टोमेटो सॉस बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करे Tomato Sauce or Ketchup Business Hindi

Last updated on July 25th, 2024 at 04:42 pm

टोमेटो सॉस बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करे Tomato Sauce or Ketchup Business Hindi

Tomato Sauce or Ketchup Business Hindi :- टोमेटो सॉस एक ऐसी चीज है जो बहुत सी खाने की चीज के साथ खाया जाता है जैसे पास्ता सॉस और पिज्जा टॉपिंग, आदि और आज लोगो को चटपटी चीज खाने का शोंक है इसलिए टोमेटो सॉस की डिमांड बहुत ज्यादा रहती है और टोमेटो सॉस का इस्तेमाल घर ,रेस्तरां ,कैफ़े ऐसी बहुत सी जगह किया जाता है और इसकी डिमांड को देखते आज बहुत सी कंपनी Tomato Sauce or Ketchup का प्रोडक्शन करती है और करोड़ो रुपये का बिज़नेस कर रही है

टोमेटो सॉस एक लाभदायक बिज़नेस है लेकिन यह बिज़नेस छोटे लेवल पर भी शुरु किया जा सकता है क्योकि इंडिया के अन्दर सबसे ज्यादा टमाटर की खेती की जाती है और यंहा आसानी से सस्ते टमाटर मिल जाते है और थोड़े से रुपये में एक अच्छा बिज़नेस शुरु किया जा सकता है इस आर्टिकल में Tomato Sauce or Ketchup Business Hindi के बारे में विस्तार से बतायेंगे |

ये भी देखे :- आइसक्रीम कोन बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें 

Tomato Sauce or Ketchup Business के मार्किट अवसर

Tomato Sauce or Ketchup Making Business Market Scope :- सालाना 20% से अधिक की वृद्धि के साथ, भारत में टमाटर सॉस की मांग बहुत अधिक हो रही है, जो आने वाले समय में और बढ़ने की उम्मीद है  इसलिए टोमेटो सॉस बनाने का बिज़नेस के अच्छे स्कोप है और आने वाले समय में इसकी डिमांड ज्यादा होने वाली है इसलिए कोई भी person छोटे से लेवल से यह बिज़नेस शुरु कर सकता है और अच्छे पैसे कमा सकते है |

Tomato Sauce का बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे

Tomato Sauce or Ketchup Making Business Requirements :- इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है  लेकिन चीज की जरुरत बिज़नेस के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस घर से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है | Tomato Sauce or Ketchup Making Business Hindi

  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • जमीन (land)
  • बिज़नेस प्लान (Business plan)
  • बिल्डिंग (Building)
  • मशीन (Machine)
  • बिजली, पानी की सुविधा (Electricity, water facilities)
  • कर्मचारी (Staff)
  • कच्चा माल (Raw Material)
  • वाहन (Vehicle)

अब निचे सभी के बारे में विस्तार से बतायेंगे की किस चीज कितनी जरुरत पड़ती है |

उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन योजना

Tomato Sauce बनाने का बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट

Investments For Tomato Sauce or Ketchup Making Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस घर से शुरु करते है (Tomato Sauce or Ketchup banane ka business ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है (Tomato Sauce or Ketchup banane ka business )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट  (Investment)करनी पड़ती है |

और इसके अन्दर मशीन भी कई प्रकार की आती है और सभी के रेट भी अलग अलग है इनके ऊपर भी इन्वेस्टमेंट निर्भर करती है  इनके बाद इस Business को अच्छे लेवल पर शुरु करने के लिए मशीन खरीदनी पड़ती बिल्डिंग बनानी पड़ती है जिसके अन्दर मशीन लगेगी और स्टॉक रखने के लिए सभी चीज के लिए बिल्डिंग फिर बिजली, पानी की सुविधा और कच्चा माल व् वाहन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट(Investment) करनी पड़ती है

  • जमीन (land) =  Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो यह पैसे नही लगेंगे ) 
  • बिल्डिंग (Building) =  Around Rs.  3 Lakhs To Rs. 5 Lakhs (किराये पर भी ले सकते है )
  • मशीन (Machine) = Around Rs. 2 Lakhs  To Rs. 3 Lakhs
  • Raw Material की लागत = Around Rs. 50,000  To Rs. 1 Lakhs

Total Investment :- Around Rs. 5 Lakh To Rs. 10  Lakhs  (यदि जमीन खुद की है )

राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना 2021 

Tomato Sauce बनाने का बिज़नेस के लिए जमीन

Land For Tomato Sauce or Ketchup Making Business Hindi इसके अन्दर ज्यादा जमीन की जरुरत नही पड़ती है क्योकि इसके अन्दर न ज्यादा बड़ा प्लांट बनाना पड़ता है (Tomato Sauce or Ketchup Making Business Hindi ) उसके बाद नही ही इतना बड़ा गोडाउन बनाना पड़ता है Tomato Sauce or Ketchup banane ka business 

  • Plant :- 1000 Square Feet To 1200 Square Feet
  • Godown :-  500 Square Feet To 1000 Square Feet

Total Space :- 2000 Square Feet To 2200 Square Feet

 Tomato Sauce or Ketchup Banane Ka Saman

Raw material for Tomato Sauce or Ketchup business :- Tomato Sauce or Ketchup Making के बिज़नस के अन्दर बहुत सी सामग्री की जरुरत नही पड़ती है Tomato Sauce or Ketchup को बनाने में लगने वाली कच्ची सामग्रियां उसकी मात्रा और उसके बाजार मूल्य के साथ निचे दिए गये है Tomato Sauce or Ketchup Making Business Hindi

  • Tomatoes
  • Sugar
  • Common Salt
  • Spices, garlic, ginger, etc.
  • Color
  • Sodium benzoate
  • Glass bottle
  • Crown caps
  • Plastic caps
  • Label straps
  • Corrugated box
  • Breakage of bottles, caps, etc.
  • Cleaning powder
  • Manufacturing process

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

टोमेटो सॉस बिज़नेस के लिए कच्ची सामग्रियों को लेने का स्थान

Where to buy raw materials for Tomato Sauce or Ketchup :– Ice cream Cone के लिए सामान किसी भी होलसेल मार्किट से खरीद अकते है लेकिन यदि इस सामान को ऑनलाइन खरीदना चाहते है तो हमने निचे लिंक दिए है वंहा से खरीद सकते है |

  • https://www.indiamart.com/

टोमेटो सॉस के व्यापार के लिए मशीनरी

Tomato Sauce Making Machine and it Price :- 

  • Steam boiler
  • Washing machine (Rotary rod Washer equipped with spray arrangement, collection tank, etc.)
  • Stainless Steel tilting type steam jacketted kettle of cap
  • Stainless Steel tilting type steam jacketted Vacuum kettle of cap.
  • Pulper cap
  • Exhaust and processing tank
  • Pasteurizer tank (500 lit. cap.)
  • Bottle washing machine with two heads complete with 1/4 HP motor
  • Vacuum filling machine (cap. 10 to 15 bottles/minute)
  • Water storage tank cap. 500 lit. (HDPE)
  • equipment such as buckets, cutting and peeling knives, etc.
  • Weighing balance 500 gm to 5 kg capacity
  • Crown cork machine
  • Weighing Scales platform type
  • Working Tables Al Top
  • Laboratory Equipment 1 set (brix meter, etc.)
  • Pollution Control Equipment

मशीन को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीदा जा सकता है ऑनलाइन निचे दिए गये लिंक से खरीद सकते है |

https://www.indiamart.com/

Tomato Sauce का बिज़नेस के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

Document For Tomato Sauce Making  Business कोई भी Business  शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business  से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे ;

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  

Business Document (PD)

  • MSME industry Aadhaar Registration
  • Business Registeration
  • Business pan card
  • GST Number
  • BIS Registration
  • Trademark
  • FASSI

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना 2021 

 Tomato Sauce बनाने का बिज़नेस शुरु करने के लिए प्रोसेस

यदि Tomato Sauce Making Business शुरु करना चाहते है तो इसके लिए बहुत सी गतिविधिया करनी पड़ती है जैसे area analysis, land selection, project plan, registration, financial Arrangement आदि तो सभी सभी काम एक प्रोसेस के अनुसार करने पड़ते है |

Area Analysis (क्षेत्र विश्लेषण) :- कोई भी बिज़नेस शुरु करना हो तो सबसे पहले एरिया का Analysis करना जरुरी है Area Analysis के अन्दर उस एरिया के अन्दर रिसर्च की जाती है जंहा बिज़नेस करने की सोच रहे है वंहा सब कुछ पता करना पड़ता है जैसे वंहा पहले से कितने Plant है वह किस प्रकार का प्रोडक्ट बना रहे है उनके प्रोडक्ट का price कितना है क्या आप उस से कम price कर सकते है और कस्टमर की क्या डिमांड है सब कुछ पता करे |

Land Selection (जगह का चयन) :- Area Analysis (क्षेत्र विश्लेषण) करने के बाद लोकेशन सेक्लेक्ट करनी पड़ती है और ध्यान रखे उस लोकेशन पर अच्छी रोड़ की सुविधा और पानी की सुविधा और बिजली सुविधा सभी चीजे होनी चाहिए और अच्छी खासी जमीन होनी चाहिए यदि आपके पास ऐसी लोकेशन पैर खुद की जमीन है तो बिलकुल सही है लेकिन आपके पास ऐसी लोकेशन नही है तो ऐसी जमीन देखे जंहा जमीन सस्ती मिल जाये और सभी सुविधा उस जमीन पर मिल जाये Tomato Sauce banane ka business 

छत्तीसगढ़ पौनी पसारी योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन

Tomato Sauce Making Business

Project Plan (बिज़नेस प्लान):- जब लोकेशन सेलेक्ट की जाये उसके बाद अपना बिज़नेस प्लान ready करे और इस प्लान के अन्दर वह सभी चीजे डाले जो बिज़नेस के अन्दर करनी होती है (Tomato Sauce banane ka business ) जैसे कितनी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी कौन कौन सी मशीन लेके आनी पड़ेगी कौन कौन प्रोडक्ट बनायेंगे ऐसे सभी चीजे बिज़नेस प्लान के अन्दर ऐड होना चाहिए |

Financial Arrangement (वित्तीय व्यवस्था) :- जब बिज़नेस प्लान ready हो जाये उसके बाद  Financial Arrangement करनी पड़ती है क्योकि इन्वेस्टमेंट के बिना कुछ नही किया जा सकता है |

License & Registration:-  जब इन्वेस्टमेंट हो जाये तो उसके बाद लाइसेंस के लिए अप्लाई करे क्योकि Tomato Sauce के लिए रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस बहुत जरुरी है इसके बिना बिज़नेस नही कर सकते है |

Machinery Purchasing:-  जब बिज़नेस के लिए लाइसेंस मिल जाये उसके बाद बिज़नेस के लिए मशीन खरीदे क्योकि मशीनरी के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है |

Electricity Fitting and Machinery Installation :- मशीनरी लेने के बाद उनके लिए Electricity Fitting  करे और फिर मशीन लगाये |

Worker Hire :- सभी चीजे करने के बाद अपने बिज़नेस के हिसाब से वर्कर लेके आये उसके बाद अपना बिज़नेस शुरु कर सकते है |

टोमेटो सॉस बिज़नेस से लाभ

 Profit In Tomato Sauce Making Business :-    इसके अन्दर प्रॉफिट की बात करे तो जितना ज्यादा प्रोडक्शन और सेल होगी उतना ज्यादा प्रॉफिट होगा यदि एक मशीन नार्मल तरीके से काम करती है तो एक वर्ष में कुल लागत  लगभग 25  लाख रुपए की होती है.  इस व्यापार की वार्षिक बिक्री 29 लाख रुपए की हो तो. इस तरह इस बिज़नेस में कुल लाभ सालाना तौर पर लगभग 4.5 लाख का होता है. इसका अर्थ यह है की इस बिज़नेस से पूरे महीने 40 हज़ार से 45 हज़ार रुपए तक का फायदा उठाया जा सकता है|

Tomato Sauce बनाने का Business के लिए लोन     Tomato Sauce ke liye Loan

Loan for  Spices Making Business यदि  Spices  Making Business घर से शुरु करते है तो इसके लिए लोन की जरुरत नही है लेकिन यह Business  बड़े लेवल पर करते है तो इसके लिए लोन ले सकते है  भारत सरकार कि तरफ से लोगो को व्यापार करने के लिए “मुद्रा लोन” दिया जा रहा है जिसमे आप Tomato Sauce  का Business करने के लिए भी Mudra Loan के सकते है इसके लिए आपको इनके ऑफिस जाना पड़ेगा और अपने बिज़नेस की डिटेल देनी है आपको  Spices बनाने के business में किन चीजों कि जरुरत है उसके बारे में विवरण देना होगा और उन चीजों को खरीदने के लिए कितने पैसो कि जरुरत पड़ेगी यह भी लिखना होगा उसके बाद आपको अपना आवेदन सबमिट करना होगा Tomato Sauce Making Business Hindi

एमपी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन

टोमेटो सॉस बिज़नेस के लिए सरकारी लोन के लिए कैसे आवेदन दें:

how to apply for government loan for Tomato Sauce Making Business Hindi

  • भारतीय सरकार के द्वारा यह धन ऋण प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से ही मिल पाता है. इस लोन की प्राप्ति के लिए आप किसी भी सरकार के अंतर्गत आने वाली बैंक में आवेदन जमा कर सकते है.
  • इस लोन को प्राप्त करने के लिए आवेदक को आवेदन फॉर्म में आवेदक का नाम, पता, व्यापार का पता, शिक्षा, तात्कालिक आय, ऋण राशि आदि भरने पड़ते हैं. आवेदक के पास डॉक्यूमेंट के तौर पर आधार कार्डपैन कार्डआवासीय प्रमाण पत्रबैंकिंग डिटेल आदि जरुरत पड़ती है.

Tomato Sauce को कंहा बेचे ( Tomato Sauce Beche)

Tomato Sauce Business Marketing :– आज कोई भी प्रोडक्ट सेल करना है तो उसकी मार्केटिंग जरुरी है क्योकि कस्टमर को प्रोडक्ट के बारे में पता नही होगा तो कस्टमर खरीदेगा कैसे इसलिए कोई भी business हो उसकी मार्केटिंग जरुरी है और और मसाले बेचने होटल, भोजनालय, किराना दुकान  बड़े किराना स्टोर्स से बात करना ज़रूरी होता है.क्योंकि इन्ही दुकानों से छोटी छोटी दुकान वाले मसाले खरीदते हैं इसलिए बड़े किराना स्टोर्स से कांटेक्ट करे |

आईबीपी गैस एजेंसी डीलरशिप कैसे ले 

यदि आपको यह Tomato Sauce Making Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top