Last updated on July 25th, 2024 at 04:28 pm
टी शर्ट प्रिंटिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें T Shirt Printing Business Kaise Shuru Kare Plan in hindi
T Shirt Printing Business Plan in hindi :- टी शर्ट एक कपड़ो में एक जरुरी चीज है इसे जेंट्स और लेडीज सभी पहनते है और सभी अपनी पसंद की टी शर्ट पहनते है क्योकि आज टी शर्ट के ऊपर अपने हिसाब से प्रिंट करवा सकते है और अपने हिसाब से डिजाईन बनवा सकते है इसलिए आज टी शर्ट प्रिंटिंग का Business बहुत ज्यादा चल रहा है और इसके अलावा कुछ कंपनियों की अपने कंपनी के नाम से टी शर्ट कर्मचारियों को देती है जिस से उनकी मार्केटिंग हो सके |
इसलिए प्रिंटेड टी शर्ट की बहुत ज्यादा डिमांड है और डिमांड को देखते हुए बहुत से लोग टी शर्ट प्रिंटिंग का Business कर रहे यह एक low इन्वेस्टमेंट business है जिसके अन्दर थोड़े से पैसो में अच्छा business किया जा सकता है और अच्छे पैसे कमाए जा सकते है |
ये भी देखे :- एलईडी लाइट का बिज़नेस कैसे शुरू करें
टी शर्ट T Shirt Printing Business Market Scope :- यदि T Shirt Printing Business के मार्किट स्कोप के बारे में बात करे तो इस Business के अन्दर सफल होने के बहुत चांस है क्योकि आज छोटा से छोटा business हो या बड़ी से बड़ी कंपनी हो सभी मार्केटिंग के लिए अपने नाम से ड्रेस प्रिंट करवाती है इस लिए इस Business के अन्दर सफलता के अवसर है तो कोई भी person यदि T Shirt Printing Business Plan in hindi करना चाहता है तो बिलकुल सही Business है जिसके अन्दर अच्छे पैसे कमा सकते है |
टी शर्ट T Shirt Printing Business Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन चीज की जरुरत बिज़नेस के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस घर से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है |T Shirt Printing Business Hindi
यदि यह Business छोटे लेवल पर शुरु करते है तो जल्दी से इस Business को शुरु किया जा सकता है और इतनी बड़ी प्रोसेस की जरुरत नही पड़ती है
Investments For T Shirt Printing Business :- इस बिज़नेस को छोटे लेवल पर शुरु करते है तो इस बिज़नेस को 45000 रुपये से 70000 रुपये तक शुरु कर सके है लेकिन ये business बड़े लेवल पर शुरु करते है तो इसमें बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है क्योकि इस Business को अच्छे लेवल पर शुरु करने के लिए मशीन खरीदनी पड़ती बिल्डिंग बनानी पड़ती है जिसके अन्दर मशीन लगेगी और स्टॉक रखने के लिए सभी चीज के लिए बिल्डिंग फिर बिजली, पानी की सुविधा और कच्चा माल व् वाहन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट(Investment) करनी पड़ती है एक छोटे से असेम्बलिंग यूनिट की स्थापना करने के लिए 5 से 10 लाख रूपए की लागत आती है |
Total Investment :- Around Rs. 50,000 Lakh To Rs. 2 Lakhs (यदि जमीन खुद की है )
Land For T Shirt Printing Business Hindi इसके अन्दर बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि छोटा बिज़नेस एक बड़े कमरे से शुरु किया जा सकता है लेकिन बड़े लेवल के बिज़नेस के लिए अच्छी जमीन की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर प्लांट बनाना पड़ता है उसके बाद गोडाउन बनाना पड़ता है और कुछ जमीन पार्किंग के लिए चाहिए T Shirt banane ka business
Raw material for T Shirt Printing business :-T Shirt Printing के लिए ज्यादा सामग्री की जरुरत नही पड़ती है T Shirt Printing में लगने वाली कच्ची सामग्रियां उसकी मात्रा और उसके बाजार मूल्य के साथ निचे दिए गये है T Shirt Printing Business Hindi
Where to buy raw materials for T Shirt Printing :- T Shirt Printing के लिए raw materials किसी भी होलसेल मार्किट से खरीद अकते है लेकिन यदि इस सामान को ऑनलाइन खरीदना चाहते है तो हमने निचे लिंक दिए है वंहा से खरीद सकते है |
टी शर्ट Printing Business Hindi :- इस बिज़नेस के अन्दर ज्यादा मशीन की जरुरत पड़ती है इसमें 15*15 का प्रिंटिंग मशीन. इस मशीन से हर साइज़ की टी शर्ट और हर तरह के कपड़ों की टी शर्ट जैसे पोलीस्टर, पोलीकॉटन, नायलॉन, सिल्क आदि पर भी प्रिंट किया जा सकता है.ये मशीन लगभग 15000 से शुरु होती है इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते है |
Document ForT Shirt Printing Business कोई भी Business शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
Business Document (PD) :- Business Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
T – Shirt Printing Process :- टी शर्ट प्रिंटिंग करना बहुत आसान है एक बार सब कुछ सेटअप करना पड़ता है फिर अच्छा प्रोडक्शन कर सकता है |
1. सबसे पहले टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन को चालू करें.
2. इसके बाद मशीन Temperature Set करना होता है.
3. इसके बाद Sublimation प्रिंटिंग पेपर पर छपा हुआ, डिजाईन टी शर्ट पर रखें और उसे सब्लिमेशन टेप से चिपका दें.
4. इसके बाद इस टी शर्ट को मशीन में अन्दर Talcan sheet पर रख दें.
5. इसके बाद आप मशीन बंद करके 70 सेकंड की टाइमिंग सेट कर दें. 70 सेकंड के बाद डिजाईन टी शर्ट पर छप जाता है|
T – Shirt Printing Business Profit Hindi :- इस Business में 90 रूपए के टी शर्ट पर प्रिंट करने पर एक टी शर्ट पर कुल 110 रूपए की लागत आती है. जिस टी शर्ट को बाज़ार में 200 से 220 रूपए में बेचा जा सकता है.इस प्रकार एक टी शर्ट पर 80 से 100 रूपए बचाए जा सकते है |
T – Shirt Printing Business Marketing Plan :- आज कोई भी प्रोडक्ट सेल करना है तो उसकी मार्केटिंग जरुरी है क्योकि कस्टमर को प्रोडक्ट के बारे में पता नही होगा तो कस्टमर खरीदेगा कैसे इसलिए कोई भी business हो उसकी मार्केटिंग जरुरी है T – Shirt की मार्केटिंग के लिए गारमेंट मार्किट की shop और कंपनी से कांटेक्ट करे क्योकि बहुत सी कंपनी अपने नाम से T – Shirt बनवाती है तो ऐसे कंपनी को सैंपल दिखाए |
Q . क्या टी शर्ट प्रिंटिंग व्यवसाय लाभदायक है?
Ans. टी-शर्ट व्यवसाय एक लाभदायक व्यवसाय मॉडल है , विशेष रूप से आधुनिक प्रिंट ऑन डिमांड (पीओडी) सेवाओं की मदद से। टी-शर्ट व्यवसाय शुरू करते समय उद्यमियों को पांच तत्वों पर विचार करना चाहिए। उद्यमियों को एक विश्वसनीय पीओडी प्रदाता ढूंढना होगा और बाजार अनुसंधान के माध्यम से एक टी-शर्ट आला का चयन करना होगा।
Q . क्या आप टी शर्ट प्रिंटिंग से पैसे कमा सकते हैं?
Ans. अपनी कला, शब्द या किसी अन्य चीज़ पर मुद्रित टी-शर्ट बेचना आपकी रचनात्मकता का प्रयोग करने और पैसा कमाने का एक शानदार तरीका है। टी-शर्ट का व्यवसाय आपके द्वारा बेची गई प्रत्येक इकाई पर एक छोटा सा लाभ कमा सकता है , जो अतिरिक्त आय का एक बड़ा स्रोत बन सकता है।
Q . टीशर्ट बिजनेस शुरू करने के लिए मुझे कितने डिजाइन चाहिए?
Ans. टी-शर्ट व्यवसाय शुरू करने के लिए मुझे कितने डिज़ाइन की आवश्यकता होगी? जब आप अपना ऑनलाइन टी-शर्ट व्यवसाय खोलते हैं तो आपको कितने टी-शर्ट डिज़ाइन की आवश्यकता होती है, यह आपके लक्षित बाज़ार और शुरुआती बजट पर निर्भर करता है। एक अच्छे नियम के रूप में, जब आपका ऑनलाइन स्टोर खुले तो अपनी टी-शर्ट के पांच से 10 डिज़ाइन पेश करने की अपेक्षा करें।
Q . टी शर्ट छापने वाली मशीन का क्या नाम है?
Ans. फ्लैटबेड प्रिंटर काले, लाल, सफेद और किसी भी रंग के टी-शर्ट्स, और अन्य सामग्रियों, सिल्क स्क्रीन और प्रिंटिंग प्लेट के बिना रंग-मुद्रण पर मुद्रण करने में सक्षम है। यह एक बार में मुद्रण सफेद, ढाल रंग चित्र को पूरा कर सकता है।
Q . एक छोटा सा टी शर्ट व्यवसाय कितना कमाता है?
Ans. खैर, यह आपके लक्ष्यों और अपेक्षाओं पर निर्भर करता है। कुछ उद्योग विशेषज्ञों के अनुसार, ऑनलाइन टी-शर्ट व्यवसायों के लिए 30% से 40% लाभ मार्जिन बहुत अच्छा माना जाता है। नियमित रूप से अपने लाभ मार्जिन पर नज़र रखने से आपको मूल्य निर्धारण, लागत प्रबंधन और बिक्री रणनीतियों के बारे में सूचित निर्णय लेने में मदद मिलती है
Q . भारत की सबसे अच्छी टी शर्ट कंपनी कौन सी है?
Ans. टॉमी हिलफिगर 2022 में भारत में सबसे अच्छे शर्ट उत्पादों की चर्चा करते हुए इस कंपनी का उल्लेख नहीं किया जा सकता है। यदि आप बजट से ऊपर की गुणवत्ता चुनते हैं, तो टॉमी हिलफिगर कपड़े आपके लिए आदर्श विकल्प हैं।
यदि आपको यह T – Shirt Printing Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…