Last updated on February 13th, 2024 at 03:28 pm
UltraTech सीमेंट एजेंसी (डीलरशिप) कैसे खोलें UltraTech Cement Agency Dealership kaise le hindi
UltraTech इंडिया की नंबर 1 सीमेंट कंपनी है और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी कंपनी है यह कंपनी प्रतिवर्ष Grey सीमेंट का 102.75 मिलियन टन उत्पादन करती है यह कंपनी बांग्लादेश, यूएई, श्रीलंका और बहरीन जैसे देशो के अन्दर भी बहुत बड़े लेवल पर बिज़नस करती है यह कंपनी Global Cement & Concrete Association.का founding member है आज इस कंपनी के पास 20 Integrated Units, 26 Grinding Units, और 7 Bulk Terminals है और Grey Cement के लिए 1 Clinkerisation है (ultratech cement company profile)
मदर डेयरी फ्रेंचाइजी और डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Mother Dairy Franchise Hindi
और 1 Integrated White Cement यूनिट है और आज इंडिया के 80% सिटी के अन्दर इस कंपनी की एजेंसी मिल जाएगी और आज 80,000 से अधिक डीलर इस कंपनी के साथ काम कर रहे है यानि 80,000 से अधिक डीलरशिप इस कंपनी ने दे रखी है तो यदि कोई भी व्यक्ति इस कंपनी की एजेंसी (डीलरशिप) लेकर बिज़नस करना चाहता है तो इस artical में हम आपको UltraTech सीमेंट एजेंसी (डीलरशिप) के बारे में विस्तार से बतायेंगे
ultratech cement career अल्ट्राटेक कंपनी कोई एक प्रकार का बिज़नस नही करती है यह कंपनी कंस्ट्रक्शन लाइन के अन्दर कई प्रकार के बिज़नस करती है जैसे ;
अल्ट्राटेक भारत में ग्रे सीमेंट, व्हाइट सीमेंट और रेडी मिक्स कंक्रीट (RMC) का सबसे बड़ा निर्माता है।
Castrol Distributorship कैसे ले Castrol Dealership Hindi
UltraTech cement Agency Hindi Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है इसी तरह UltraTech भी अपनी एजेंसी ओपन करने के लिए Dealership दे रही है
जिस से जितनी ज्यादा कंपनी की एजेंसी ओपन होगी उतने ज्यादा इस कंपनी के प्रोडक्ट सेल होंगे और यह कंपनी अपनी Grey Cement.की एजेंसी अलग से देती है और White Cement की अलग से डीलरशिप देती है Ready Mix Concrete (RMC) के लिए अलग से डीलरशिप देती है तो इन्वेस्टमेंट के हिसाब से कोई भी डीलरशिप ले सकता है |
ultratech cement price UltraTech Cement एजेंसी की इन्वेस्टमेंट जमीन और कंपनी के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि जमीन खुद की है तो थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ एजेंसी ओपन कर सकते है और जमीन खरीद कर या जमीन किराये पर लेकर एजेंसी ओपन की जाये तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी और दूसरी बात कंपनी तो सभी कंपनी की Brand security Fees अलग अलग होती है तो ये दो चीज है जो एजेंसी की इन्वेस्टमेंट सेलेक्ट करती है UltraTech Cement Agency Kaise Le (ultratech cement dealership price)
Cost and Investment
Working Capital
KFC फ्रेंचाइजी कैसे ले || Start KFC Franchise In India
Land Requirement For UltraTech Cement Agency यदि कोई व्यक्ति cement एजेंसी खोलना चाहते है तो बता की जितनी ज्यादा जगह होगी उतने अच्छे से काम कर सकते है क्योकि जितनी जगह होगी उतना ज्यादा स्टॉक रख सकते है और अपने कस्टमर को टाइम पर प्रोडक्ट प्रोवाइड करवा सकते है
लेकिन दोस्तों आपको बता दे कंपनी इतनी जगह मांगती है की कम से कम 5000 बैग का स्टॉक रखा जा सके और और एक अच्छा ऑफिस हो इतनी जगह की मांग करती है और दोस्तों आपको बता दे की यदि आप इसके साथ सेट्रिंग स्टोर या कंस्ट्रक्शन Raw Material का बिज़नस भी कर सकते है तो इसके इसके हिसाब से आपके पास अच्छी जमीन होनी चाहिए
Document Requirement of UltraTech Cement Dealership :- यदि कोई व्यक्ति UltraTech Cement Dealership Hindi डीलरशिप लेना चाहता है तो उसके लिए कंपनी कुछ डॉक्यूमेंट चेक करती है |जैसे
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
आनंदा डेयरी फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Ananda Dairy Franchise Kaise Le
UltraTech Cement company dealership के लिए terms & conditions की जानकारी जरूर लेनी चाहिए। हर company का अपना कुछ न कुछ terms and conditions होता है। इसी तरह ultratech cement company का भी कुछ terms & conditions है जो कि इस प्रकार हैं-
1. आयु – अगर आप ultratech cement dealership लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
2. शैक्षिक योग्यता – आपकी शैक्षिक योग्यता (Education qualification) 10वी/12वी पास होनी चाहिए।
3. क्रिमिनल केस रहित – आपके ऊपर किसी भी प्रकार का क्रिमिनल केस नहीं होना चाहिए।
4. बिजनेस की जानकारी – आपको cement business की basic जानकारी होनी चाहिए।
सभी cement company की तरह ultratech भी दो प्रकार की cement agency dealership प्रदान करती है एक तो individual dealership और दूसरा यूनिट डीलरशिप। कंपनी दोनों के लिए अलग – अलग security money जमा करवाती है।
अगर आप ultratech cement company की डीलरशिप लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने निजी कागजात आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करने होंगे।
आमतौर पर cement company एक ही एरिया मे दो डीलरशिप नहीं देती है। फिर भी आप एक बार try करके देख सकते हैं।
How To Apply For UltraTech Cement Agency Online यदि UltraTech कंपनी की UltraTech सीमेंट एजेंसी ओपन करना चाहते है और इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है इनकी ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है निचे आपको स्टेप To स्टेप बताए गया है कैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
3. CONTACT उपर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा |
4. फॉर्म के अन्दर मांगी गयी जानकारी अच्छे से भरे और एक एक आप्शन मिलेगा Type Of Query उसके उपर क्लिक करेंगे तो कुछ आप्शन आएंगे उनमे से Dealership and Retailership के ऊपर क्लिक करे |
5. अभी मागी गयी जानकरी अच्छे से भरने के बाद निचे Submit का बटन दिया गया है उसके ऊपर क्लिक करे |
6. अब आपकी सभी जानकारी Visit Site कंपनी के पास चली गयी है यदि आपकी लोकेशन के उपर कंपनी को एजेंसी ओपन करनी है तो कंपनी आपसे कांटेक्ट कर लेगी |
Mamaearth प्रोडक्ट स्टोर कैसे खोले Mamaearth Products Distributorship Hindi
अल्ट्राटेक सीमेंट की डीलरशिप ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। कोई भी बहुत आसानी से इसके लिए apply कर सकता है। यहाँ ultratech cement agency के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने स्टेप by स्टेप बताया गया है |
Profit Margin In Cement Agency franchise :- यदि UltraTech cement agency kaise le के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो कंपनी प्रति बोरी Rs 10 से 15 रुपये प्रॉफिट मार्जिन दिया है और कंपनी के निर्भर करता है तो कंपनी से कांटेक्ट आप ज्यादा जानकारी ले सकते है |
ultratech cement head office यदि आप यदि आप ultratech cement . से और कोई जानकारी लेना चाहते है तो आप इनके टोल फ्री नंबर 1800 210 3311.से कॉल करके ज्यादा जानकारी ले सकते है निचे इनका एड्रेस भी दिया गया है |
Cement Marketing / UBS
नेस्ले कियोस्क फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Nestle Kiosk Franchise Hindi
Q . Ultratech Cement Agency Dealership लेने के लिए कितने जगह की जरूरत पड़ेगी?
Ans. यदि आप ultratech cement agency खोलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको से कम 1000 से 1500 वर्ग फुट की जरूरत पड़ेगी इतने जगह मे आप गोडाउन ,ऑफिस आराम से खोल सके।
Q . Ultratech Agency खोलने मे कुल कितना खर्चा आयेगा?
Ans. Ultratech agency खोलने मे आपको कम से कम 10-20 लाख investment आयेगा। यदि आप ज्यादा बड़े level पर business को करते शुरू करते हैं तो आने वाला खर्चा (investment) इससे भी ज्यादा हो सकता है।
Q . India की सबसे बड़ी Cement Company कौन-सी है?
Ans. ultratech India की सबसे बड़ी cement company है।
Q . Ultratech Company से Contact कैसे करे?
Ans. अगर आप ultratech company से संपर्क करना चाहते है तो company के फोन नंबर 1800 2100 3311 पर कॉल करके contact कर सकते हैं।
यदि आपको यह Ultratech Cement Agency Dealership Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये |
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…
View Comments
UltraTech ki agency Lena chahta hun main
Arvindparidar 8085574899
Driver key job
UltraTech
Willege post pawta gaddi tahsil wazeerpur
sir ji aap company se contact kare apko wanha se apko jyada jankari mil jayegi ...sir inka tollfree number ya email inki official website ke uper mil jayenge wanha se aap company ke bare me jyada jankari le sakte hai
Village pawta gaddi tahsil wazeerpur sawai madhopur rajasthan
sir ji aap company se contact kare apko wanha se apko jyada jankari mil jayegi ...sir inka tollfree number ya email inki official website ke uper mil jayenge wanha se aap company ke bare me jyada jankari le sakte hai
Willege post pawta gaddi tahsil wazeerpur ultratec ki agency lena chahta tun me
sir ji aap company se contact kare apko wanha se apko jyada jankari mil jayegi ...sir inka tollfree number ya email inki official website ke uper mil jayenge wanha se aap company ke bare me jyada jankari le sakte hai
Mujhe UltraTech cement chahie
UltraTech cement
Ultra Tech Cement ejenshi chahiye muje.
NEELKANTH AGENCIES SEDWA BAEMER RAJASTHAN 344706
ULTRATECH CEMENT KA DISTRIBUTOR POINT REQUIREDMENT
Ajit Tiwari
Mob,9798049358
Village Raipur
Viking,60%
jilaRaipur CG
Pin code 492001