Last updated on April 13th, 2024 at 04:34 pm
एसबीआई की योनो एप्प से बैंक अकाउंट स्टेटमेंट कैसे निकाले ? SBI Bank Account Statement Kaise Nikale | Statement from YONO App
About SBI ( State Bank of India ) :- भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) एक भारतीय Multinational Public Sector का Bank और Financial Services Statutory Body है जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है। SBI दुनिया का 43 वां सबसे बड़ा बैंक है और 2020 की दुनिया के सबसे बड़े निगमों की Fortune Global 500 list में 221 वें स्थान पर है , इस सूची में एकमात्र भारतीय बैंक है। यह एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है और भारत में सबसे बड़ा बैंक है जिसमें संपत्ति के हिसाब से 23% बाजार हिस्सेदारी और कुल ऋण और जमा बाजार का 25% हिस्सा है। यह लगभग 2,50,000 कर्मचारियों के साथ भारत में पांचवां सबसे बड़ा नियोक्ता भी है।
एसबीआई अकाउंट स्टेटमेंट का पासवर्ड कैसे पता करें ?
SBI ( State Bank of India ) आपको कई सारी Online Banking की सुविधा देती है | अगर आपको अपने बैंक Account Statement के बारे में कोई भी जानकारी लेना चाहते है या Edit करना चाहते है तो आप अपने फ़ोन से या कंप्यूटर से Online Banking के माध्यम से कर सकते हैं | Online Banking की सुविधाओं में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सुविधा है Balance Check करना और Statement निकालना | Statement निकालने के लिए भी कई तरीके हैं | आज की हमारी इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको SBI YONO से Bank Statement कैसे निकाल सकते हैं इसके बारे में बतायेंगे |
SBI Bank Account Statement निकालने के लिए किन चीजों की जरुरत है?
- सबसे पहले तो आपके फोन में SBI Yono App इनस्टॉल किया हुआ होना चहिये |
- इस App पर आप का Registration हुआ होना आवश्यक है |
- SBI Yono App का आपके Bank Account से जुडा हुआ होना बहुत जरूरी है और Bank Account के साथ Link किया हुआ मोबाइल नंबर आपके पास होना जरुरी है |
- Registered Mobile Number का Active होना बहुत जरूरी है जिस से बैंक द्वारा भेजा हुआ OTP प्राप्त किया जा सके |
SBI ग्लोबल फैक्टर्स में तीन Stakeholders की पूरी हिस्सेदारी खरीदेगा
SBI Bank Account Statement कैसे निकाले ?
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की SBI Yono App के माध्यम से आप अपने खाते की Statement Download कर सकते है इसके लिए सबसे पहले आपको यह App अपने Device में इनस्टॉल करनी पड़ेगी | इसे Install करने के बाद आप नीचे दिए गये चरणों के माध्यम से आप अपने Bank Account की Statement आसानी से निकाल सकते है :-
- अगर आपने इस App को पहले से ही Register किया हुआ है तो 6 अंक का MPIN डाल कर App में लॉग इन कर लें |
- App को Open करने के बाद Login Button पर Click करे और अपने 6 अंक का MPIN डाले |
- अब Main Page से Accounts के आप्शन पर क्लिक करे |
- अब अगले पेज में आपको अपना Saving Account का बैलेंस दिखाई देगा , Balance पर क्लिक करते ही स्क्रीन पर Mini Statement दिखाई देगा |
- यहाँ पर आपको दो Icon दिखाई देंगे |
- ‘Passbook’ Icon पर क्लिक करते ही Statement आपके फ़ोन में Save हो जाएगी | यह स्टेटमेंट PDF Format में आपके फ़ोन के Interenal Memory में Download फोल्डर में मिलेगी |
- स्क्रीन से ‘Email’ यह Icon को सिलेक्ट करने के बाद आपके Account का Statement Email ID पर कुछ ही देर में आ जायेगा |
यदि आपको यह How to get bank account statement from SBI’s YONO app in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |