Last updated on November 13th, 2023 at 04:54 am
वी मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे ले V Mart franchise in India in Hindi
V mart एक C omplete Family-Run Retail Store Chain है V Mart Retail Limited की स्थापना वर्ष 2002 में ललित अग्रवाल द्वारा की गई थी आज इंडिया के अन्दर अच्छे लेवल पर बिज़नेस करती है और V-Mart सुपरमार्केट फ्रेंचाइजी के 100 से भी ज्यादा आउटलेट पूरे भारत में खुल चुके हैं कंपनी के स्टोर के अन्दर , vegetables, grocery, तेल, मसाला, bakery, केक, dairy products, हेल्थ केयर और ब्यूटी, अंडा मीट, मछली, beverages, snacks and branded product, gourmet & World food, fashion & accessories सेल किये जाते है
ब्लूमबर्ग द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, 2018 में, वी-मार्ट रिटेल को दुनिया का सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला डिपार्टमेंटल स्टोर घोषित किया गया था। 2019 में, कंपनी को कपड़ा मंत्रालय, सरकार द्वारा “टियर II और III शहरों में जीवन को बदलने” के लिए ‘ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया थ्रू रिटेल’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था तो आप अंदाजा लगा सकते है कितनी बड़ी कंपनी है और कितने बड़े लेवल बिज़नेस करती है V-Mart ने भी फ्रेंचाइजी डिस्ट्रीब्यूशन का कार्यक्रम सन 2003 में शुरू किया तो कोई भी अपना सुपरमार्केट ओपन करना चाहते है तो V mart franchise in India ले सकता है और अपना बिज़नेस शुरु कर सकता है |
V mart Store Franchise in India Hindi :- Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Franchise कहते है इसी तरह Taco Bell भी अपने नेटवर्क को बढ़ाने और अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक पहुचाने के लिए अपनी नई नई ब्रांच ओपन कर रही है |
V mart Store Requirement :- यदि कोई भी V mart Store फ्रेंचाइजी लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
बास्किन-रॉबिंस रेस्टोरेंट फ्रेंचाइजी कैसे ले
Investment For 24 Seven Store :- यदि कोई भी V mart Store की Franchise लेना चाहते है तो इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट एक Store के लिए करनी पड़ती है और कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इन सभी के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन के अन्दर Store बनाकर बिज़नेस करते है तो इसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट से काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पड़ जाये तो इसके अन्दर बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी इसके अतिरिक्त V Mart Supermarket Franchise के अन्य खर्चों में एयर कंडीशनर, सीसीटीवी सेटअप, कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्टिविटी होना भी अनिवार्य है। वी-मार्ट सुपर मार्केट में आपको 3 से 10 वर्कर रखना भी जरूरी है
Land For V mart Store Franchise :- इसके अन्दर ज्यादा स्पेस की जरुरत नही पड़ती है इसमें आपके कैफ़े के निर्भर करता है की कितना बड़ा है या कितना छोटा Store है |
Document For V mart Store Franchise Hindi
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
V-Mart Supermarket Franchise के लिए आवेदन करने हेतु कंपनी द्वारा ऑनलाइन अप्लाई करने का विकल्प दिया गया है जिसके तहत आवेदनकर्ता को कुछ सामान्य स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
यदि कंपनी द्वारा आपका आवेदन सिलेक्ट कर लिया जाता है तो कंपनी के उच्च अधिकारी आपसे खुद संपर्क स्थापित करेंगे।
Profit Margin V-Mart Franchise Hindi :- V-Mart Store फ्रैंचाइज़ी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट sale करती ती है तो सभी के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन कमीशन दिया जाता है और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब Franchise दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है
वाह! मोमो फास्ट फूड रेस्तरां फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
V-Mart Customer Care Number: +9190270 57057
V-Mart Email ID: customercare@vmart.co.in
career@vmart.co.in
Info@vmart.co.in
V-Mart Registered Office Address
610-611, गुरु रामदास नगर, मेन बाजार,
एसबीआई बैंक के सामने, लक्ष्मी नगर, नई दिल्ली- 110092
V-Mart Corporate Office Address
प्लॉट नंबर- 862, उद्योग विहार इंडस्ट्रियल एरिया,
फेज 5, गुड़गांव- 122016.
फोन नंबर: 0124-4640030, 0124-4640046.
यदि आपको यह V-Mart Franchise फ्रैंचाइज़ी की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…