चाय स्टाल कैसे शुरु करे Tea Stall Business Ideas Hindi
चाय, जिसे हिंदी शब्द ‘चाय’ के नाम से भी जाना जाता है, भारत का सबसे पुराना और पारंपरिक पेय है। भारत दुनिया में चाय का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। दिन के किसी भी समय चाय का सेवन किया जा सकता है, भले ही बिस्तर पर चाय के रूप में सुबह हो या दोपहर के भोजन के बाद चाय पीते है इस लिए चाहिए की अच्छी डिमांड है और बहुत से लोग चाय का बिज़नेस करके अच्छे पैसे कमा रहे
क्योकि चाय का बिज़नेस कई प्रकार से किया जा सकता है जैसे चाय की खेती की जा सकती है चाय को अपने ब्रांड के नाम से पैकिंग करके बेच सकते है और चाय का स्टाल लगाकर छोटा बिज़नेस कर सकते है ऐसे बहुत से प्रकार से चाय का बिज़नेस किया जा सकता है और अच्छी कमाई की जा सकता है इस आर्टिकल में हम आपको Tea Stall Business Ideas के बारे में बतायेंगे |
ये भी देखे :- सेवई और नूडल्स बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें
चाय स्टाल एक ऐसा स्टाल होता है जंहा पर चाय बनाके पिलाई जाती है कोई भी वंहा बैठके चाय पी सकता है टी स्टॉल बिज़नेस यानि की चाय की दुकान का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो भारत में बहुत मुनाफा दिला सकता है। हमारे देश में चाय का महत्व काफी ज़्यादा है। हिंदुस्तान दुनिया की दूसरा सबसे बड़ा चाय का उत्पादक देश है और यंहा पर चाय पीते है इस लिए यंहा चाय स्टाल का बिज़नेस बहुत ज्यादा चलता है
और इस बिज़नेस की सबसे अच्छी बात टी स्टॉल बिज़नेस कोई भी खोल सकता है अगर उसे एक अच्छी और स्वादिस्ष्ट चाय बनानी आती है तो। टी स्टॉल बिजनेस खोलने के लिए कोई डिग्री या क्वालिफिकेशन की बिलकुल नहीं रहती। और अच्छे पैसे कमाए जा सकते है |
Requirements For Tea Stall Business Ideas Hindi :-
Investments For Tea Stall Business Shop Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस घर से शुरु करते है ( Tea Stall Business Shop Business hindi ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है (Tea Stall Business Shop Business hindi )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment)करनी पड़ती है |
गैस स्टोव | 1 | Rs 600- Rs 900 |
सिलिन्डर | 1 | Rs 500 (approx.) |
सौसपेन | 1 | Rs 150 (approx.) |
केतली | 1 | Rs 300 (approx.) |
स्टील के चम्मच | 15-20 | Rs 15 per spoon (approx.) |
स्टील का कंटेनर | 2-3 | Rs 200 (approx.) |
प्लास्टिक की ट्रे | 3-4 | Rs 150 per tray (approx.) |
टोंग स्टील | 1 | Rs 200 (approx.) |
स्ट्रेनर | 1 | Rs 200 (approx.) |
पेपर ग्लास | 100 | Rs 1 per cup |
कप ग्लास | 15-20 | Rs 50 per cup (approx.) |
कुल लागत | Rs 3000 |
Total Investment :- Around Rs. 50,000 (यदि खुद की दुकान है )
Land For Tea Stall Business Shop Business Hindi :- इसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत नही पड़ती है क्योकि इसके अन्दर न ज्यादा बड़ी दुकान बनानी पड़ती है Tea stall business plan in hindi
Shop :- 100 Square Feet
चाय का स्टॉल Business के लिए कोई भी लाइसेंस की ज़रुरत नहीं पड़ेगी, मगर अगर आप एक दुकान के द्वारा अपनी चाय बेचना चाहते हैं तो आपको एफ़एसएसएआई लाइसेंस की जरुरत पड़ेगी।
लाइसेंस के जरूरी दस्तावेज़:
दुकानदार के दस्तावेज़
आइडेंटी प्रूफ के लिए दस्तावेज़
Profit Margin In Tea Stall Business Shop Business :- इस बिज़नेस के अन्दर 50 % से 60% से ज्यादा प्रॉफिट मार्जिन मिलता है तो इस हिसाब से इस बिज़नेस के अन्दर अच्छे पैसे कमा सकते है लेकिन चाय की डिमांड मौसम पर निर्भर करती है जैसे ;सर्दी में चाय ज्यादा पिटे है और चाय को गर्मी के मौसम में लोग कम पीना पसंद करते हैं इसलिए गर्मी में आप दुसरे कॉम्प्लिमेंटरी प्रोडक्ट सेल करके अच्छे पैसे कमा सकते है |
चाय स्टाल के अन्दर बहुत सा सामान बेच सकते है क्यूंकि लोग चाय के साथ कुछ खाना पसंद करते हैंऔर ये सामान गर्मी सर्दी सभी मौसम में चलता ई ? business ideas in hindi,
चाय स्टाल एक ऐसी शॉप है जिसको बहुत सी जगह खोल सकते है क्योकि कोई भी ऑफिस हो स्कूल हो फैक्ट्री हो सभी जगह व्रोकर काम करते है और चाय की डिमांड रहती है इसलिए एक ऐसी जगह जहाँ लोगों की आबादी ज़्यादा हो और चाय की दुकानें कम वंहा शॉप खोल सकते है |जैसेः
दूध की एक कप चाय बनाने के लिए जो आम तौर पर सामान की ज़रुरत होती है वह है:
यदि आपको यह Tea Stall Business Shop Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब
कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…