Last updated on November 13th, 2023 at 07:07 am
फ्लावर एंड लाइट डेकोरेशन बिजनेस कैसे शुरू करें How to Start Wedding Decorating Business hindi
How To Start a Wedding Decorating Business :- आप यह बात अच्छे से जानते है की आजकल कोई भी शादी या रिसेप्शन का प्रोग्राम हो या चाहे कोइ भी अन्य फंक्शन हो सभी में फ्लावर और लाइट्स के साथ डेकोरेशन करवाना आम बात हो गयी है | यह बात आप पर निर्भर करती है की आप किस प्रोग्राम या किस फंक्शन में कितना खर्च कर रहे है | क्यूंकि इस काम में आप पर और आपके इन्वेस्टमेंट पर निर्भर करता है क्योंकि आज के समय में बहुत सी चीजे है जो नक़ल के तौर पर बनाई जाती है Occasionally Functions के लिए ,
जैसे की शादी के लिए मंडप तैयार करना हो या चाहे किसी जन्मदिन के प्रोग्राम पर फूलो से सजावट करनी हो या चाहे किसी और अन्य प्रोग्राम पर भी कोई भी प्रकार की फूलों या लाइट्स से सजावट करवानी हो | आज के समय में हम देखते है की हर प्रकार की वस्तु को नक़ल के तौर पर तैयार कर लिया जाता है और फिर उसे सजावट के लिए इस्तेमाल करते है | Wedding Decorating Business hindi
फ्लावर एंड लाइट डेकोरेशन बिजनेस के लिए जरूरी चीजे
Flower and Light Decoration Buissnes Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है लेकिन जिस चीज की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस घर से शुरु कर सकते है या फिर कोई दुकान किराए पर लेके ये काम शुरु कर सकते है |
- जगह ( Shop )
- इन्वेस्टमेंट (Investment)
- कर्मचारी
- समान
- मार्केटिंग
फ्लावर एंड लाइट डेकोरेशन बिजनेस के लिए जगह
Space for Flower and Light Decoration Buissnes :- इस बिजनेस के लिए जब जगह की बात की जाए तब आपको इसके लिए एक दूकान की आवश्यकता होगी जिसमे से आप इस बिजनेस को संचालित कर सके | इसके लिए आपको एक गोडाउन बनाना पड़ेगा जिसमें आप इस बिजनेस से संबंधित फ्लावर एंड लाइट के समान को आसानी से रख सके |
आपके द्वारा बनाया गया गोडाउन इस आकृति में बना हुआ होना चाहिए | जिस से की आप उसमे समान को सफाई से रख सके | आप उसमें समान को रखने के लिए रैक बनवा ले क्योंकि उसमें आप के द्वारा रखा गया समान साफ़ रहेगा | डेकोरेशन में इस्तेमाल होने वाली लाइट्स के लिए आपको अलग से रैक बनवाने होंगे क्योंकि अगर लाइट्स को बाकी के समान के साथ रखेंगे तो लाइट्स के खराब होने की सम्भावना ज्यादा है |
जगह ( Space ) :-
- शॉप – 100 से 150 Square Feet
- गोडाउन ( Godown ) – 800 से 1000 Square Feet
फ्लावर एंड लाइट डेकोरेशन बिजनेस के लिए समान
Products for Flower and Light Decoration Buissnes :- जब आप यह बिजनेस करते है तो आपको इसमें बहुत सी चीजे है जो आपके बिजनेस के लिए अति आवश्यक है जैसे की रंग बिरंगी लाइट्स जो आप किसी फंक्शन में घर , ऑफिस , पार्टी हॉल या रूम की सजावट के लिए इस्तेमाल करते है | लाइट्स भी भिन्न भिन्न प्रकार की होती है ,
आप जब भी किसी शादी , फंक्शन या रिसेप्शन पार्टी में जाते है तब आपने वहाँ पर की गयी सजावट को देखा ही होगा , वहाँ पर आपने लाइट्स और फूलों की सजावट को देखा ही होगा | वहाँ पर इस्तेमाल किये गये फूल सजावट के तौर पर इस्तेमाल होते है और वे बेहतर कारगरी से तैयार किये जाते है जिनको देख कर नकली और असली के मध्य का फर्क बताना काफी मुश्किल होता है | किसी फंक्शन में घर , ऑफिस , पार्टी हॉल या रूम की सजावट के लिए इस्तेमाल होने वाले समान में से कुछ के नाम निम्न है :-
- रंग बिरंगे फूल
- रंग बिरंगे पत्ते
- बुके और गुलदस्ते
- सनमाईका
- सोफे मेज
- LED Bulbs
- डेकोरेशन स्ट्रिंग लाइट
- ट्री लाइट
- लेड स्ट्रिंग लाइट
- led strip light
- लेड मोटिफ लाइट
- मोटिफ लाइट
फ्लावर एंड लाइट डेकोरेशन बिजनेस के लिए इन्वेस्टमेंट
Investment in Flower and Light Decoration Buissnes :- अगर आप इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट के बारे में पता करेंगे तो आपको इस बात का ज्ञान होना चाहिए की अगर आप इस बिजनेस को घर से शुरू करते है तो आप अपनी इन्वेस्टमेंट में कुछ कटौती कर सकते है लेकिन इस बिजनेस को अगर आप छोटे स्तर से शुरू करते है तो आप कम समान के साथ भी इसे शुरू कर सकते है और धीरे धीरे आप इस काम को आगे बड़े स्तर तक लेके जा सकते है |
जिसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी | इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट कई प्रकार की होती है जैसे की आप अपने डेकोरेशन में इस्तेमाल होने वाले समान को कहाँ से खरीदते है | अगर आप इसे अपने आस पास की लोकल मार्किट से खरीदते है तो आपको यह महँगा मिलने की संभावनाएं ज्यादा है इसलिए आप इसे बड़ी मार्किट से भी खरीद सकते है | इसके लिए आप लाइट्स अगर सही गुणवत्ता की खरीदते है तो उसकी लाइफटाइम किसी भी लोकल खरीदी गयीं लाइट्स से ज्यादा होगा |
शादी या किसी रिसेप्शन के फंक्शन में लाइट्स के साथ साथ चुन्नी भी लगवाई जाती है जो रात के अँधेरे में led या लाइट्स की रंग बिरंगी रौशनी में और भी ज्यादा चमक लेके आती है | इस बिजनेस में इन्वेस्टमेंट पुर्णतः आपके द्वारा लिए जाने वाले समान पर निर्भर करता है आप किस गुणवत्ता का कितना समान लेते है और किस स्तर पर आप यह बिजनेस शुरू करना चाहते है |
छोटे स्तर से शुरू करने पर आप इसे 60 से 70 हजार रूपये में शुरू कर सकते है | लेकिन अगर आप इसे बड़े स्तर पर शुरू करते है तो इके लिए आपके पास कम से कम 5 से 7 लाख रूपये का होना अति आवश्यक है |
फ्लावर एंड लाइट डेकोरेशन बिजनेस के लिए कर्मचारी Wedding Decorating Busines
Workers for Flower and Light Decoration Buissnes :- इस बिजनेस के लिए आपको बेहतर कर्मचारी रखने की बहुत ज्यादा आवश्यकता होगी क्योंकि इस बिजनेस में सारा काम वर्कर्स द्वारा हाथ से ही किया जाता है तो आपको इस बात का ख़ास ध्यान रखना होगा की बिना किसी गलती के आप काम को ज्यादा से ज्यादा सफाई से और खूबसूरती से करे क्योंकि इस बिजनेस में आप जितना बेहतर काम अपने वर्कर्स से करवाएंगे आपके लिए उतना ही ज्यादा फायदेमंद होगा |
आप कोशिश करे की आपके द्वारा रखे गये वर्कर्स को आपके द्वारा बताये गये काम की पूर्ण जानकारी हो | अगर आप छोटे स्तर पर बिजनेस शुरू कर रहे है तो कोई जरूरी नहीं है की आप वर्कर्स रखें इसे आप स्वयं भी कर सकते है लेकिन अगर आप इसे बड़े स्तर पर शुरू कर रहें है तो आपको वर्कर्स को रखना अति आवश्यक है | आप जिन्हें वर्कर् रखें उस समय यह निश्चित करले की उन्हें इस काम का कितना ज्ञान है और उन्होंने पहले यह काम कभी किया भी है या नहीं |
फ्लावर एंड लाइट डेकोरेशन बिजनेस के लिए मार्केटिंग Wedding Decorating Business hindi
Marketing in Flower and Light Decoration Buissnes :- इस बिजनेस की मार्केटिंग के लिए आप अपनी शॉप के बाहर बैनर लगवा सकते है शॉप के नाम से कार्ड बनवा सकते है | मार्केटिंग का एक तरीका ये भी अपना सकते है की आप जिस जगह भी फंक्शन में डेकोरेशन का काम कर रहें होते है वहाँ पर अपने शॉप के नाम से बने हुए बैनर वहाँ पर लगा दे | इस बात का ध्यान अवश्य रखें की आपके काम में कभी भी कोई कमी नहीं आनी चाहिए |
क्योंकि यही वह वजह होती है जिस से मार्किट में आपका नाम बनता है | अगर आप और दुसरे डेकोरेशन करने वालो के काम से बेहतर काम करते है तो आपके काम की वजह से आपके शॉप के नाम की मार्केटिंग अपने आप हो जाती है लेकिन यह तरीका तब काम आता है जब आपको यह काम करते हुए ज्यादा समय हो चुका होता है | इस काम में आप साथ की साथ गाड़ियों की भी सजावट कर सकते है | शादी या किसी ख़ास मौको पर हम गाड़ियों को भी सजवाते है तो उस समय हम अपने शॉप के नाम के स्टीकर गाडी पर लगा सकते है |
अगर आप Social Media का इस्तेमाल करते है तब आपके पास और भी ज्यादा मार्केटिंग करने के तरीके उपलब्ध है | आप अपने बिजनेस और किये गये काम से संबंधित फोटोज को अपलोड कर सकते है जिस से आपके किये गये काम और बिजनेस को ज्यादा से ज्यादा लोग जान पाएंगे |
7हेवन किराना मार्ट फ्रेंचाइजी हिंदी
फ्लावर एंड लाइट डेकोरेशन बिजनेस में प्रॉफिट
Profit in Flower and Light Decoration Buissnes :- इस बिजनेस में अगर प्रॉफिट की बात की जाए तो आप इसमें बिना कोई नुकसान उठाये अच्छा पैसा कमा सकते है , इसमें अगर कोई जोखिम या नुकसान की बात की जाए तो वह केवल इतना है की कई बार मौसम की वजह से समान भीग जाता है या फिर लाइट्स का नुकसान हो जाता है |
अगर इन सब से उपर उठकर देखा जाए तो इसमें आप अच्छा ख़ासा मुनाफा सकते है | आज के समय में अगर कोई भी शादी , फंक्शन , रिसेप्शन , जन्मदिन या फिर कोई पार्टी कुछ भी occasion हो सब लोग अपने अपने बजट के हिसाब से अपने घर की डेकोरेशन करवाना पसंद करते है जिसके लिए वे अपने आस पास के डेकोरेटर से बात करते है |
यदि आपको यह Flower and Light Decoration Buissnes की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये | Wedding Decorating Business hindi