Last updated on December 4th, 2023 at 05:28 pm
Too yumm डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Too Yumm Distributorship Hindi
Too yumm एक स्नैक कंपनी का ब्रांड है यह RPSG का एक ब्रांड है यह कंपनी फूड और स्नैकिंग सेगमेंट अच्छे लेवल पर काम कर रही है सिर्फ एक साल के भीतर, ‘टू यम!’ ने 200 करोड़ रुपये की वार्षिक बिक्री दर हासिल की और आज कंपनी इंडिया के अन्दर अच्छे लेवल पर बिज़नेस करती है 5 साल के भीतर। 23,000 करोड़ रुपये के वार्षिक राजस्व और 41,000 करोड़ रुपये के करीब संपत्ति के साथ आरपी-संजीव गोयनका समूह खुद नई ऊंचाइयों को छू रहा है;
और कंपनी के प्रोडक्ट आज इंडिया के कोने कोने में मिल रहे है क्योकि कंपनी के पास डिस्ट्रीब्यूटर के बहुत बड़ा नेटवर्क है जो कंपनी के प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाते है तो कोई भी person यदि अपना एक स्नैकिंग सेगमेंट business करना चाहता है तो Too Yumm Distributorship ले सकता है और अपना एक अच्छा सा बिज़नेस शुरु कर सकता है
Parle डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें
Too yumm डिस्ट्रीब्यूटरशिप क्या है
Too yumm Distributorship Hindi :- Dealership या Distributorship के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है या अपने डीलर बनाती हैऔर अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है
इसे Dealership या Distributorship कहते है इसी तरह Too yumm या RPSG भी अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक पंहुचाने के लिए अपनी Distributorship देती है तो कोई भी यदि Snacks का बिज़नेस करना चाहता है तो Too yumm या RPSG की Distributorship लेकर कर सकते है |
Big Mart Supermarket फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Too yumm डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए निवेश
Too yumm Distributorship Cost :- यदि Too yumm Agency के लिए investment की बात करे तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट बिज़नेस और जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि जितना बड़ा बिज़नेस उतनी ज्यादा इन्वेस्टमेंट और जितना छोटा बिज़नेस उतनी कम इन्वेस्टमेंट और बात जमीन की करे तो इसके अन्दर खुद की जमीन है
तो बहुत सारे पैसे बच जायेंगे और खुद की जमीन नही है और जमीन किराये पर ले रहे है या जमीन खरीद रहे है तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है उसके बाद Too yumm Distributorship feeदेनी पड़ती है Storage Godown बनाना पड़ता है इसके बाद Vehicle खरीदने पड़ते है|
- Distributorship Fees:- Rs. 1.5 Lakhs To Rs. 2 Lakhs
- Storage/Godown Cost :- (किराये पर भी ले सकते है )
- Vehicle Cost :- Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs
- Other Charges:- Rs. 1 Lakhs To Rs. 2 Lakhs
Total Investment :- Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs
Too yumm डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जमीन
Land For Too yumm Distributorship Hindi यदि Too yumm Distributorship के लिए जमीन की बात करे तो आपको बता दे इसके अन्दर जमीन business के ऊपर निर्भर करती है यदि अच्छे स्टॉक के साथ बड़ा बिज़नेस करते है तो ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है और थोड़े स्टॉक के साथ छोटा बिज़नेस करते है तो थोड़ी जमीन की जरुरत पड़ती है इसके अन्दर कंपनी Storage/Godown और office के लिए जमीन की डिमांड करती है लेकिन जमीन की लोकेशन अच्छी होनी चाहिए तभी Too yumm Distributorship मिल सकती है |
- Space :- 200 Square Feet To 500 Square Feet
Too yumm Distributorship के लिए जरुरी Document Hindi
Document Requirement for Too yumm Dealership :-
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
ITC Limited प्रोडक्ट Distributorship कैसे ले
Too yumm Distributorship के लिए आवेदन कैसे करे
How To Online Apply For Too yumm Dealership यदि आप Dealership के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो इसके लिए आप ऑफलाइन अप्लाई कर सकते है यदि ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो इनके टोल फ्री नंबर पर कॉल करके रजिस्ट्रेशन करवा सकते है |
Too yumm Distributorship Profit Margin
Profit Margin In Too yumm Distributorship Hindi इसके अन्दर डीलर का प्रॉफिट मार्जिन प्रोडक्ट के हिसाब से होता है इसलिए ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी के टोल फ्री नंबर से कॉल करके ज्यादा जानकारी ले सकते है |
Too yumm Distributorship Contact Number
Registered Office Address
Guiltfree Industries Limited, 1st Floor, Duncan House,
31 Netaji Subhas Road, Kolkata 700 001, India.
- Phone – 18004205525
- Email – feedback@tooyumm.com
Corporate Office Address
RP-SG FMCG (Guiltfree Industries Limited), 2nd Floor, RPSG House,
2/4 Judges Court Road, Alipore, Kolkata – 700 027
- Phone – 18004205525
- Email – feedback@tooyumm.com
Website :- Click Here
Expansion Location
- North :- Delhi, Jammu and Kashmir, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu
यदि आपको यह Too Yumm Distributorship kaise Le in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |