Sony Dealership Kaise Le Sony डीलरशिप Business Hindi
Sony Corporation एक जापानी Multinational Conglomerate कंपनी है यह कंपनी बहुत से इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बनाती है जैसे ;Televisions & Home Cinema , Audio System ,Cameras,Video Cameras ,Car Audio System , Storage & Cables , PlayStation आदि यह कंपनी बहुत से देशो के अन्दर बिज़नेस करती है
आज इंडिया के अन्दर 20,000 से अधिक डीलर और Distributors है और 300 Exclusive आउटलेट्स है और 365 सर्विस सेण्टर है और धीरे धीरे कंपनी अपने Distributors की संख्या बढ़ा रही है क्योकि कंपनी ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक अपने प्रोडक्ट पंहुचाना चाहती है तो कोई भी person इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट का बिज़नेस करना चाहता है तो Sony Dealership लेकर बिज़नेस कर सकता है और अच्छे पैसे कमा सकता है |Sony Dealership India Hindi
Rajasthani Namkeen फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Company: | Sony India Pvt. Ltd. |
Managing Director: | Mr. Sunil Nayyar |
Date of Establishment: | November 17, 1994 |
Location: | A-18, Mohan Cooperative Industrial Estate, Mathura Road, New Delhi – 110044, India. |
Staff Strength: | 900 |
Share Capital: | INR 554 Million |
Share Holding: | 100% subsidiary of Sony Corporation, Japan |
Branch Offices: | Delhi, Mumbai, Bangalore, Chennai, Kolkata, Hyderabad, Jaipur, Chandigarh, Lucknow, Pune, Ahmedabad, Indore, Cochin, Coimbatore, Ghaziabad, Ranchi, Mangalore, Guwahati, Gurgaon, Bhubansehwar, Vijaywada, Nagpur and Ludhiana (23 Direct Branch Locations) |
Business Activities: | Marketing, Sales and After-Sales Service of electronic products & software exports Products: LCD Televisions, Video and Digital Still Cameras, Notebooks and Business Projectors, Personal Audio, Audio Video Accessories, Hi-fi Audios and Home Theater systems, Car Audio and Visual Systems, Game Consoles, Mobile Phones, Recording Media and Energy Devices, Broadcast and Professional products. |
Sony Distributorship Kaise Le (What Is Sony Distributorship)
Sony Dealership In India HindiDealership या Distributorship के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी Company अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है Sony Dealership India Hindi
और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Franchise कहते है इसी तरह Sony भी अपने प्रोडक्ट अपने कस्टमर तक पहुँचाने के लिए Distributorship देती है तो कोई भी person कोई छोटा सा Business शुरु करना चाहता है तो Sony Distributorship लेकर Business कर सकता है |
Sony डिस्ट्रीब्यूटरशिप के प्रकार ( Types of Sony Distributorship )
Types of Sony Distributorship कंपनी कई प्रकार के प्रोडक्ट बनाती है है तो डीलरशिप भी कई प्रकार की देती है जैसे कंपनी मोबाइल के लिए अलग से डीलरशिप देती है और दुसरे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट के लिए अलग से डीलरशिप देती है और यदि कोई कंपनी का सर्विसेज सेंटर लेना चाहता है तो वो भी अलग से ले सकता है |Sony Dealership India Hindi
- Mobile Dealership
- Electronics Product
- Servies Center
Mobile Dealership :- इस प्रकार की डीलरशिप के अन्दर कंपनी के मोबाइल बेचे जाते है और mobile accessories बेचीं जाती है इसके अन्दर मोबाइल सर्विस सेण्टर की डीलरशिप भी ले सकते है
Hyundai डीलरशिप फ्रेंचाइजी कैसे ले Hyundai Dealership Hindi
Electronics Product :- इस प्रकार की डीलरशिप के अन्दर कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट बेचे जाते है जैसे Televisions & Home Cinema. Televisions. Home Theatre & Soundbars. Blu-ray Disc™ & DVD Players View All. Audio. Headphones. MP3 Players. High-resolution audio. Wireless speakers. Audio Systems. Digital voice recorders. Boomboxes, radios and portable CD players. Home Theatre View All. Cameras. Interchangeable Lens Cameras.आदि
Servies Center :- इस प्रकार की फ्रैंचाइज़ी के अन्दर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट की सर्विसेज की जाती है यह फ्रैंचाइज़ी इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट के साथ भी ली जा सकती है |
Sony डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए इन्वेस्टमेंट ( Sony Distributorship Cost)
Investment In Sony Distributorship Cost इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट के बारे में बात करे तो इसमें इन्वेस्टमेंट एक shop या शोरूम और godown और सिक्यूरिटी फीस के लिए करनी पड़ती है और इसमें इन्वेस्टमेंट डीलरशिप और जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि खुद की जमीन है तो बहुत बहुत सारे पैसे बच जायेंगे और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है
दूसरी बात डीलरशिप की करे तो इसके अन्दर कंपनी तीन प्रकार की फ्रैंचाइज़ी या डीलरशिप देती है सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है जैसे ;
Mobile Dealership & Mobile Services Center :-
- Security Fee :- Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs
- Shop Cost :- Around Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
- Other Cost :- Around Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
टाटा मोटर्स डीलरशिप कैसे ले Tata Motors Dealership Franchise
Total Investment :- Around Rs. 20 Lakhs To Rs. 25 Lakhs
Electronics Product :-
- Security Fee :- Around Rs. 10 Lakhs To Rs. 15 Lakhs
- Shop And Godown Cost :- Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs
- Other Cost :- Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 7 Lakhs
Total Investment :- Around Rs. 30 Lakhs To Rs. 35 Lakhs
Sony डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जमीन
Land For Sony Distributorship इसके अन्दर जमीन की स्टोर के हिसाब से जरुरत पड़ती है जैसे Mobile Store के अन्दर कम जमीन की जरुरत पड़ती है और Electronics Product के अन्दर उस से ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है इसके अन्दर godown भी बनाना पड़ता है जिसके अन्दर स्टॉक रखा जाता है |
- Mobile Store :- 500 sq ft To 700 sq ft
- Electronics Product Showroom :- 1500 sq ft To 2000 sq ft
Sony डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
Documents For Sony Distributorship
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- Financial Document
- GST Number
रिलायंस गैस एजेंसी कैसे खोले 2024
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
- Complete Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
- NOC
Sony Dealership Kaise Le ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
How To Apply For Sony Franchise यदि की भी person Sony Franchise लेना चाहते ही तो इसके लिए कऑनलाइन आवेदन नही कर सकते है इसके लिए कंपनी से कांटेक्ट करना पड़ेगा वंहा कुछ डिटेल्स मांगी जाएगी जैसे ;जैसे – आवेदक का नाम, कंपनी या फर्म का नाम (यदि हो तो), आपके दफ्तर का पता, सभी तरह की बातचीत के लिए ऑफिसियल ईमेल का पता, आवेदक का मोबाइल नंबर आदि फिर वंहा से रजिस्ट्रेशन कर दिया जायेगा | Sony Dealership Kaise Le
Sony Dealership Kaise Le प्रॉफिट मार्जिन (Profit Margin In Sony Franchise)
Profit Margin In Sony Distributorship Sony Dealership के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनती है तो सभी के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है
Sony Distributorship Contact Number
Sony India Pvt. Ltd.
A-18, Mohan Cooperative Industrial Estate, Mathura Road, New Delhi – 110044, India.
Sony Customer Care Number 1800 103 7799
Sony Distributorship Franchise Expansion Location
- North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,
यदि आपको यह Sony Dealership Kaise Le Hindi की जानकारीपसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
Pingback: Philips Dealership Hindi Philips डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बनें Philips Franchise Hindi