Last updated on November 13th, 2023 at 04:54 am
स्टार बाजार फ्रेंचाइजी कैसे ले Star Bazaar Store Franchise Kaise le
STAR इंडिया की टॉप fresh food और groceries modern retailer कंपनी है यह कंपनी अपने ग्राहकों को दैनिक आवश्यक वस्तुओं की wide range प्रोवाइड करती है आज कंपनी के स्टार मुंबई, पुणे, बैंगलोर में 48 स्टोर्स है कंपनी 2004 के अन्दर शुरु की गयी थी और आज अच्छे लेवल पर बिज़नेस करती है
धीरे धीरे कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ा रही है और नये नये स्टोर ओपन कर रही है जिसके लिए कंपनी franchise भी देती है तो कोई भी पैसों अपना एक fresh food और groceries modern retailer स्टोर ओपन करना चाहता है तो Star Bazaar Franchise ले सकता है और एक अच्छा सा बिज़नेस शुरु कर सकता है |
Big Mart Supermarket फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Star Bazaar Franchise Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Franchise कहते है इसी तरह Star Bazaar भी अपने नेटवर्क को बढ़ाने और अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक पहुचाने के लिए अपनी नई नई ब्रांच ओपन कर रही है
Star Bazaar दो प्रकार से फ्रैंचाइज़ी देती है क्योकि कुछ लोग ज्यादा बजट के साथ ज्यादा रिस्क लेते है और कुछ कम बजट के साथ बिज़नस करते है और कम रिस्क लेते है तो दोनों के लिए अलग अलग फ्रैंचाइज़ी मॉडल है जैसे एक FOFO मॉडल (FRANCHISE OWNED FRANCHISE OPERATED) और दूसरा FOCO मॉडल इन दोनों मॉडल के हिसाब से कंपनी फ्रैंचाइज़ी देती है Star Bazaar Store Franchise
Star Bazaar Franchise Requirements :- इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन चीज की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस घर से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है | Star Bazaar Franchise Ka Business Hindi
Investments For Star Bazaar Franchise Business :-इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और सिटी ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है ( Star Bazaar Franchise ka business ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है
Total Investment :- Around Rs. 40 Lakhs To Rs. 60 Lakhs
कंपनी द्वारा Star Bazaar Franchise में ग्राहकों को उचित सुविधाएं प्रदान करने के लिए तीन से लेकर आठ employees रखना भी अनिवार्य है। साथ ही कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्टिविटी, CCTV सेटअप और एयर कंडीशनर की सुविधा देना भी आवश्यक दिशा निर्देश में शामिल है।
Land For Star Bazaar Franchise Hindi इसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत नही पड़ती है क्योकि इसके स्टोर बनाना पड़ता है ( Star Bazaar Franchise Business Hindi ) उसके बाद नही ही इतना बड़ा गोडाउन बनाना पड़ता है Organic Food Storebusiness लेकिन यदि आप Star Bazaar Franchise Business शुरू करने की सोच रहे हैं तो इसके लोकेशन का विशेष ध्यान रखें. शाॅप के लिए ऐसे लोकेशन का चुनाव करें, जो भीड़भाड़ वाले इलाके, मैन मार्केट, पाॅश मार्केट, शहर के माल आदि जगहों पर हो. Star Bazaar Franchise Business
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
Document For Star Bazaar Franchise Business कोई भी Business शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे ;
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
Business Document (PD) :- Business Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
10 बेस्ट इलेक्ट्रिकल बिज़नेस आइडियाज
How To Apply For Star Bazaar Franchise Business :- यदि Star Bazaar Franchise फ्रैंचाइज़ी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे |
1. सबसे पहले Star Bazaar Franchise की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये |
2. Home Page पर Contact Us ऊपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा |
3. Form के अन्दर सभी डिटेल्स भरे उसके बाद फॉर्म सबमिट कर दे |
4. उसके बाद कंपनी कांटेक्ट कर लेगी |
Profit Margin Star Bazaar Franchise Hindi :- Star Bazaar Franchise फ्रैंचाइज़ी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट sale करती ती है तो सभी के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन कमीशन दिया जाता है और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब Franchise दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है
वाह! मोमो फास्ट फूड रेस्तरां फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Star Bazaar Corporate Office Address
25th & 26th Floor, Lodha Excelus,
New Cuffe Parade, Sewri- Chembur Road, Near Imax Dome Theater, Wadala,
Mumbai- 4000037, Maharashtra, India.
Star Bazaar Registered Office Address
ताज बिल्डिंग दूसरी मंजिल, 210 डॉक्टर डीएन रोड, किला, मुंबई- 400001.
यदि आपको यह Star Bazaar Store Franchise फ्रैंचाइज़ी की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…