Last updated on November 11th, 2023 at 06:43 pm
वक्रांगी एटीएम फ्रेंचाइजी कैसे ले Vakrangee Franchise in India Hindi
Vakrangee एक public-listed company है जो पिछले 30+ सालों से business में है। इनके देश के 33 प्रदेश और केंद्र शाषित प्रदेशों में 20,000 से भी ज़्यादा केंद्र हैं और Tier 4 and tier 6 के ग्रामीण इलाको में इनकी 80% तक presence है। As of now, Vakrangee के देश भर में 14,000+ banking BC points है और कंपनी ने 6000 से अधिक पोस्टल कोड को कवर कर रखे है इस कंपनी का बिज़नेस मॉडल ‘नो इन्वेंट्री’ मॉडल है
रिलैक्सो फुटवियर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
आज यह कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ा रही है और नये नये एटीएम लगा रही है अभी तक कंपनी 10000+ centers के साथ बिज़नेस कर रही है और कंपनी आने वाले समय 25000+ centers या फिर एटीएम ओपन करने का टारगेट रखा है तो कोई भी person यदि BFSI, ATM, E-Commerce & Logistics Services का बिज़नेस करना चाहते है तो Vakrangee Franchise ले सकता है और अच्छी कमाई इसके अन्दर कर सकता है |
वक्रांगी फ्रेंचाइजी मॉडल
Vakrangee Franchise Model :- वक्रांगी के 2 बेस्ट मॉडल में से चुन सकते हैं –
1) वक्रांगी केंद्र Micro ATM
2) वक्रांगी केंद्र नए ATM
दोनों ही models में आपको सारी आवश्यक सेवाएं जैसे banking, Demat account opening, total healthcare सेवाएं, online shopping, recharge aur bill भुगदान, ticket aur hotel booking, etc.मिलती है।फर्क सिर्फ यह है की दूसरे मॉडल में आपको सभी सुविधाओं के अतिरिक्त मिलती है एक नया ATM machine, CCTV device, VPN Connectivity device भी। अपने बजट के अनुसार
मॉडल चुनें
SBM Bank BC Point
वक्रांगी के साथ आपको SBM Bank BC Point मिलता है जो 7 दिनों से भी कम में शुरू हो जाता है जहाँ अन्य बैंकों के BC point खुलने में 3-6 महीने लग जाते हैं। SBM Bank BC Point की यह ख़ास बात है कि यहाँ आपको कैश निकासी और कैश जमा करने पर भी आपको और banks के मुकाबले ज़्यादा commission मिलती है। और तो और यहाँ आपको मिलती है दूसरे बैंक से cash withdrawal सुविधा जिसमे किसी भी बैंक खाता ग्राहक अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकता है।
वक्रांगी केंद्र पर आप अपना बैंक खाता online खोल सकते हैं वो भी बिना physical documents के और सबसे important बात यह है कि अन्य कंपनियों के मुकाबले वक्रांगी देता है बाजार में highest commission. जो bank खाता ग्राहकों के लिए मुफ्त में खुलेगा, उसकी आपको प्रति खाता खोलने की ₹40 तक commission मिलेगी जबकि बाकी कंपनियों में यह सिर्फ ₹16-20 है। । इस हिसाब से अगर आप 5,000 bank खाते खोलेंगे तो आप सिर्फ उसी से ₹2 lakhs कमा सकते है।
वक्रांगी फ्रेंचाइजी कमीशन & सर्विसेज
वक्रांगी के संपूर्ण स्वास्थ्य package से आपके ग्राहक केवल ₹1000 में किसी भी वक़्त असीमित डॉक्टर परामर्श ले सकते हैं तथा ₹2000 तक की दवाइयां भी मुफ्त पा सकते हैं। प्रति package के हिसाब से आकर्षक commission मिलता है
और इसके साथ आजकल सभी लोग share market में निवेश कर रहे हैं जिसके लिए Demat तथा trading account अनिवार्य है। वक्रांगी केंद्र में लोग सिर्फ़ कुछ बुनियादी दस्तावेजों से, बिना किसी शुल्क के अपना Demat और trading account खुलवा सकते हैं जिससे आपको मिलेगी अन्य कंपनियों के मुकाबले हाई कमीशन दे रही है |
वक्रांगी केंद्र नए ATM Business model से कमीशन
वक्रांगी केंद्र नए ATM Business model से आप लगभग ₹50000 – 100000 तक की कमाई प्रति महीने कर सकते हैं। आपके Vakrangee ATM से हर cash withdrawal transaction पर आपको ₹10/11 की commission मिलेगी और हर non financial transactions पर ₹3 Rs. की commission मिलेगी.
Vakrangee अपने सभी competition के मुक़ाबले सबसे अधिक commission देता है। अन्य कम्पनियाँ सालाना या मासिक repair या maintenance charges भी अपने franchisees से लेती है Vakrangee ATM के साथ आपको FREE Maintenance aur servicing प्राप्त होगी। और तो और आपकी Cash aur ATM Machine पूरी तरह से insured ₹10,00,000 tak insured है |
अगर किसी कारण आप अभी 2 लाख रुपए निवेश नहीं कर सकते तो उदास मत होइए, आप 9,999 वाले मॉडल से वक्रांगी से साथ जुड़ सकते हैं जिसमे आपको सारी सेवाएं मिल सकती हैं सिर्फ ATM machine के अलावा और जब बेहतरीन commission कमा के आपके पास धन इक्कट्ठा हो जाए तब आप 2 लाख वाले मॉडल पर upgrade कर सकते हैं और ATM machine सेवा भी ले सकते हैं।
वक्रांगी फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई कैसे करे
Apply करने के लिए 09355133599 पर missed call दे या http://apply.vakrangeekendra.in पर enquiry fill करें
यदि आपको यह वक्रांगी फ्रैंचाइज़ी की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.