Last updated on April 11th, 2024 at 05:12 pm
सिबिल स्कोर क्या होता है Free में सिबिल स्कोर कैसे चेक करते है ? CIBIL Score Kaise Check Kare
यदि अपने किसी लोन के लिए अप्लाई किया है तो एक नाम जरुर सुना होगा CIBIL स्कोर क्योकि ये ऐसा स्कोर होता है जिसके बेस सभी प्रकार के लोन पास होते है जैसे Home loan ,Car loan ,Business Loan ,आदि क्योकि कोई भी बैंक हो कोई कंपनी हो सभी CIBIL स्कोर देख कर लोन देती है यदि CIBIL स्कोर सही नही है तो लोन नही दिया जाता है इसलिए CIBIL स्कोर देखा जाता है |
लेकिन बहुत से लोगो CIBIL स्कोर की जानकारी नही होती है इसलिए इस आर्टिकल हम आपको डिटेल से बतायेंगे की CIBIL Score Kya hoti hai या फिर CIBIL Score कैसे बढ़ाये|
What Is CIBIL Score In Hindi :- सिबिल स्कोर (CIBIL Score) 3 अंकों की एक संख्या होती है CIBIL Score 300 से 700 के आस पास मिलता है लेकिन आपका सिबिल स्कोर 750 से ऊपर रहता है तो आपको आसानी से एक बड़े अमाउंट का लोन मिल सकता है और CIBIL Score पिछले 6 महीने की पूरी फाइनेंशियल रिपोर्ट के हिसाब से बनता है इस आपका फाइनेंशियल रिपोर्ट सही नही है तो CIBIL Scoreभी खराब हो जायेगा और यदि आपकी फाइनेंशियल रिपोर्ट सही है तो और अपने जितने भी लोन लिए क्तिमे तो टाइम पेमेंट कर रहे है तो CIBIL Score भी अच्छा रहेगा |
CIBIL दो तरह की क्रेडिट रिपोर्ट तैयार करता है – क्रेडिट इंफॉर्मेशन रिपोर्ट और कंपनी क्रेडिट रिपोर्ट।
Credit Information Report क्रेडिट सूचना रिपोर्ट – व्यक्तियों के लिए एक क्रेडिट सूचना रिपोर्ट तैयार की जाती है और इसमें पिछले credit behavior,, और एक statistically CIBIL स्कोर के बारे में significant होता है।
CIBIL Company Credit Report CIBIL कंपनी क्रेडिट रिपोर्ट – एक CIBIL कंपनी credit report में एक कंपनी का क्रेडिट भुगतान इतिहास होता है, जिसे विभिन्न क्रेडिट संस्थानों द्वारा प्रदान की गई जानकारी से संकलित किया जाता है। कंपनी क्रेडिट रिपोर्ट का उद्देश्य उधार देने वाली संस्थाओं को quick और fair.दोनों तरह से सूचित क्रेडिट निर्णय लेने में मदद करना है।
CIBIL का पूरा नाम क्रेडिट इनफार्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड है यह क्रेडिट की जानकारी देने वाली कंपनी है जो व्यक्तियों जो व्यक्तियों और संगठनों क्रेडिट संबंधित इंफॉर्मेशन के रिकॉर्ड को मेंटेन करती है बैंक गैर बैंकिंग फाइनेंस कंपनी और दूसरी फाइल संस्था ग्राहक की क्रेडिट जानकारी ब्यूरो को समिट करते हैं इस इंफॉर्मेशन के आधार पर सिविल क्रेडिट से जुड़ी रिपोर्ट जारी की जाती है और कस्टमर को क्रेडिट को दिया जाता है यह डॉक्यूमेंट और जिसे आमतौर पर कहा जाता है कि क्रेडिट को निर्धारित करता है और लगता है कि आपके द्वारा समय पर लोन चुकाने की संभावना है |
यदि आपका सिबिल स्कोर 700 से कम है तो आपको लोन मिलने के पास बहुत कम चांस होते हैं क्योंकि पूरी 700 से अच्छा आपका सिबिल स्कोर है तो कोई भी फाइनेंस कंपनी या कोई बैंक आसानी से लोन दे देगा इसलिए भी आप अपना सिबिल स्कोर सही करना चाहते हैं तो इसके लिए आप किसी भी बैंक से कोई छोटा लोन ले कोई बिजनेस लोन ले सकते हैं कोई हम लोन ले सकते हैं या फिर कोई कार लोन ले सकते हैं और उसको इसमें से समय से भर दे जिससे बैंक को आपके ऊपर ट्रस्ट हो जाएगा और कोई भी फाइनेंस कंपनी जिस से लोन ले रहे हैं उसको भी आपके ऊपर अच्छा ट्रस्ट हो जाएगा और आपका सिबिल स्कोर भी अच्छा हो जाएगा |
ऑनलाइन तरीके से कोटक बैंक मे ऑनलाइन एड्रेस कैसे बदले ?
सिबिल स्कोर चेक करने के लिए सिबिल वेबसाइट विजिट कर सकते है |
यदि आपको यह What Is CIBIL Score hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला , तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites पर Share कीजिये
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…