Last updated on December 4th, 2023 at 05:34 pm
वेजिटेबल मार्ट फ्रेंचाइजी कैसे ले Vegetable Mart Franchise Hindi
वेजिटेबल्स मार्ट एक इंटरनेशनल ब्रांड है वेजिटेबल मार्ट ब्रांड ने 2015 में अहमदाबाद, गुजरात से शुरु हुई थी वेजिटेबल मार्ट एक ऐसी जगह है जहां आपको हर तरह की सब्जियां, विदेशी सब्जियां, फल, दूध, दही, मक्खन, अंडे, ब्रेड, जमी हुई चीजें मिलती हैं। और आज इंडिया के अन्दर यह कंपनी अच्छे लेवल पर बिज़नेस करती है |
पीटर इंग्लैंड शोरूम फ्रेंचाइजी कैसे ले
वेजिटेबल्स मार्ट इंडिया की अच्छी सुपरमार्केट कंपनी Genie India के आधार पर चल रही है वेजिटेबल मार्ट के भारत में 70 से अधिक स्टोर हैं लेकिन धीरे धीरे कंपनी अपने नये नये स्टोर ओपन कर रही है और अपना नेटवर्क बढ़ा रही है क्योकि कंपनी का टारगेट इंडिया के सभी स्टेट के अन्दर स्टोर ओपन करना और लोगो को ताज़ा और अच्छी क्वालिटी सब्जी और फल प्रोवाइड करना है तो कोई भी person यदि अपना सब्जी का बिज़नेस करना चाहता है तो Vegetable Mart Franchise ले सकता है और अपना अच्छा बिज़नेस शुरु कर सकते है |
वेजिटेबल मार्ट फ्रैंचाइज़ी क्या है (Vegetable Mart Franchise In Hindi)
Vegetable Mart Franchise Hindi :- Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Franchise कहते है इसी तरह Vegetable Mart भी अपने नेटवर्क को बढ़ाने और अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक पहुचाने के लिए अपनी नई नई ब्रांच ओपन कर रही है
Vegetable Mart दो प्रकार से फ्रैंचाइज़ी देती है क्योकि कुछ लोग ज्यादा बजट के साथ ज्यादा रिस्क लेते है और कुछ कम बजट के साथ बिज़नस करते है और कम रिस्क लेते है तो दोनों के लिए अलग अलग फ्रैंचाइज़ी मॉडल है जैसे एक FOFO मॉडल (FRANCHISE OWNED FRANCHISE OPERATED) और दूसरा FOCO मॉडल इन दोनों मॉडल के हिसाब से कंपनी फ्रैंचाइज़ी देती है |
स्पीड-फोर्स फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
वेजिटेबल मार्ट फ्रैंचाइज़ी के फायदे
High returns on investment
Proven business model to follow
Brand name & logo to use
A highly reputed brand name to use
Advertisement support will be provided
Great returns on investment
Minimum risk business model
High potential market
Strong proof of Concept
Experience Management
Excellent Training Facilities
Successful Multi Cuisine Restaurant
Income from the first day
100% marketing & advertising support
Manpower Training
Wider Menu advantage
Safe and Zero risk Investment
Rewarding opportunity with ROI
Support in site selection
Proven business model to follow
Pre & post launch support
Marketing & advertising assistance
Placement assistance
On-going business support
Proven systematic approach for business success
Access to profitable business model
Strong brand recognition
Marketing support
वेजिटेबल मार्ट फ्रैंचाइज़ी के लिए निवेश
Investment In Vegetable Mart Franchise इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट की बात करे तो investment फ्रैंचाइज़ी मॉडल और जमीन के ऊपर निर्भर करती है जैसे यदि खुद की जमीन है तो बहुत सारे पैसे बच जायेंगे और जमीन किराये पर ली जाये या जमीन खरीदी जयी तो बहुत बड़ी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है और दूसरी बाद फ्रैंचाइज़ी मॉडल की तो अलग अलग मॉडल के हिसाब से अलग अल इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है जैसे |
- Franchise fee – Rs.300000+GST
- GST Rs.60000/-
- HRA Cost Rs.100000/-
- Social media listing fee :- Rs. 40000/-
- Store interior Fee Rs. 380000/- to 500000/-
- Product cost Rs. 50000/- 1st Time
Lassi Day Cafe Franchise Hindi
वेजिटेबल मार्ट फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन
Land For Vegetable Mart Franchise :- इसके अन्दर जमीन एक स्टोर के लिए चाहिए और एक godown के लिए चाहिए और जितना बड़ा स्टोर ओपन किये जाता है उतनी ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है और यदि छोटा स्टोर ओपन करते है तो कम जमीन की जरुरत पड़ती है |
- Store :- 200 Square Feet To 300 Square Feet
Total Space :- 200 Square Feet To 300 Square Feet
ऑटोटेक ऑटोमोबाइल सर्विसेज सेण्टर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
वेजिटेबल मार्ट फ्रैंचाइज़ी के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट
Documents For Vegetable Mart Franchise
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
- ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
- Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
- Bank Account With Passbook
- Photograph Email ID , Phone Number ,
- Other Document
- Financial Document
- GST Number
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
- Complete Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
- NOC
वेजिटेबल मार्ट फ्रैंचाइज़ी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे
How To Register Online For Vegetable Mart Franchise :- यदि Vegetable Mart Franchise के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है इसके लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे |
1. सबसे पहले Vegetable Mart की ऑफिसियल website पर जाये |
2. Home पेज पर Franchise का आप्शन मिलेगा उसके उपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा |
3. फॉर्म को डाउनलोड करके फिर भरके सभी डाक्यूमेंट्स के साथ कंपनी को सेंड करे |
4. फिर कंपनी कुछ दिन के बाद कांटेक्ट करेगी |
डा. लाल पैथ लैब कलेक्शन सेंटर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
वेजिटेबल मार्ट फ्रैंचाइज़ी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन
Profit Margin in Vegetable Mart Franchise :- Vegetable Mart Franchise के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बेचती है तो सभी के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है ( Vegetable Mart Franchise Hindi) और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है | Vegetable Mart Franchise profit margin
Vegetable Mart Company support
Franchise setup fee
Billing Software
Staff training
Tie up with vendors for high discounts
Marketing
Pamphlets
Newspaper add
Pole hoarding
Online marketing
Facebook
Google
Twitter
WhatsApp
Business Truecaller
PayTM
Just Dial
Vegetable Mart Franchise Contact Number
- Tel: +91-9810886141
- Email: nfo@vegetablesmart.in/
रेमंड शोरूम फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Vegetable Mart Franchise Expansion Location Hindi
- North :- Delhi, Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh, Punjab, and Uttaranchal
- South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
- East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
- West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
- Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
- Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,
यदि आपको यह Vegetable Mart Franchise Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये. organic vegetables franchise