Last updated on April 18th, 2024 at 01:01 pm
यूटीएल इलेक्ट्रॉनिक्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले UTL Electronics Distributorship Hindi
UTL एक इंडियन पावर इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट कंपनी है 1996 में इस कंपनी को शुरु किया था यह कंपनी Online UPS, Offline UPS, Inverters, Battery Chargers, SMU(Solar Management Unit), Solar Charge Controllers, Batteries;जैसे बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनती है और इंडिया की कुछ अच्छी सोलर प्रोडक्ट कंपनी में से एक है |
PolyCab Distributorship कैसे ले PolyCab Distributorship Hindi
यह कंपनी आज इंडिया के अन्दर अच्छे लेवल पर बिज़नेस करती है क्योकि यह सोलर प्रोडक्ट में ज्यादा फोकस करती है और आने वाले समय में सोलर की डिमांड बहुत ज्यादा है इसलिए कंपनी के सफल होने के बहुत ज्यादा चांस है तो कोई भी person यदि सोलर प्रोडक्ट का बिज़नेस करना चाहते तो UTL Electronics Distributorship ले सकता है और अपना एक अच्छा सा बिज़नेस शुरु कर सकते है UTL सोलर ने अब तक 400+ RETAIL FRANCHISE बना दी है। सभी RETAIL FRANCHISE अच्छे से चल रही है। UTL सभी फ्रैंचाइज़ी को चलने में पूरा सहयोग दे रहा है,
ये भी देखे :- Bajaj Electricals डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने
यूटीएल इलेक्ट्रॉनिक्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप क्या है
UTL Electronics Product Distributorship Hindi :- Distributorship या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है |
Orient डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Orient Distributorship Hindi
और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Distributorship कहते है इसी तरह UTL Electronics Product भी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए डीलरशिप देती है तो कोई भी person यदि UTL Electronics Product Distributorship Hindi लेकर बिज़नेस करना चाहता है तो बिलकुल सही बिज़नेस है UTL Electronics Product Dealership Kaise Le
यूटीएल इलेक्ट्रॉनिक्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जरुरी चीजे
UTL Electronics Product Distributorship Requirement :- यदि कोई भी UTL Electronics Product Product Distributorship लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
- Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक गोडाउन बनाना पड़ता है
- Documentation required :- UTL Electronics प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
- Worker requirement : – UTL Electronics प्रोडक्ट प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए कम से कम 1 या 2 helper की जरुरत पड़ती है
- Investment requirement :- Investment के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और UTL Electronics Product डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए भी अच्छी Investment की जरुरत पड़ती है |
यूटीएल इलेक्ट्रॉनिक्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए इन्वेस्टमेंट
JK Tyre एजेंसी कैसे खोले JK Tyre Dealership Hindi
Investment For UTL Electronics Product Distributorship यदि कोई भी UTL Electronics Product की Distributorship लेना चाहते है तो इसके अन्दर Investment एक Shop के लिए करनी पड़ती है और एक Godown के लिए करनी पड़ती है और कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इन सभी के लिए अलग अलग Investment करनी पड़ती है और इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन के अन्दर स्टोर और Godown बनाकर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर कम Investment से काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो इसके अन्दर बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी | UTL Electronics Product Product agency Kaise Le
- Distributorship Fees:- Rs. 2 Lakhs To Rs. 3 Lakhs
- Shop/Godown Cost :- Rs. 5 Lakhs To Rs.10 Lakhs
- Other Charges:- Rs. 1 Lakhs To Rs. 1.5 Lakhs
Total Investment :- Rs. 10 Lakhs To Rs. 15 Lakhs
यूटीएल इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जमीन
Land For UTL Electronics Product Distributorship इसके अन्दर जमीन दो चीजो के लिए चाहिए एक Store बनाने के लिए और दूसरी Godown बनाने के लिए तो अब ये बिज़नेस के ऊपर निर्भर करता है की कितनी जमीन की जरुरत पड़ेगी जितना बड़ा बिज़नेस उतनी ज्यादा जमीन और जितना छोटा बिज़नेस उतनी कम जमीन की जरुरत पड़ती है | UTL Electronics Product Distributorship Hindi
- Shop :- 200 Square Feet To 300 Square Feet
- Godown :- 300 Square Feet To 500 Square Feet
Total Space :- 500 Square Feet To 800 Square Feet
P&G कंज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले P&G FMCG Product Distributorship Hindi
यूटीएल इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए दस्तावेज
Document For UTL Electronics Product Dealership Hindi
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- Financial Document
- GST Number
यूटीएल इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए के लिए आवेदन कैसे करे
How To Apply For UTL Electronics Product Distributorship Hindi :- यदि UTL Electronics Product Distributorship के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे |
कुबोटा ट्रेक्टर एजेंसी कैसे खोले Kubota Tractor Agency (Dealership) Kaise Le
1. सबसे पहले UTL Electronics की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये |
2 .Home Page पर Company के आप्शन में का एक आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे
3. नये पेज पर फ्रैंचाइज़ी का आप्शन मिलेगा उसके उपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा |
4. फॉर्म के अन्दर सभी डिटेल भरे और फॉर्म को सबमिट करे |
5 . उसके बाद कंपनी कांटेक्ट कर लेगी |
यूटीएल इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन
Profit Margin UTL Electronics Product Distributorship Hindi :- UTL Electronics Product Agency के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनती है तो सभी के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है UTL Electronics Product Distributorship Hindi
रिलायंस गैस एजेंसी कैसे खोले 2021 Reliance Gas Agency Kaise Khole Hindi 2021
यूटीएल इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटरशिप में कंपनी क्या क्या सहायता करती है
- आपके शोरूम को पूरा decorate करना ।
- कंपनी आपके आस-पास के मार्किट में shoppe का प्रमोशन करती है
- आपके लिए हर गांव से इलेक्ट्रीशियन appoint करना जो वहां की सेल आपके लिए लाये ।