Last updated on April 14th, 2024 at 05:45 am
आईसीआईसीआई एटीएम कार्ड ऑनलाइन अनब्लॉक कैसे करें ? ICICI ATM Card Online Unblock Kaise Kare ?
About ICICI Bank :- आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय बैंक और वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय वडोदरा में है। यह निवेश बैंकिंग, जीवन, गैर-जीवन बीमा, उद्यम पूंजी और परिसंपत्ति प्रबंधन के क्षेत्रों में विभिन्न वितरण चैनलों और विशेष सहायक कंपनियों के माध्यम से कॉर्पोरेट और खुदरा ग्राहकों के लिए बैंकिंग उत्पादों और वित्तीय सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।
आईसीआईसीआई बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले
आईसीआईसीआई बैंक की स्थापना Industrial Credit and Investment Corporation of India (ICICI) द्वारा की गई थी , जो एक भारतीय वित्तीय संस्थान है, 1994 में वडोदरा में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में, हालांकि मूल कंपनी का गठन 1955 में विश्व बैंक, भारत के संयुक्त उद्यम के रूप में किया गया था। भारतीय उद्योग को परियोजना वित्तपोषण प्रदान करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियां। Unblock ICICI ATM Card
बैंक का नाम बदलकर आईसीआईसीआई बैंक करने से पहले, भारतीय बैंक के औद्योगिक ऋण और निवेश निगम के रूप में स्थापित किया गया था। मूल कंपनी का बाद में बैंक में विलय कर दिया गया था। भारतीय औद्योगिक ऋण और निवेश निगम (Industrial Credit and Investment Corporation of India) की स्थापना 5 जनवरी 1955 को हुई थी और Sir Arcot Ramasamy Mudaliar को ICICI लिमिटेड के पहले अध्यक्ष के रूप में चुना गया था।
आईसीआईसीआई बैंक डिजिटल बैंकिंग की कई सारी सुविधा देती है जैसे की Internet Banking , Mobile Banking , WhatsApp Banking आदि | अगर आपका कार्ड कहीं खो गया है तो आप इन ऑनलाइन सुविधाओ के मदद से अपने कार्ड को तुरंत Temporary Block कर सकते है | जिस से की कोई इसका गलत इस्तेमाल न कर सके और बाद में आपका खोया हुआ कार्ड मिलने पर आप इस है Unblock भी करा सकते हो | आज की इस पोस्ट में हमने ICICI एटीएम कार्ड को कैसे Unblock करें से सम्बंधित है तो हम आज आपको इस से सम्बंधित आपको बतायेंगे |
आईसीआईसीआई क्रेडिट कार्ड ब्लॉक कैसे करे ?
ICICI ATM Card ऑनलाइन अनब्लॉक करने के लिए जरुरी चीजें –
- आपके पास बैंक में Registered Mobile Number होना चाहिए |
- Registered Mobile Number active होना चाहिए जिस से की बैंक द्वारा भेजा हुआ OTP आपको मिल सके |
- ICICI Internet Banking का USER ID और Password |
- ICICI iMobile App Log In Details |
ICICI ATM Card अनब्लॉक कैसे करे ? Unblock ICICI ATM Card
- Internet Banking के द्वारा , Unblock ICICI ATM Card
- iMobile App के द्वारा ,
- WhatsApp के द्वारा ,
अगर आपका कार्ड Temporary Block किया गया है तो आप उसे इन बताएं गये तरीको के माध्यम से Unblock करा सकते हो | अगर आपका डेबिट कार्ड Permanently Block हो गया है तो आप उसे Unblock नहीं कर सकते है | आपको नया डेबिट कार्ड ही लेना होगा |
1. इन्टरनेट बैंकिंग के द्वारा आईसीआईसीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें –
- अपने Mobile कंप्यूटर में आईसीआईसीआई बैंक के वेबसाइट को ओपन करे- icicibank.com
- अब अपना User ID और पासवर्ड डाल कर बैंक अकाउंट में Log In करे |
- अब main menu से OVERVIEW पर Click करे और फिर sub menu से My View के option को Select करे |
- अब बाए और के menu से Services सेक्शन पर Click करे, और फिर Block or Unblock ATM/Debit Card पर Click करे |
- अब नए पेज से जिस अकाउंट और डेबिट कार्ड को आपको Unblock करना है उसे select करे |
- अब Unblock बटन पर Click करे और कार्ड को Unblock करने के वजह को Select करे |
- अब t&c लिंक पर Click करे और उन terms and condition के option के सामने tick करे |
- अब Submit बटन पर Click करे और आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को डाले |
आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट का पासवर्ड क्या होता है ?
2. iMobile App के द्वारा आईसीआईसीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें –
- अपने मोबाइल में iMobile App को Open करे , अगर आपने अभी तक iMobile के App में रजिस्टर नहीं किया है तो करलें |
- App में Log In करे और अपने 4 डिजिट पिन/पासवर्ड के मदद से
- अब Main Dashboard से Services इस option पर Click करे |
- अब Card services option को Select करे |
- अब कार्ड services के menu के अंदर से Block/Unblock Debit card के option को चुने |
- अब अपने Card Type , Account Number , Debit Card Number और Unblock के Option को चुनें |
- कार्ड Unblock करने के कारण को भी चुने और Submit बटन पर Click करे |
- आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आए हुए OTP को डाले और Submit button पर Click करे |
3. WhatsApp के द्वारा आईसीआईसीआई एटीएम कार्ड अनब्लॉक कैसे करें –
आईसीआईसीआई बैंक अब अपनी बैंकिंग सेवा WhatsApp Banking के द्वारा भी देती है | आपके पास सिर्फ बैंक में रजिस्टर किया हुआ WhatsApp नंबर होना चाहिए | आप कैसे Whatsapp से अपने कार्ड को Unblock कर सकते उसके लिए दिए गये चरणों का पालन करें :
एचडीएफसी बैंक में ईमेल आईडी कैसे बदल सकते हैं ?
- अपने फ़ोन में सबसे पहले ICICI WhatsApp नंबर को सेव कर ले – 8640086400
- अब WhatsApp Open कर के कांटेक्ट में से ICICI का नंबर खोले , आप सीधा यह लिंक से ICICI WhatsApp बैंकिंग को ओपन कर सकते है – Click Here
- अब Chat में menu टाइप करके भेजे |
- इसके रिप्लाई में आपको main menu आएगा | अब main menu से Block/Unblock Card के option को चुने |
- अब Unblock टाइप करके भेजे |
- अब लिस्ट से अपने card number को चुनो |
- अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आपको 6 अंक का OTP आएगा , अब उस OTP को डाल कर भेजे |
यदि आपको यह How to Unblock ICICI ATM Card Online ? in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये |