Last updated on November 13th, 2023 at 07:07 am
टाटा 1mg फ्रेंचाइजी कैसे ले How To Get Tata 1mg Franchise Hindi
Tata 1mg एक इंडियन फार्मेसी कंपनी है जो टाटा ग्रुप का एक पार्ट है यह कंपनी टाटा डिजिटल फार्मेसी का काम करती है जो ऑनलाइन दवाई सप्लाई करती है कंपनी ने ई-फार्मेसी 1MG के अन्दर अपनी हिस्सेदारी की है जिस से यह टाटा ग्रुप का पार्ट बन गयी है और फेमस कंपनी बन गयी है आज यह कंपनी इंडिया के कौने कौने में दवाई सप्लाई करती है टाटा 1mg भारत का सबसे बड़ा हेल्थकेयर स्टार्टअप है, जिसके भारत में 1000 से अधिक शहरों में 25 मिलियन से अधिक डिलीवरी ऑर्डर हैं
Tata 1MG देश के कोने-कोने में बहुत तेजी से अपने कारोबार का विस्तार कर रही है क्योकि हेल्थकेयर और फार्मेसी एक ऐसा सेक्टर है जो कभी भी निचे नही जाता है तभी यह कंपनी देश के कोने कोने तक बिज़नेस कर रही है और अपने बिज़नेस को बढ़ने के लिए कंपनी फ्रेंचाइजी दे रही है ऐसे में इसकी फ्रेंचाइजी लेकर बिजनेस शुरू करना एक बेहतरीन आइडिया साबित हो रहा है और हजारों लोग इस फ्रेंचाइजी से अच्छे पैसे कमा सकते है |
7हेवन किराना मार्ट फ्रेंचाइजी हिंदी
टाटा 1mg फ्रेंचाइजी क्या है
Tata 1mg Franchise Hindi :- Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है
इसे Franchise कहते है इसी तरहata 1mg Franchise भी अपने नेटवर्क को बढ़ाने और अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक पहुचाने के लिए अपनी नई नई ब्रांच ओपन कर रही है |
टाटा 1mg फ्रैंचाइज़ी के लिए निवेश
Investment In Tata 1mg Franchise इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट की बात करे तो investment फ्रैंचाइज़ी मॉडल और जमीन के ऊपर निर्भर करती है जैसे यदि खुद की जमीन है तो बहुत सारे पैसे बच जायेंगे और जमीन किराये पर ली जाये या जमीन खरीदी जयी तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है और दूसरी बाद फ्रैंचाइज़ी मॉडल की तो अलग अलग मॉडल के हिसाब से अलग अल इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है जैसे |
Total investment = Rs.10,000
नोट :- इसके अन्दर आपको इतने रुपये में ब्लड प्रेशर चेक करने की मशीन, शुगर चेक करने की मशीन और 500 विजिटिंग कार्ड मिलेंगे
Lassi Day Cafe Franchise Hindi
टाटा 1mg फ्रैंचाइज़ी के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
Documents Tata 1mg Franchise
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- Financial Document
- GST Number
- Retail Drugs License
- Wholesale Drugs License
1MG के साथ मेडिकल स्टोर खोलने के लिए क्या करना चाहिए? इसके लिए आपको इनमे से कोई कोर्स करना पड़ेगा।
- D. Pharma (Diploma in Pharmacy)
- B. Pharma (Bachelor of Pharmacy)
- M. Pharma (Master of Pharmacy)
- Pharma D. (Doctor of Pharmacy)
नानिज़ फास्ट फूड रेस्तरां फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
टाटा 1MG Franchise apply online
How do I register for 1mg?- अगर आप 1MG फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते है तो आप या तो इनको ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आवदेन कर सकते है या फिर toll-Free नंबर से कॉन्टैक्ट कर सकते है। how to apply tata 1mg franchise
You can contact : 0124-4166666 (Open 8 AM – 8 PM, Monday – Saturday. 8 AM – 5 PM Sunday)
Tata 1mg Franchise Expansion Location Hindi
Panasonic EV चार्जिंग स्टेशन कैसे खोले
- North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,
यदि आपको यह Tata 1mg Franchise Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |