रकार के संधारित्र के अपने फायदे और नुकसान होते हैं सर्किट के भीतर फ़ंक्शन के अलावा, ऑपरेशन की आवृत्ति भी है। कुछ कैपेसिटर कम आवृत्तियों पर बेहतर कार्य करते हैं जबकि अन्य उच्च या रेडियो आवृत्तियों पर बेहतर होते हैं। संधारित्र की मांग दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। इसलिए, नए उद्यमियों के लिए अच्छी गुंजाइश है।
Inverter Manufacturing Business
आज सभी 24 घंटे की बिजली की जरुरत पड़ती है और विकासशील देशों में, अभी भी बिजली की आपूर्ति की कमी है। विशेषज्ञों के अनुसार इनवर्टर की मांग आने वाले वर्षों में कम नहीं होने वाली है इसलिए यदि कोई भी person यदि कोई छोटा सा बिज़नेस शुरु करना चाहता है तो inverter manufacturing का बिज़नेस शुरु कर सकता है |
वोल्टेज स्टेबलाइजर्स का प्रोडक्शन Voltage Stabilizer Manufacturing
आज बिजली की जरुरत बहुत ज्यादा है इसलिए लोड बहुत रहता है इसलिए बहुत से घरो में light डाउन रहती है इसलिए वोल्टेज स्टेबलाइजर्स की जरुरत पड़ती है और तभी इनकी डिमांड बहुत ज्यादा है इसलिए वोल्टेज स्टेबलाइजर्स का उत्पादन छोटे पैमाने पर और सीमित निवेश के साथ किया जा सकता है। इस व्यवसाय को चलाने के लिए आपको अधिक स्थान की आवश्यकता नहीं है।
Generator Manufacturing Business
जनरेटर उत्पादन का बिज़नेस आज बहुत ज्यादा चलता है क्योकि आज सभी को 24 घंटे बिजली की जरुरत पड़ती है और 24 पॉवर सप्लाई नही मिलती है जिसके लिए जनरेटर की जरुरत पड़ती है और Generator power producing का एक वैकल्पिक तरीका है तो आने वाले समय में जनरेटर की डिमांड बहुत ज्यादा होने वाले है इसलिए कोई भी person यदि जनरेटर बनाने बिज़नेस करता है तो बिलकुल सही बिज़नेस है |
Electrical switches Manufacturing Business
इलेक्ट्रिकल स्विच बनाने का बिज़नेस :- इलेक्ट्रिकल स्विच की डिमांड बहुत ज्यादा है इलेक्ट्रिकल स्विच इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट में बहुत जरुरी चीज है और इनकी डिमांड बिजली फिटिंग के अन्दर किया जाता है इसलिए इनकी डिमांड बहुत ज्यादा है तो यदि आप कोई इलेक्ट्रिकल बिज़नेस करना चाहते है तो इलेक्ट्रिकल स्विच बनाने का बिज़नेस शुरु कर सकते है |
एलईडी बल्ब बनाने का बिज़नेस
यदि एलईडी लाइट बनाने के बिज़नेस की बात करे तो आज यह बिज़नेस बहुत ज्यादा चलते है क्योकि आज LED बल्ब की डिमांड बहुत ज्यादा है भारत सरकार द्वारा बदल कर उजाला चली जा रही जिसके उदेश्य ज्यादा से ज्यादा घरो को light देना और बिजली की बचत करना है इसलिए LED बल्ब की डिमांड बहुत ज्यादा है और एलईडी लाइट बनाने के बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसको शुरू करने के लिए कम से कम 1.5 से 2 लाख रुपए की आवश्यकता पड़ती है. हालाँकि दूकान अच्छे से चलने पर इससे प्रति महीने 20,000 से 3,00,000 का मुनाफा प्राप्त हो सकता है, अतः 2 लाख के निवेश से प्रति महीने कम से कम 20,000 कमाने का अच्छा बिज़नेस है |
Electronic Shop Business
यदि बिजली की दुकान का बिज़नेस की बात करे तो आज इंडिया के अन्दर यह बिज़नेस बहुत ज्यादा चलता है क्योकि भारत के लगभग हर एक गाँव और क़स्बे में पहुँच चुकी है। बिजली के आ जाने के बाद Electronic सामान जैसे कि पंखा, कूलर, फ़्रिज, AC, TV, वाशिंग मशीन आदि की भी काफ़ी Demand बढ़ी है। ऐसे में भारत के हर छोटे-बड़े शहर, गाँव तथा कस्बों में इन सब सामान की Supply करने वाले Shop की भी Demand दिनों दिन बढ़ती जा रही है इस लिए इस बिज़नेस के अन्दर अच्छे पैसे कम सकते है |
यदि आपको यह Electrical Business Ideas Hindi 2024 की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये. Best FD Plan 2022 hindi