Last updated on November 11th, 2023 at 06:11 pm
टेंट हाउस बिजनेस कैसे शुरू करें How To Start Tent House Business Hindi
Tent house business project report :- टेंट का नाम सुनते ही आँखों के सामने किसी शादी या कोई प्रोग्राम से सम्बंधित दृश्य आँखों के सामने आ जाते है | हम जिस समाज में रहते है वहाँ पर हम अपनी खुशियों और दुःख – दर्द को एक साथ साथ मिल जुलकर बांटते है तो इसके लिए हम टेंट लगवाते है जहाँ पर सभी एक दुसरे के साथ सुख दुःख में साथ खड़े हों सके | टेंट हाउस के महत्व को आप भली भांति जानते है की कोई भी शादी या फंक्शन हो इसकी आवश्यकता हमेशा बनी रहती है |
स्टील के बर्तन बनाने का बिजनेस
आप देखते है कोई भी प्रोग्राम हो उसमें टेंट लगा हुआ दिख जायेगा फिर चाहे वह प्रोग्राम कोई शादी , स्कूल – कॉलेज , पार्टी , रिटायरमेंट पार्टी , सत्संग , जन्मदिन , त्यौहार और पारिवारिक अनुष्ठान आदि सभी में टेंट की आवश्यकता होती है | बिना टेंट के कोई भी प्रोग्राम हो वह अधुरा सा लगने लगता है | इसकी मांग साल के 12 महीनो में किसी न किसी को , किसी न किसी कारणवश होती रहती है , और इसे शहरी एवं ग्रामीण दोनों जगहों से शुरू किया जा सकता है | इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपके पास शैक्षणिक योग्यताओं का होना भी कोई जरूरी नहीं है |
आप इस बिजनेस को शुरू करने से पहले अपने आस पास के टेंट हाउस वालों से बात करके इस से संबंधित समान और इसमें किये जाने वाले काम को आसानी से समझ और सीख सकते है | इस बिजनेस में आपके द्वारा लिया गया समान ही कई सालों तक चलता रहता ह आपको इसमें सिर्फ कपड़े से बने हुए पर्दों को धोने की आवश्यकता होती है | आपके द्वारा लिया गया समान कई वर्षों तक ठीक रहता है | इसमें सिर्फ आपको समय के साथ साथ नवीनतम तरीके अपनाने होंगे और आपको इसमें दूसरों से अलग और बेहतर करना होगा |
टेंट हाउस एक प्रकार से लोगों को अस्थायी रूप से वो समान उपलब्ध करता जिसके साथ लोग किसी ख़ास मौको पर प्रोग्राम सेलिब्रेट करते है और उन्हें उनकी जरुरत का समान जैसे की एक पंडाल जिसमे सभी लोग इकटठे हो सके और उन्हें वहाँ पर बेठने के लिए कुर्सी – मेज , खाना खाने के लिए ग्लास प्लेट कटोरी चम्मच आदि उपलब्ध कराते है और साथ ही कुछ Tent House वाले Catering Services जैसे वेटर इत्यादि भी पार्टी करने वाले व्यक्ति को किराये पर उपलब्ध कराते हैं | इन सब सुविधाओं के बदले में टेंट हाउस का Owner पार्टी करने वालों से पैसे लेता है और इसे हम टेंट हाउस बिजनेस कह सकते है |
हेलमेट बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें
Requirements for Tent House Business :- कोई भी बिजनेस हो फिर वह चाहे बड़े स्तर का हो या छोटे स्तर का उनको शुरू करने से पहले उनसे संबंधित बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है | छोटे या बड़े स्तर के बिजनेस के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए | इस सब में आप कितना इन्वेस्ट करेंगे और उसके बाद इस से आप कितना मुनाफा कमाएंगे | आपके लिए इन सब बातों को जानना बहुत जरूरी है क्योंकि ये सब जानकारी आपके लिए आपको बिजनेस शुरू करने में काफी फायदेमंद होगी :
Space for Tent House Business :- कोई भी बिजनेस हो या फिर कोई भी शॉप हो जो आप अपने बिजनेस के लिए करना चाहते है उसकी सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की आप बिजनेस को किस स्तर से शुरू करना चाहते है अगर आप अपना बिजनेस को छोटे स्तर से शुरू करते है तो आप कम निवेश के साथ काम शुरू कर सकते है और अगर आप बड़े स्तर से बिजनेस शुरू करते है तो आपको इसमें अधिक निवेश करने की आवश्यकता होगी | Tent House Business hindi
बिजनेस में जगह का निर्धारण और कम या ज्यादा जगह का होना एक बहुत ही अहम् हिस्सा होता है इसलिए आपको इसके बारे में बिजनेस करने से पहले पूर्व अनुमान लगा लेना चाहिए | आपको जगह का निर्धारण करते समय इस बात का ख़ास ध्यान रखना होगा की आप जो जगह बिजनेस के लिए चुनते है और तैयार करते है वहाँ पर इतनी जगह तो अवश्य हो जिसमे की आप सभी समान को आसानी से रखें और जब कभी कोई प्रोग्राम पर काम करने के लिए जा ना हो तो आप उस समान को बिना किसी परेशानी के गाडी में डाल कर ला सके और ले जा सके |
आपको इसमें बड़े बड़े सन्दूक और पेटियों की व्यवस्था कर ले तो ज्यादा बेहतर होगा क्योंकि टेंट के समान में जो कपड़ा होता है उसको साफ़ सुथरा रख सके जिस से की आपको उसे दोबारा इस्तेमाल करने में ज्यादा परेशानी ना हो |
खिलौने शॉप बिजनेस कैसे शुरू करे
Investment in Tent House Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business के स्तर पर निर्भर करती है | इसमें यदि आप बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है | इसके साथ साथ आपको इसमें इस्तेमाल होने वाले समान के लिए भी व्यय करना पड़ता है |
आपको इसके लिए एक बड़ी गाडी भी लेनी होगी जिससे की आप टेंट के समान को प्रोग्राम वाली जगह पर लेके जा सके आप चाहे तो इसके लिए गाडी किराये पर भी ले सकते है लेकिन इस बात का निर्धारण आपको करना होगा की आप क्या करते है | आप किस गुणवत्ता का समान लेके आते है और किस प्रकार से उसका रख रखाव करते है क्योकि कोई भी मशीन हो ,
समान हो या प्रोडक्ट हो उसकी गुणवत्ता तब तक बेहतर रहेगी जब तक उसका रख रखाव बेतर तरीके से किया जायेगा | साधारण शब्दों में कहा जाए तो आप अपने बिजनेस के लिए खरीदने वाले समान , उसके लिए ट्रांसपोर्ट चार्ज , वर्कर को दिए जाने वाए वेतन , गोडाउन आदि के लिए किये जाने वाले खर्च को इन्वेस्टमेंट कह सकते है |
लागत ( Investment ) :- 15 से 20 लाख रूपये
Worker for Tent House Business :- बिजनेस में कर्मचारियों की आवश्यकता बिजनेस के स्तर को देख कर निर्धारित कि जाती है क्योंकि आप इस बात के बारे में पूरी तरह सोच ले की आप बिजनेस को कितना बड़ा या छोटा रखना चाहते है | अगर आप बड़ा बिजनेस करते है तो उसमे आपको ज्यादा लोगों की आवश्यकता होगी जिनमे की सब के काम अलग अलग होंगे | आप को इसके लिए , अगर आप छोटे स्तर से शुरू करते है तो आपको कम ही लोगों की आवश्यकता होगी जैसे की 10 से 12 वर्कर और दूसरी तरफ अगर आप इसे एक बड़े स्तर पर बिजनेस करते है तो आपको इसके लिए 25 से 30 लोगों की आवश्यकता होगी |
Marketing for Tent House Business :- इस बिजनेस की मार्केटिंग के लिए आप अपनी शॉप के बाहर बैनर लगवा सकते है शॉप के नाम से कार्ड बनवा सकते है | मार्केटिंग का एक तरीका ये भी अपना सकते है की आप जिस जगह भी फंक्शन में टेंट का काम कर रहें होते है वहाँ पर अपने शॉप के नाम से बने हुए बैनर वहाँ पर लगा दे | इस बात का ध्यान अवश्य रखें की आपके काम में कभी भी कोई कमी नहीं आनी चाहिए |
अगर आप Social Media का इस्तेमाल करते है तब आपके पास और भी ज्यादा मार्केटिंग करने के तरीके उपलब्ध है | आप अपने बिजनेस और किये गये काम से संबंधित फोटोज को अपलोड कर सकते है जिस से आपके किये गये काम और बिजनेस को ज्यादा से ज्यादा लोग जान पाएंगे |
Profit in Tent House Business :- इस बिजनेस में अगर प्रॉफिट की बात की जाए तो आप इसमें बिना कोई नुकसान उठाये अच्छा पैसा कमा सकते है , इसमें अगर कोई जोखिम या नुकसान की बात की जाए तो वह केवल इतना है की कई बार मौसम की वजह से समान भीग जाता है या फिर लाइट्स का नुकसान हो जाता है | अगर इन सब से उपर उठकर देखा जाए तो इसमें आप अच्छा ख़ासा मुनाफा सकते है | आज के समय में अगर कोई भी शादी , फंक्शन , रिसेप्शन , जन्मदिन या फिर कोई पार्टी कुछ भी Occasion हो सब लोग अपने अपने बजट के हिसाब से अपने घर पर टेंट लगवाते है , जिसके लिए वे अपने आस पास के टेंट हाउस से बात करते है |
इस बिजनेस में फायदा इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप का टेंट कितने लोगों तक पहुँच रहा है यदि आपके आसपास आपका कोई प्रतिद्वंद्वी नही है , तो यह आपके बिजनेस के लिए फायदेमंद बात साबित होगी | जिस से आपका टेंट हाउस बिजनेस के बढ़ने की संभावना भी बढ़ जाएगी | इस बिजनेस में आपके लिए प्रॉफिट निर्धारित नहीं हो सकता क्योंकि यह शादियों के सीजन में ज्यादा तेजी पर होगा और बाकी के समय में कम काम आने की सम्भावना रहेगी | लेकिन एक बात आपको स्पष्ट कर दें की इस से आप अच्छा मुनाफा कमा पाएंगे
यदि आपको यह Tent House Business की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये |
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…