Last updated on November 11th, 2023 at 03:14 pm
टाटा ग्रुप का सबसे बड़ा Merger ? जाने कौन कौन सी कंपनी होगा विलय | tata steel mega merger
Tata Group Metal Companies to Merge in Tata Steel :-Tata Group एक इंडियन multinational Group है कंपनी का Headquartered मुंबई में है ये ग्रुप 6 continents के 150 countries के अंदर बिज़नेस करता है और 2022 तक Tata Group का annual revenue US$128 बिलियन था। 2018 में, इसने देश के सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 4 प्रतिशत का योगदान दिया और भारत में कुल taxation का 2.24% भुगतान किया, जो किसी भी कॉर्पोरेट समूह द्वारा सबसे अधिक है |
टाटा ग्रुप के 29 publicly listed कंपनी है जैसे : मोटर्स, टाटा पावर, टाटा स्टील, वोल्टास, टाइटन कंपनी, तनिष्क, टाटा केमिकल्स, टाटा कम्युनिकेशंस, ट्रेंट, टाटा एलेक्सी, इंडियन होटल्स कंपनी, एयर इंडिया, ताजएयर, टाटा क्लिक, टाटा कैपिटल, क्रोमा और टाटा स्टारबक्स आदि |
Tata Steel Mega Merger: टाटा ग्रुप द्वारा एक ऐसा फैसला लिया गया है जिस से मार्किट के अन्दर बड़ी हलचल हो रही है टाटा ग्रुप ने अपनी सभी मेटल्स कंपनियों का टाटा स्टील (Tata Steel) में Merger करने का फैसला लिया है टाटा ग्रुप द टिनप्लेट कंपनी ऑफ लिमिटेड, टाटा मेटालिक्स लिमिटेड, TRF लिमिटेड, इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड, टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड और S&T माइनिंग कंपनी लिमिटेड को Tata Steel में Merge करेगी tata steel mega merger
टाटा ग्रुप इस फेसले से इन्वेस्टर को लगभग 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का फायदा हुआ क्योकि इस Mega Merger से टाटा स्टील के स्टॉक में 4 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला | Tata Metaliks merger record Date
टाटा ग्रुप का सबसे बड़ा Merger करने के बहुत कारण है लेकिन सबसे बड़ा कारण ये है की Tata Group अपने टाटा स्टील कंपनी की बड़ा करना चाहता है यानि एक एक बहुत बड़ा ब्रांड बनाना चाहता है Tata Group द्वारा एफिशिएंसी, सिनर्जी और टाटा स्टील ब्रांड को और मजबूत करने के लिए फैसला लिया
और इस Mega Merger में जितनी कंपनी शामिल है उनमे से पांच लिस्टेड हैं और 2 अनलिस्टेड कंपनियां हैं और इनमे से कई कंपनी माइनिंग और मेटल कंपनीज हैं इस सभी कंपनी को रॉयल्टी का भी भुगतान करना पड़ता है लेकिन इस Merger से कंसॉलिडेशन हो जाएगा इस से कंपनी के रॉयल्टी भुगतान में फायदा देखने को मिलेगा |
गियर बॉक्स बनाने का बिज़नेस कैसे करे ?
इस Mega Merger की मंजूरी के लिए सभी कंपनी के बोर्ड के पास रिपोर्ट भेजी गयी तो पांच लिस्टेड कंपनियों के लिए बोर्ड ने स्वैप रेश्यो को मंजूरी दी है इसमें शेयर का स्वैप रेश्यो इस प्रकार से रहेगा निवेशकों को टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स (TSLP) के 10 शेयर के बदले टाटा स्टील के 67 Share मिलेंगे.
इसी तरह, द टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड (TCIL) के 10 शेयर के बदले टाटा स्टील के 33 शेयर, टाटा मेटालिंक्स के 10 Share के बदले टाटा स्टील के 79 शेयर और TRF लिमिटेड के 10 शेयर के बदले टाटा स्टील के 17 Share मिलेंगे और बोर्ड ने इंडिपेडेंट वैल्युज की रिपोर्ट के आधार पर शेयर स्वैप रेश्यो को मंजूरी दी है |
Tata Group ने 7 मेटल कंपनियों के टाटा स्टील (Tata Steel) में Mega Merger की मंजूरी दी है इसमें सभी कंपनी के अन्दर टाटा स्टील की हिसेदारी अलग अलग रहेगी जैसे :टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स लिमिटेड में टाटा स्टील की 74.91% हिस्सेदारी है. ऐसे ही द टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड में 74.96 फीसदी, टाटा मेटालिक्स लिमिटेड में 60.03 फीसदी और द इंडियन स्टील एंड वायर प्रोडक्ट्स लिमिटेड में 95.01 फीसदी हिस्सेदारी है. tata steel mega merger
और टाटा स्टील माइनिंग लिमिटेड और एसएंडटी माइनिंग कंपनी लिमिटेड उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली subsidiaries. कंपनियां हैं और टाटा स्टील की subsidiaries कंपनी टीआरएफ लिमिटेड के अन्दर 34.11 हिस्सेदारी होगी |
यदि आपको यह Tata Group Mega Merger Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |Petrol Diesel rate today
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…