Last updated on April 6th, 2024 at 02:53 pm
स्टील स्क्रबर बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करे Steel Scrubber Making Business Idea hindi
Scrubber making business project report :- Steel Scrubber के इस्तेमाल के बारे में तो सभी जानते है क्योकि Steel Scrubber एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल हर घर में किया जाता है और घर के साथ साथ होटल, रेस्टुरेंट, ढाबा में रोजाना बर्तन साफ करने के लिए होता है इसलिए इनकी अच्छी डिमांड रहती है और तक लगभग सभी जगह Steel Scrubber का इस्तेमाल गंदे पड़े बरतनों को साफ करने के लिए किया जाता है.
इसलिए इनकी अच्छी डिमांड रहती है और मार्किट म इनके बिज़नेस के अच्छे स्कोप रहते है और बहुत से लोग है जो Steel Scrubber का बिज़नेस करते है और लाखो रुपये कमाते है तो कोई भी person यदि अपना बिज़नेस शुरु करना चाहते है तो Steel Scrubber Making Business शुरु कर सकता है और अच्छी कमाई कर सकता है |
स्क्रबर का मार्केट स्कोप Market Scope of Steel Scrubber
स्टील स्क्रबर बनाने का बिज़नेस की बात करे तो इस बिज़नेस के मार्किट स्कोप बहुत ज्यादा है क्योकि इनकी डिमांड बहुत ज्यादा है Scrubber की डिमांड हर घर, होटल, रेस्टुरेंट, ढाबा में रोजाना बर्तन साफ करने के लिए होता है इसलिए इसका मार्केट में स्कोप बहुत अच्छा है |
Steel Scrubber के लिए जरूरी चीजे Steel Scrubbe making Business
Steel Scrubbe Making Business Requirements :- इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन चीज की जरुरत बिज़नेस के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस छोटे लेवल से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है |
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- जमीन (land)
- बिज़नेस प्लान (Business plan)
- बिल्डिंग (Building)
- मशीन (Machine)
- बिजली, पानी की सुविधा (Electricity, water facilities)
- कर्मचारी (Staff)
- कच्चा माल (Raw Material)
- वाहन (Vehicle)
अब निचे सभी के बारे में विस्तार से बतायेंगे की किस चीज कितनी जरुरत पड़ती है |
Ceramic टाइल बनाने का बिज़नेस कैसे करे
स्टील स्क्रबर बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट Steel Scrubber making Business
Investments For Steel Scrubber Making Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है (Steel Scrubber banane ka business ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है ( Steel Scrubber banane ka business )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment)करनी पड़ती है Steel Scrubber Manufacturing Business
और इसके अन्दर मशीन भी कई प्रकार की आती है और सभी के रेट भी अलग अलग है इनके ऊपर भी इन्वेस्टमेंट निर्भर करती है इनके बाद इस Business को अच्छे लेवल पर शुरु करने के लिए मशीन खरीदनी पड़ती बिल्डिंग बनानी पड़ती है जिसके अन्दर मशीन लगेगी और स्टॉक रखने के लिए सभी चीज के लिए बिल्डिंग फिर बिजली, पानी की सुविधा और कच्चा माल व् वाहन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट(Investment) करनी पड़ती है जैसे ;-
Total Investment = Rs. 5 To 8 Rs. Lakhs
Chai Sutta Bar Franchise Hindi
Steel Scrubber बनाने के बिज़नेस के लिए जमीन
Land For Steel Scrubber Manufacturing Business Hindi :- इसके अन्दर अच्छी जमीन की जरुरत नही पड़ती है क्योकि इसके अन्दर प्लांट बनाना पड़ता है उसके बाद गोडाउन बनाना पड़ता है और कुछ जमीन पार्किंग के लिए चाहिए
Total Space :- 1000 Square Feet To 3000 Square Feet
मेडिकल ऑक्सीजन सिलिंडर प्लांट कैसे लगाये
Steel Scrubber बिज़नेस शुरू करने के लिए पंजीकरण और लाइसेंस
- Register your business identity
- MSME registration
- GST registration
- ROC
- Get the PAN Card
- Registration of firm
- Shop Act License
- IEC Code
- Export License
- Fire and Safety
- ESI
- PF
- No Objection Certificate from pollution board
- Trade license from the local municipal authority
Steel Scrubber बनाने का रॉ मटेरियल Steel Scrubber Making Raw Material
Steel Scrubber बनाने के लिए आपको Raw Material के रूप में इन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी.
- Stainless Steel Wire (Cost 200-250 पर kg Approx)
- Printed Paper Sheet (Cost 5 रुपए पर शीट)
- Blister Cap (Plastic के बने Cups Rs.150 पर kg Approx)
व इसके अलावा आपको कुछ और Packaging Material की भी जरूरत पड़ेगी.
स्टील स्क्रबर बनाने की मशीन Steel Scrubber Making Machine
अगर आप Steel Scrubber Business को शुरू करते हैं तो इस Business को चलाने लिए आपको स्टील स्क्रबर बनाने के लिए दो प्रकार की मशीनों की जरूरत पड़ेगी Steel Scrubber बनाने के लिए Market में कई अलग-अलग तरह कि मशीनें उपलब्ध हैं जिनकी कीमत 2 लाख से शुरू होकर 4.5 लाख रुपए तक machine मिल जाती है | Steel Scrubber Business hindi
- Four Head Machines
- Five Head Machines
- Six Head Machines
Machine Buy :- Click Here
Steel Scrubber बनाने के business में लाभ
Steel Scrubber Business Profit :- इस Business में आप एक किलो स्टील पर 25 से 30 रुपए तक का लाभ कमा सकते हैं. स्टील स्क्रबर बनाने की फोर हेड मशीन के जरिए 8 घंटे काम करके आप एक दिन में 70 kg Raw Material को Process कर सकते हैं. इस हिसाब से अगर आप सही से इस Business को शुरू करते हैं तो आप दिन के 2500 से 3000 हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं.
स्टील स्क्रबर बनाने का बिजनेस करने के लिए मार्केटिंग
Marketing in Steel Scrubber Manufacturing Business :- इस बिज़नेस के लिए मार्केटिंग करनी बहुत जरुरी हैं क्योंकि , इसके बिना आपको बिज़नेस को चलाना आसान नही होगा | आपको अपने बिजनेस के विज्ञापन के लिए कार्ड छपवाने होंगे , आप इसका विज्ञापन टीवी पर भी दे सकते है | Steel Scrubber Business hindi
यदि आपको यह Steel Scrubber Manufacturing Business in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |