Last updated on April 17th, 2024 at 10:28 am
स्वराज ट्रैक्टर्स एजेंसी कैसे खोले Swaraj Tractors Dealership Kaise Le Hindi
Swaraj Tractors Dealership Agency Kaise Le Hindi Swaraj Tractors एक इंडियन Tractors कंपनी है जो इंडिया के अन्दर बहुत बड़े लेवल पर ट्रेक्टर का प्रोडक्शन करती है यह कंपनी सन 1974 के अन्दर शुरु की गयी थी वर्ष 2009 में, स्वराज कंपनी को M&M में विलय कर दिया गया। तब से, कंपनी अत्याधुनिक ट्रैक्टर और अन्य कृषि मशीनरी का निर्माण कर रही है। पूरे भारत में 800+ डीलरों के साथ, स्वराज ट्रैक्टर 4000 करोड़ का business करती है |
और आज इंडिया की कुछ बड़ी ट्रेक्टर कंपनी के गिनी जाती है आज इस कंपनी के ट्रेक्टर के ऊपर लोग बहुत ज्यादा भरोसा करते है और जब कोई ट्रेक्टर लेने जाते है तो एक बार Swaraj Tractors जरुर देखते है | ये कंपनी ट्रेक्टर के साथ बहुत से साधन बनती है जैसे ट्रैक्टर्स .JCB ,गाड़ी ,ट्रक .आदि और सभी साधन की बहुत अच्छी डिमांड रहती है आज इंडिया के अन्दर Swaraj Tractors के बहुत ज्यादा डीलर्स है जो कंपनी के Tractors को कस्टमर तक पंहुचाते है और कंपनी नई नई एजेंसी ओपन करवा रही है तो कोई भी person जो ट्रैक्टर्स की एजेंसी खोलना चाहता है तो Swaraj Tractors Dealership Hindi ले सकता है और अपना बिज़नेस शुरु कर सकता है |
Toyota डीलरशिप कैसे ले Toyota Dealership (Agency) Hindi
What Is Swaraj Tractors Dealership Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है इसी तरह Swaraj भी अपनी एजेंसी और सर्विस सेंटर ओपन करने के लिए Dealership दे रही है Swaraj Tractors Dealership Hindi
Swaraj Tractors अपनी एजेंसी ओपन करवाती है जंहा पर ट्रेक्टर और ट्रेक्टर के स्पेयर पार्ट सेल किये जाते है तो कोई भी Swaraj Tractors Dealership लेकर कंपनी की एजेंसी ओपन कर सकता है और अच्छे पैसे कम सकता है |
Investment For Swaraj Tractors Dealership यदि कोई भी Swaraj Tractors Dealership लेना चाहता है तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और लोकेशन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है तो बहुत से पैसे बच जायेंगे और यदि खुद की जमीन नही है और जमीन खरीद रहे है या किराये पर ले रहे है तो बहुत बड़ी Investment की जरुरत पड़ती है और लोकेशन की बात करे तो किसी मेट्रो सिटी के अन्दर एजेंसी ओपन करोगे तो ज्यादा Investment की जरुरत पड़ेगी और किसी छोटी सिटी के अन्दर एजेंसी ओपन करोगे तो कम Investment करनी पड़ेगी लेकिन यदि कंपनी का सर्विस सेण्टर ओपन कर रहे है तो इसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |
Cost and Investment
Working Capital
Total Charge :- Around Rs.1.5 Crore To 2 Crore
Land For Swaraj Tractors Dealership Hindi इसके अन्दर जमीन की बात करे तो अच्छी जमीन सही लोकेशन पर होनी चाहिए यदि ज्यादा जमीन है होगी तो स्पेयर part और सर्विस सेण्टर की डीलरशिप भी ले सकते है लेकिन यदि कार डीलरशिप की फ्रैंचाइज़ी लेते है तो उसके अन्दर सभी चीजो के लिए अलग अलग जगह मांगी जाती है जैसे सेल्स एरिया ,शोरूम ,कस्टमर के बैठने के लिए पार्किंग के लिए सभी के लिए कंपनी जगह देखती है उसके बाद ही लोकेशन को सेलेक्ट करती है Swaraj Tractors Dealership Hindi
Total Space = 10000 Square Feet. To 15000 Square Feet
Document Requirement of Swaraj Tractors
ranchise:- यदि आप Swaraj Tractors फ्रैंचाइज़ी लेते है तो कंपनी Personal Document और Property Document (PD) दोनों प्रकार के डॉक्यूमेंट चेक करती है |
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
एवेरेस्ट मसाले डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
Apply Online For Swaraj Tractors Dealership Franchise Hindi यदि Swaraj Tractors Dealership के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो निचे स्टेप तो स्टेप बताया गया है
1. सबसे पहले आप इनकी ऑफिसियल वेबसाइट https://www.swarajtractors.com/ के ऊपर जाये |
2. Home Page के ऊपर Contact का आप्शन मिलेगा |
3. Contact के ऊपर क्लिक करने पर एक फॉर्म ओपन होगा |
4. Form को पूरा भरने के बाद submit के ऊपर क्लिक करे फिर रजिस्ट्रेशन हो जायेगा और कुछ दिन के company की तरफ से कॉल आयेगी |
MDH मसाले डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
Profit Margin In Swaraj Tractors Dealership:- यदि Swaraj Tractors Dealership के अन्दर Return on investment की बात करे तो तो या सब agency location , city, sale strategies and promotion के ऊपर निर्भर करता है और कंपनी सभी कार पर कमीशन देती है उसके लिए कंपनी से कांटेक्ट करे और सभी जानकारी ले सकते है |
Staff Requirement For Swaraj Tractors Dealership :- एजेंसी के अन्दर सभी काम के लिए अलग अलग स्टाफ की जरुरत पड़ती पड़ती है जैसे ;- Manager, Sales Coordinator, sales consultant, technicians, supervisor, workshop manager, service advisor, salespersons, and store in charge are the manpower required to run and manage a dealership showroom. In addition, maintenance staff की भी जरुरत पड़ती है |
Head Office
कपिला पशु आहार डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले
यदि आपको यह Swaraj Tractors Dealership in India Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…
View Comments
chat bot for whatsapp
dilrship
dilrship