सर्जिकल मास्क बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु Surgical Mask Making Business Hindi

Last updated on July 25th, 2024 at 05:02 pm

सर्जिकल मास्क बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु Surgical Mask Making Business Hindi

Surgical Mask Banane Ka Business :- आज कोरोनवायरस (COVID-19)  का प्रकोप पूरी दुनिया के अन्दर है और ये महामारी फेलती ही जा रही है लेकिन इसकी अभी कोई दवाई नही आई है लेकिन लोग इस से बचने के लिए मास्क लगाकर घूम रहे है क्योकि सावधानी में ही बचाव है इसलिए आज सर्जिकल मास्क की डिमांड बढ़ चुकी है और इनका बिज़नेस बहुत बड़े लेवल पर हो रहा है और लोग इस बिज़नेस के अन्दर लाखो रुपये कमा रहे है

और आज मार्किट के अन्दर एक से अच्छे एक मस्क मिल जायेंगे क्योकि जब तक कोरोनवायरस (COVID-19)  पूरी तरह से समाप्त नही हो जायेगा तब तक सर्जिकल मास्क का बिज़नेस बहुत ज्यादा चलेगा और ये एक ऐसा बिज़नेस जिसको थोड़े से रुपये के अन्दर शुरु किया जा सकता है और अच्छे पैसे कमाए जा सकते है इस आर्टिकल में हम आपको Surgical Mask Making Business Hindi के बारे में बतायेंगे की Surgical Mask Making Business कैसे शुरु कर सकते है Surgical Mask Making Business के अन्दर कितने रुपये कमा सकते है | how to start mask making business in india

 ये भी देखे :-   आइसक्रीम बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करें

Surgical Mask Making Business के मार्किट स्कोप

Surgical Mask business plan pdf Market Scope :- आज कोरोनवायरस (COVID-19) के कारण Surgical Mask की डिमांड बहुत ज्यादा है आज के समय में 10 में से 9 व्यक्ति सर्जिकल मास्क लगाकर घूम रहे हैं इसलिए Surgical Mask Making Business Hindi के मार्किट में स्कोप बहुत ज्यादा है और इस बिज़नेस को शुरु करके अच्छे पैसे कमा सकते है और एसोसिएशन ऑफ इंडियन मेडिकल डिवाइस इंडस्ट्री के अनुसार, लगभग 240 मिलियन डिस्पोजेबल मास्क घरेलू उपयोग के लिए हर साल निर्माताओं द्वारा बनाये जाते है |

सर्जिकल मास्क बनाने का Business के लिए जरूरी चीजे

Surgical Mask Making Business Requirements :- इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है  लेकिन चीज की जरुरत Business  के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस घर से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है | Surgical Mask Banane Ka Business Hindi

  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • जमीन (land)
  • बिज़नेस प्लान (Business plan)
  • बिल्डिंग (Building)
  • मशीन (Machine)
  • बिजली, पानी की सुविधा (Electricity, water facilities)
  • कर्मचारी (Staff)
  • कच्चा माल (Raw Material)
  • वाहन (Vehicle)

अब निचे सभी के बारे में विस्तार से बतायेंगे की किस चीज कितनी जरुरत पड़ती है | Surgical Mask Banane ka Business 

Surgical Mask बनाने का बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट

Investments For Surgical Mask Making Business :- इस Business  के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा Business घर से शुरु करते है (Surgical Mask banane ka business ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है (Surgical Mask banane ka business )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट  (Investment)करनी पड़ती है | Surgical Mask Making Business Hindi

और इसके अन्दर मशीन भी कई प्रकार की आती है और सभी के रेट भी अलग अलग है इनके ऊपर भी इन्वेस्टमेंट निर्भर करती है  फिर बिजली, पानी की सुविधा और कच्चा माल  सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट(Investment) करनी पड़ती है |

  • बिल्डिंग (Building) =  Around Rs.  2 Lakhs To Rs. 3 Lakhs (किराये पर भी ले सकते है )
  • मशीन (Machine) = Around Rs. 2 Lakhs  To Rs. 2.5  Lakhs
  • Raw Material की लागत = Around Rs. 1  To Rs. 1.5 Lakhs

Total Investment :- Around Rs. 5 Lakh To Rs.  6 Lakhs  (यदि जमीन खुद की है )

सर्जिकल मास्क बनाने का बिज़नेस के लिए जमीन

Land For Surgical Mask Making Business Hindi इसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत नही पड़ती है क्योकि इसके अन्दर न ज्यादा बड़ा प्लांट बनाना पड़ता है ( Surgical Mask Business Hindi ) आप शहर से बाहर की जगह को किराए पर लें. क्योंकि वो आपको थोड़ी सस्ती पड़ेगी. जगह लेते समय वहां पर ट्रासपोर्ट की सुविधा कैसी है ये जरूर देख लें. Surgical Mask banane ka business 

  • Plant :- 1000 Square Feet To 1200 Square Feet

Total Space :- 1000 Square Feet To 1200 Square Feet

Surgical Mask बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री

Raw Material Use In Surgical Mask Making Process :- मास्क बनाने के लिए ज्यादा सामान की जरुरत नही पड़ती है इसके लिए आपको उस प्रकार के फैब्रिक की भी आवश्यकता होगी जिससे एक ऐसे प्रकार का मास्क तैयार किया जा सके जो पूरी तरह से बैक्टीरिया और वायरस को रोकने में सहायक हो सके|

Surgical Mask बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीन

Surgical Mask Manufacturing Factory Machine :- Surgical Mask बनाने के लिए कई प्रकार की मशीनों की जरुरत नही पड़ती हैं  इसमें एक या दो से तीन मशीन की जरुरत पड़ती है और इसके लिए ऑटोमेटिक मशीन खरीदनी पड़ेगी, तब ही आप बाजार में मौजूद अन्य कंपनीयों को टक्कर दे पाएंगे. अगर आप यह मशीन खरीदते है, (Surgical Mask Business Plan in Hindi)तो इसकी न्यूनतम कीमत 3 लाख से शुरु होकर इसके परफॉर्मेंस के हिसाब से बढ़ती जाती है. मशीन को  ऑनलाइन और ऑनलाइन वेबसाइट दोनों तरीके से मंगवा सकते सकते है ऑनलाइन के लिए निचे लिंक दिए गया है और ऑफलाइन मार्किट से खरीदनी पड़ती है इसके अन्दर मशीन के अलग अलग रेट है जैसे ऑटोमेटिक मशीन के अलग रेट मैन्युअल के आलग रेट है |

Fully Automatic Tie Face Mask Machine

Price: Rs. 15 lakh (approx.)

Machine Details:

  • Capacity: 60 to 80 pcs per minute
  • Usage/Application: To Make Tie Face Mask
  • Model: KP-1001
  • Size: 3000 mm x 1500 mm x 1200 mm
  • Power Source: 5KW
  • Power Supply: Single Phase
  • Brand: KP Tech

Specifications:

  • Supply Power: AC 380 v or 220 v 50 Hz
  • Net Weight: 800 Kg
  • Designed Speed: 80 Pcs per minute
  • Optimum Speed: 60 Pcs per minute
  • Dimension: Mask Machine: 2000 X 600 X 1200 mm

Feeding Frame: 1600 X 550 X 1400 mm

Conveyor Belt: 1770 X 330 X 900 mm

सर्जिकल मास्क बनाने का बिज़नेस के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट Surgical Mask Making Business Hindi

Document For Surgical Mask Udyog कोई भी Business  शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business  से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे ;

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  

Business Document (PD) :-  Business Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • बिज़नेस का पंजीकरण
  • GST Registration
  • Trade License
  • MSME/SSI Registration
  • IEC code

सर्जिकल मास्क बनाने की विधि

Surgical Face Mask Manufacturing Process :- एक बार मशीन सेटअप करने के बाद आसानी से मास्क बनाये जा सकते है क्योकि एक बार फैब्रिक को मशीन में लगाने के बाद आटोमेटिक तरीके से काम होता है और अपने आप कटाई होती है और मास्क बनते है लेकिन मैन्युअल मशीन के अन्दर कटाई करनी पड़ती है सिलाई करनी पड़ती है |

Surgical Face Mask बनाने का बिज़नेस शुरु करने के लिए प्रोसेस Surgical Face Mask Ka Business Kaise Shuru Kare

यदि Surgical Face Mask बनाने के बिज़नेस घर से शुरु करते है तो इसके अन्दर ज्यादा प्रोसेस नही करनी पड़ती है इसमें कच्चे माल के साथ घर पर हाथो से Business  शुरु कर सकते है लेकिन यदि बड़े लेवल पर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर एक प्रोसेस के हिसाब से शुरु  करना पड़ता है जैसे इसके लिए बहुत सी गतिविधिया करनी पड़ती है जैसे area analysis, land selection, project plan, registration, financial Arrangement आदि तो सभी सभी काम एक प्रोसेस के अनुसार करने पड़ते है | Surgical Face Mask banane ka business

Area Analysis (क्षेत्र विश्लेषण) :- कोई भी बिज़नेस शुरु करना हो तो सबसे पहले एरिया का Analysis करना जरुरी है Area Analysis के अन्दर उस एरिया के अन्दर रिसर्च की जाती है जंहा Business करने की सोच रहे है वंहा सब कुछ पता करना पड़ता है जैसे वंहा पहले से कितने Plant है वह किस प्रकार का प्रोडक्ट बना रहे है उनके प्रोडक्ट का price कितना है क्या आप उस से कम price कर सकते है और कस्टमर की क्या डिमांड है सब कुछ पता करे |

Land Selection (जगह का चयन) :- Area Analysis (क्षेत्र विश्लेषण) करने के बाद लोकेशन सेक्लेक्ट करनी पड़ती है (Surgical Face Mask Making Business Hindi) और ध्यान रखे उस लोकेशन पर अच्छी रोड़ की सुविधा और पानी की सुविधा और बिजली सुविधा सभी चीजे होनी चाहिए और अच्छी खासी जमीन होनी चाहिए यदि आपके पास ऐसी लोकेशन पैर खुद की जमीन है (Surgical Face Mask Business Plan in Hindi) तो बिलकुल सही है लेकिन आपके पास ऐसी लोकेशन नही है तो ऐसी जमीन देखे जंहा जमीन सस्ती मिल जाये और सभी सुविधा उस जमीन पर मिल जाये Surgical Face Mask banane ka business

 Tooth Brush Ka Business Kaise Shuru Kare

Project Plan (बिज़नेस प्लान):- जब लोकेशन सेलेक्ट की जाये उसके बाद अपना Business  प्लान ready करे और इस प्लान के अन्दर वह सभी चीजे डाले जो Business  के अन्दर करनी होती है   जैसे कितनी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी कौन कौन सी मशीन लेके आनी पड़ेगी कौन कौन प्रोडक्ट बनायेंगे ऐसे सभी चीजे बिज़नेस प्लान के अन्दर ऐड होना चाहिए | Surgical Face Mask banane ka business 

Financial Arrangement (वित्तीय व्यवस्था) :- जब Business  प्लान ready हो जाये उसके बाद  Financial Arrangement करनी पड़ती है क्योकि इन्वेस्टमेंट के बिना कुछ नही किया जा सकता है |

License & Registration:-  जब इन्वेस्टमेंट हो जाये तो उसके बाद लाइसेंस के लिए अप्लाई करे क्योकि Surgical Face Mask Manufacturingकरके एक ब्रांड के नाम से बेचनी है तो इसके लिए लाइसेंस हिना चाहिए |

Machinery Purchasing:-  जब Business  के लिए लाइसेंस मिल जाये उसके बाद Business  के लिए मशीन खरीदे क्योकि मशीनरी के बिना कोई Business नही किया जा सकता है |

Electricity Fitting and Machinery Installation :-  मशीनरी लेने के बाद उनके लिए Electricity Fitting  करे और फिर मशीन लगाये |

Worker Hire :- सभी चीजे करने के बाद अपने Business  के हिसाब से वर्कर लेके आये

उसके बाद अपना Business  शुरु कर सकते है

सर्जिकल मास्क बनाने के बिज़नेस से लाभ

 Surgical Face Mask Manufacturing Business Profit  :- इस व्यवसाय में एक मास्क तैयार करने की कीमत मात्र 15 पैसे तक आती है जिसमें आप आराम से एक मास्क पर 5 रुपए तक प्राप्त करके आराम से 4.85 रुपये तक का लाभ कमा सकते हैं.

सर्जिकल मास्क बनाने का Business के लिए लोन

Loan for Surgical Face Mask  Making Business यदि Surgical Face Mask Making Business घर से शुरु करते है तो इसके लिए लोन की जरुरत नही है लेकिन यह Business  बड़े लेवल पर करते है तो इसके लिए लोन ले सकते है  भारत सरकार कि तरफ से लोगो को व्यापार करने के लिए “मुद्रा लोन” दिया जा रहा है जिसमे आप  Surgical Face Mask  का Business करने के लिए भी Mudra Loan के सकते है इसके लिए आपको इनके ऑफिस जाना पड़ेगा और अपने बिज़नेस की डिटेल देनी है आपको Surgical Face Mask  बनाने के business में किन चीजों कि जरुरत है उसके बारे में विवरण देना होगा और उन चीजों को खरीदने के लिए कितने पैसो कि जरुरत पड़ेगी यह भी लिखना होगा उसके बाद आपको अपना आवेदन सबमिट करना होगा  Surgical Face Mask Business ke liye Loan

यदि आपको यह  Surgical Face Mask Making Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

1 thought on “सर्जिकल मास्क बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु Surgical Mask Making Business Hindi”

  1. Hi thanks for sharing such an amazing article on Surgical Mask Making Business. During this pandemic time demand of surgical mask has increased so it van be better option. People who has still not vaccinated they need to use the surgical mask. In case of partially vaccinated or fully vaccinated individual can download & verify their Covid vaccine certificate from official portal. although after getting the both doses of Covid vaccine few people got infected again with new variants of Covid virus.
    So surgical mask will help people to protect their loving ones from the virus.
    thank you

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top