Last updated on January 11th, 2024 at 12:51 pm
सुपर गैस एलपीजी एजेंसी कैसे खोले || Super Gas LPG Agency Dealership Hindi 2024
Gas Agency Kaise Le :- SHV Energy Private Limited, LPG बिज़नेस में ग्लोबल लीडर, डच मल्टीनेशनल SHV Energy N.V. की 100% सहायक कंपनी है SHV भारत में ब्रांड नाम SUPERGAS के तहत संचालित होता है यह 20 से अधिक देशों में काम करती है और 4 महाद्वीपों में 3 करोड़ ग्राहकों को एलपीजी की आपूर्ति करती है। यह औद्योगिक, वाणिज्यिक, घरेलू और ऑटो एलपीजी आदि कस्टमर की डिमांड को पूरा करती है 6 आयात टर्मिनलों और 94 बॉटलिंग प्लांट्स के साथ अच्छे लेवल पर बिज़नेस करती है इस कंपनी ने CRISIL रेटिंग नंबर 1 को बरकरार रखा है |
क्योकि यह कंपनी अपने कस्टमर को अच्छी सर्विसेज प्रोवाइड करती है Super Gas ग्रामीण, पहाड़ी और दुर्गम क्षेत्रों के लिए 5 किलो के सिलिंडर और घरेलू उपयोग के लिए 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर और वाणिज्यिक और औद्योगिक उपयोग के लिए 19 किलोग्राम और 47.5 किलोग्राम सिलिंडर उलब्ध करवाती है और आज इंडिया के अन्दर कंपनी के पास बहुत सी agency है जंहा से कंपनी अपने कस्टमर तक एलपीजी गैस पंहुचाती है और जैसे जैसे कस्टमर बढ़ रहे है वैसे वैसे कंपनी नई नई एजेंसी ओपन कर रही तो कोई भी person यदि गैस एजेंसी खोलना चाहता है तो SuperGas Gas Agency Dealership le सकता है और अपनी agency शुरु कर सकता है |
मोंगिया स्टील TMT Bars डीलरशिप कैसे ले
ये भी देखे :- HP गैस एजेंसी कैसे खोले
Super Gas LPG Dealership Highlights
योजना का नाम | सुपर गैस डीलरशिप |
इनके द्वारा शुरू की गयी | SHV Energy Private Limited |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.supergas.com/ |
सुपर गैस एलपीजी एजेंसी (डीलरशिप) क्या है ? (What Is Super Gas Agency (Dealership) Hindi)
SuperGas Agency Dealership Hindi आज डीलरशिप एक ऐसी चीज है जिस से बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को दुनिया में फैला रखा है क्योकि बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है |
L’Oreal कॉस्टमेटिक की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
इसी तरह SuperGas अपनी Gas Agency ओपन करवाने के लिए डीलरशिप देती है तो कोई भी person यदि Super Gas Gas Agency खोलना चाहता है तो अप्लाई कर सकते है Super Gas LPG Agency Dealership Hindi
सुपर गैस एलपीजी एजेंसी के लिए जरुरी चीजे
SuperGas Agency Dealership Requirement :- यदि कोई भी SuperGas Agency की डीलरशिप लेता है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
- Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक ऑफिस बनाना पड़ता है
- Documentation required :- SuperGas Agency Dealership के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
- Worker requirement :- SuperGas Agency Dealership के लिए कम से कम 10 helper की जरुरत पड़ती है
- Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और SuperGas Agency Dealership के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |
Super Gas डिस्ट्रीब्यूटर के विभिन्न प्रकार Types of Super Gas Distributorship
SuperGas Agency Dealership Hindi :- यदि आप Supe गैस एजेंसी लेना चाहते है तो कंपनी कई प्रकार की डालरशिप देती है कंपनी एरिया के हिसाब से डिस्ट्रीब्यूटर बनाती है |
लैक्मे कॉस्मेटिक्स की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
- शहरी डिस्ट्रीब्यूटर – इस प्रकार की वितरक के तहत केवल शहरी क्षेत्र डिलीवरी करेगा उसकी लिमिट शहरी इलाके के अन्दर रहेगी |
- Urban डिस्ट्रीब्यूटर – इस प्रकार के वितरक का मतलब ग्रामीण + प्लस है। इस प्रकार की डीलरशिप मे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण करने के लिए जिम्मेदार होते है। लेकिन, इस मामले में दूरी की सीमा होती है डिलिवरी केवल उन गांव मे उपलब्ध कराया जाएगी जो कि शहरी क्षेत्र से 15 किमी की सीमा के भीतर हैं।
- ग्रामीण वितरक – इस प्रकार के एलपीजी गैस वितरक केवल ग्रामीण क्षेत्रों मे ही डिलिवरी करता है।
- दुर्गम क्षेत्रीय वितरक (डीकेवी) – डीकेवी डीलरशिप के तहत वितरक अत्यधिक ग्रामीण स्थानों, पहाड़ी क्षेत्रों, वन क्षेत्र, द्वीप समूह और अधिकतर कम आबादी वाले क्षेत्रों में डिलीवरी करते है |
Super Gas LPG Agency Dealership के लिए इन्वेस्टमेंट
Investment For SuperGas Agency Dealership Hindi :- इसके अन्दर Investment एक स्टोर के लिए करनी पड़ती है और उसके बाद एक Godown बनवाना पड़ता है उसके बाद कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इनके लिए अलग अलग Investment करनी पड़ती है इसके अन्दर Investment जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है यह shop है तो कम Investment करनी पड़ती है और यदि shop या जमीन खरीदते है तो ज्यादा Investment करनी पड़ती है |
- Security Fees :- Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs
- Shop & Storage/Godown Cost :- Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs
- Other Charges :- Rs. 2 Lakhs To Rs. 3 Lakhs
Total Investment :- Rs. 20 Lakhs To Rs. 25 Lakhs
सुपर गैस एलपीजी एजेंसी डीलरशिप के लिए जमीन
Land For SuperGas Agency Dealership Hindi इसके अन्दर जमीन एक office के लिए चाहिए और एक Godown के लिए चाहिए इन दोनों चीज के लिए जमीन की जरुरत पड़ती है और जमीन agency के ऊपर निर्भर करती है की इसके अन्दर आपको कितनी जमीन की जरुरत पड़ती है |
Qty of LPG (Kg) | Godown Size mtrs* | Plot Size mtrs* | Plot Size Sq. Mt* | Safety Distance Mtr |
1000 | 4.46X3.46 | 10.92X13.42 | 146 | 3 |
2000 | 6.46X4.46 | 12.92X14.42 | 186 | 3 |
3000 | 7.46X5.46 | 15.92X17.92 | 285 | 4 |
4000 | 7.70X7.17 | 18.20X22.17 | 403 | 5 |
Super Gas LPG Agency डीलरशिप के लिए जमीन से संबंधित दस्तावेज
Documents related to land for SuperGas Agency Dealership
- जमीन का Documents पूरा होना चाहिए जिसमे संपत्ति का Address और टाइटल लिखा हो।
- संपत्ति का नक्सा बना होना चाहिए।
- जमीन अगर कृषि भूमि है तो उसका कन्वर्शन आपको खुद करना है, आपको non-agricultural. परिवर्तन करना होगा।
- अगर आपका अपना जमीन नहीं है तो जमीन के मालिक से NOC यानी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना होगा।
- जमीन में पानी और बिजली कनेक्शन अगर है तो आपके लिए अच्छी बात है।
- अगर आपका जमीन green belt में है तो आप पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई नहीं केर सकते हैं।
- अगर अपने जमीन lease पर लिया है तो lease agreement का होना अनिवार्य है।
- Registered sales deed या lease deed होना अनिवार्य है।
- अगर जमीन आपके किसी परिवार के सदस्य के नाम पर है तो आप पेट्रोल पंप के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक NOC और affidavit बनवाना होगा।
DS Group डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
Super Gas LPG Agency Dealership के लिए आवश्यक दस्तावेज
- The application form -Expression of Interest (EOI)
- Land Documents including 7/12 extract and sale deed
- Circle Rate Circular
- Site Plan
- Photographs of the site
- Specific documents needed to establish financial and business capability
- DD for the application fee
सुपर गैस एलपीजी एजेंसी डीलरशिप के लिए कानूनी लाइसेंस और अनुमति दस्तावेज।
- CCOE है जो विस्फोटक विभाग की मंजूरी दस्तावेज है।
- एक जिला कलेक्टर NOC और पुलिस आयुक्त NOC.
- PWD की मंजूरी, बिजली बोर्ड, ग्राम पंचायत।
- अंतिम CCOE लाइसेंस
- राष्ट्रीय राजमार्ग स्वीकृति
- अगर वन भूमि तो वनविभाग से NOC.
- retail license जो optional
- वजन और माप मुद्रांकन।
Super Gas एजेंसी (डीलरशिप) के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
How to apply online for SuperGas Agency (Dealership) :- कोई भी Person यदि SuperGas Agency (Dealership) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो GoGas की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे
1. सबसे पहले SuperGas की ऑफिसियल website पर जाये |
2. Home Page पर Become a Partner का आप्शन मिलेगा उसके उपर क्लिक करे |
3. नये पेज पर Cylinder Franchisee का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा |
4. Form के अन्दर सभी डिटेल्स भरे उसके बाद फॉर्म सबमिट कर दे |
5. उसके बाद कंपनी कांटेक्ट कर लेगी |
पतंजलि पशु आहार डिस्ट्रीब्यूटरशिप
SuperGas Agency profit Margin Hindi
इसके अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे करे तो इसके अन्दर per Cylinder के ऊपर प्रॉफिट मार्जिन दिया है इसमें per Cylinder 30 से 40 रुपये प्रॉफिट मार्जिन लेकिन इसके ऊपर चार्ज भी लगता है तो इसके अन्दर सही प्रॉफिट मार्जिन पता करने के लिए कंपनी से कांटेक्ट करे |
SuperGas Agency Dealership Contact Number
“SUPERGAS House”, 4th Floor,
8-2-334, SDE Serene Chambers,
Road No.7, Banjara Hills,
Hyderabad – 500 034,Telangana.
Call:- 040-2354 0079/ 3060 4005/4006
E-mail id:- shv@supergas.com
- Domestic and Commercial LPG Supply, give a missed call to 95375 22174
- Industrial LPG Supply, call -91211 77930
- For Feedback or Queries, write to customersupport@supergas.com
Super Gas LPG Agency Dealership Expansion Location Hindi
स्लीप वेल डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
- North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,
यदि आपको यह Supergas agency Dealership 2024 Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला
तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.