Last updated on December 5th, 2023 at 04:41 pm
अंडरगारमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस कैसे शुरु करे Undergarments Manufacturing Business Hindi
Undergarments manufacturing business plan pdf :- Undergarments बनाने के बिज़नेस की बात करे तो आज यह बिज़नेस सबसे ज्यादा डिमांड वाले बिज़नेस में से एक है क्योकि सभी अंडरगारमेंट्स पहनते है लेडीज़ हो या जेंट्स हो सभी अच्छी क्वालिटी के अंडरगारमेंट्स पहनते है इसलिए यह कपड़ो में सबसे जरुरी चीज है और तभी इनकी डिमांड बहुत ज्यादा है और इनकी डिमांड को देखते हुए बहुत सी कंपनी है |
जो Undergarments का प्रोडक्शन करती है और करोड़ रुपये का कारोबार जमा रखा है जैसे ; Jockey , Calvin Klein , Clovia , FCUK , Marks & Spencer , Bodycare , Zivame , PrettySecrets , आदि और यह एक ऐसा बिज़नेस है जो कभी कम नही होगा क्योकि जितनी ज्यादा जनसँख्या उतनी ज्यादा डिमांड होगी इसलिए कोई भी person यदि अपना एक अच्छा सा बिज़नेस शुरु करना चाहते है तो Undergarments Manufacturing Business शुरु कर सकता है | Undergarments manufacturing machine price
साइकिल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे
अंडरगारमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग का बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे
Undergarments Manufacturing Plant Business Requirements :- इस बिज़नेस को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन चीज की जरुरत बिज़नेस के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस छोटे लेवल से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है | Undergarments Manufacturing Plant project report
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- जमीन (land)
- बिज़नेस प्लान (Business plan)
- बिल्डिंग (Building)
- मशीन (Machine)
- बिजली, पानी की सुविधा (Electricity, water facilities)
- कर्मचारी (Staff)
- कच्चा माल (Raw Material)
- वाहन (Vehicle)
अब निचे सभी के बारे में विस्तार से बतायेंगे की किस चीज कितनी जरुरत पड़ती है |
Ceramic टाइल बनाने का बिज़नेस कैसे करे
अंडरगारमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट
Investments For Undergarments Manufacturing Business :- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस शुरु करते है (Undergarments banane ka business ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है (Undergarments banane ka business )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment)करनी पड़ती है
और इसके अन्दर मशीन भी कई प्रकार की आती है और सभी के रेट भी अलग अलग है इनके ऊपर भी इन्वेस्टमेंट निर्भर करती है इनके बाद इस Business को अच्छे लेवल पर शुरु करने के लिए मशीन खरीदनी पड़ती बिल्डिंग बनानी पड़ती है जिसके अन्दर मशीन लगेगी और स्टॉक रखने के लिए सभी चीज के लिए बिल्डिंग फिर बिजली, पानी की सुविधा और कच्चा माल व् वाहन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट(Investment) करनी पड़ती है जैसे ;
Total Investment = Rs. 10 To 15
Chai Sutta Bar Franchise Hindi
अंडरगारमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस के लिए जमीन
Land For Undergarments Manufacturing Business Hindi :- इसके अन्दर अच्छी जमीन की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर प्लांट बनाना पड़ता है उसके बाद गोडाउन बनाना पड़ता है और कुछ जमीन पार्किंग के लिए चाहिए
Total Space :- 500 Square Feet To 700 Square Feet
मेडिकल ऑक्सीजन सिलिंडर प्लांट कैसे लगाये
अंडरगारमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
Document For Undergarments Manufacturing Udyog कोई भी Business शुरु करते है तो कुछ पर्सनल डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है और कुछ Business से सबंधित लाइसेंस की जरुरत पड़ती है जैसे ;
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
Business Document (PD) :- Business Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- MSME industry Aadhaar Registration
- Business Registeration
- Business pan card
- GST Number
- BIS Registration
- Trademark
बेडस्प्रेड और गर्म कंबल बनाने का बिजनेस
अंडरगारमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग के लिए जरुरी मशीन
- Cutting machine (Power Operated)
- Overlock machine (3 thread) with motor and stand
- Folding machine with stand and motor
- Rib Cutting machine with stand and motor
- Sewing machine with motor stand (1/2 HP)
- Scissors, measuring instruments, checking table and miscellaneous items
- Garment washing machine 12kg. capacity
- Hydro-extractor 25 kg. capacity
- Dryer Tumbler 25 kg. capacity
- Washing room trolleys
- Steam press portable type 6
- Packing, forwarding, CST and Others
अंडरगारमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग के लिए कच्चा माल
- Dyed/bleached knitted cotton cloth 40s count for vests and panties (kgs.)
- Dyed/bleached knitted cotton cloth 30s and 34s count for briefs (kgs.)
- Top elastic for briefs and panties (mts.)
- Leg elastic for briefs and panties (mts.)
- Labels, size label, polythene bag, brand boxes
- Sewing thread
- Detergent for washing
मेहंदी पाउडर (मेहंदी) बनाने का बिजनेस
अंडरगारमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस शुरु करने के लिए प्रोसेस
यदि Undergarments Manufacturing के बिज़नेस घर से शुरु करते है तो इसके अन्दर ज्यादा प्रोसेस नही करनी पड़ती है इसमें कच्चे माल के साथ घर पर हाथो से Business शुरु कर सकते है लेकिन यदि बड़े लेवल पर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर एक प्रोसेस के हिसाब से शुरु करना पड़ता है जैसे इसके लिए बहुत सी गतिविधिया करनी पड़ती है जैसे area analysis, land selection, project plan, registration, financial Arrangement आदि तो सभी सभी काम एक प्रोसेस के अनुसार करने पड़ते है | Undergarments Manufacturing Business Hindi
Area Analysis (क्षेत्र विश्लेषण) :- कोई भी बिज़नेस शुरु करना हो तो सबसे पहले एरिया का Analysis करना जरुरी है Area Analysis के अन्दर उस एरिया के अन्दर रिसर्च की जाती है जंहा Business करने की सोच रहे है वंहा सब कुछ पता करना पड़ता है जैसे वंहा पहले से कितने Plant है वह किस प्रकार का प्रोडक्ट बना रहे है उनके प्रोडक्ट का price कितना है क्या आप उस से कम price कर सकते है और कस्टमर की क्या डिमांड है सब कुछ पता करे | Undergarments manufacturing machine price
Land Selection (जगह का चयन) :- Area Analysis (क्षेत्र विश्लेषण) करने के बाद लोकेशन सेक्लेक्ट करनी पड़ती है और ध्यान रखे उस लोकेशन पर अच्छी रोड़ की सुविधा और पानी की सुविधा और बिजली सुविधा सभी चीजे होनी चाहिए Undergarments Manufacturing business opportunity
Undergarments Ka Business Kaise Shuru Kare
Project Plan (बिज़नेस प्लान):- जब लोकेशन सेलेक्ट की जाये उसके बाद अपना Business प्लान ready करे और इस प्लान के अन्दर वह सभी चीजे डाले जो Business के अन्दर करनी होती है जैसे कितनी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी कौन कौन सी मशीन लेके आनी पड़ेगी कौन कौन प्रोडक्ट बनायेंगे ऐसे सभी चीजे बिज़नेस प्लान के अन्दर ऐड होना चाहिए |
Financial Arrangement (वित्तीय व्यवस्था) :- जब Business प्लान ready हो जाये उसके बाद Financial Arrangement करनी पड़ती है क्योकि इन्वेस्टमेंट के बिना कुछ नही किया जा सकता है |
License & Registration:- जब इन्वेस्टमेंट हो जाये तो उसके बाद लाइसेंस के लिए अप्लाई करे क्योकि Undergarments Manufacturing को एक ब्रांड के नाम से बेचनी है तो इसके लिए लाइसेंस हिना चाहिए |
Machinery Purchasing:- जब Business के लिए लाइसेंस मिल जाये उसके बाद Business के लिए मशीन खरीदे क्योकि मशीनरी के बिना कोई Business नही किया जा सकता है |
Electricity Fitting and Machinery Installation :- मशीनरी लेने के बाद उनके लिए Electricity Fitting करे और फिर मशीन लगाये |
Worker Hire :- सभी चीजे करने के बाद अपने Business के हिसाब से वर्कर लेके आये उसके बाद अपना Business शुरु कर सकते है |
अंडरगारमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस के लिए मार्केटिंग
Undergarments Manufacturing g Business Marketing :- मार्केटिंग के लिए आप रिटेल और होलसेल दोनों तरह से मार्किट में बेच सकते है जब प्रोडक्ट बनकर तैयार हो जाता है तो सबसे पहले उसकी मार्केटिंग करे क्योकि कस्टमर को प्रोडक्ट के बारे में पता नही होगा तो कस्टमर खरीदेगा कैसे इसलिए कोई भी business हो उसकी मार्केटिंग जरुरी है प्रोडक्ट के कुछ सेम्पल लोगों को बिना पैसे के देने होंगे ताकि वो आपके प्रोडक्ट को उपयोग में लेकर खरीदने के लिए संतुष्ट हो सके इसके बाद आप अपने प्रोडक्ट को अपने आस-पास की किराने की दूकानों पर भी बेच सकते हैं |
साइकिल बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे
अंडरगारमेंट्स मैन्युफैक्चरिंग का Business के लिए लोन
Loan for Undergarments Manufacturing Business :- यदि Undergarments Manufacturing Business घर से शुरु करते है तो इसके लिए लोन की जरुरत नही है लेकिन यह Business बड़े लेवल पर करते है तो इसके लिए लोन ले सकते है भारत सरकार कि तरफ से लोगो को व्यापार करने के लिए “मुद्रा लोन” दिया जा रहा है जिसमे आप Undergarments का Business करने के लिए भी Mudra Loan के सकते है इसके लिए आपको इनके ऑफिस जाना पड़ेगा और अपने बिज़नेस की डिटेल देनी है आपको Undergarments बनाने के business में किन चीजों कि जरुरत है उसके बारे में विवरण देना होगा और उन चीजों को खरीदने के लिए कितने पैसो कि जरुरत पड़ेगी यह भी लिखना होगा उसके बाद आपको अपना आवेदन सबमिट करना होगा Undergarments manufacturing machine price
यदि आपको यह Undergarments Manufacturing Business Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला
तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये
Cutting and Sewing master required for startup, call on 7011699256