Last updated on December 4th, 2023 at 11:58 am
Xpressbees कोरियर्स फ्रैंचाइज़ी कैसे Xpressbees Logistics Franchise Hindi
Xpressbees courier business, एक्सप्रेसबीज कोरियर्स लिमिटेड कूरियर और लॉजिस्टिक कंपनी है यह कंपनी Domestic और International कूरियर और लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइड करती है यह कंपनी 2.7+ मिलियन प्रति दिन शिपमेंट हैंडलिंग करती है और 3,000+ कार्यालय और सेवा केंद्र है और 52+ हवाई अड्डे के कनेक्शन है और कंपनी का 2,500+ शहर में नेटवर्क है |
और कंपनी इंडिया के अन्दर अच्छे लेवल पर बिज़नेस करती है और आने वाले समय में कंपनी बहुत ज्यादा ग्रोथ करेगी क्योकि 2022 में, ई-कॉमर्स की बिक्री 1.5 ट्रिलियन अमरीकी डालर तक पहुंच जाएगी, और इसलिए उस मामले के लिए, कूरियर उद्योग भी 20-25% की दर से बढ़ेगा इसलिए कंपनी भी अच्छी चलने वाली है अभी कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए अपनी नई नई ब्रांच ओपन कर रही है जिसके लिए कंपनी अपनी franchise दे रही है तो कोई भी person यदि Xpressbees Couriers Franchise ले सकता है | xpressbees courier tiruchendur contact number
Blue Dart Express फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Xpressbees Courier Franchise Hindi :- Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोड़ा सा बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है इसी तरह Xpressbees भी अपनी courier Delivery services के लिए फ्रैंचाइज़ी देती है how to get xpressbees courier franchise
इसके अन्दर कंपनी की logistic आउटलेट्स ओपन की जाती है और कस्टमर तक Courier Delivery services देनी पड़ती है और कंपनी द्वारा Delivery के हिसाब से कमीशन दिया जाता है और कोई भी जो Xpressbees के साथ बिज़नेस करना चाहता है तो Xpressbees Logistics Franchise Hindi ले सकता है | Xpressbees Couriers Franchise
Requirements For Start a Xpressbees Courier Franchise :- यदि कोई भी Xpressbees Courier Franchise लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
Ecom Express Courier फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
Benefits of Xpressbees Courier franchise
Investment For Xpressbees Courier Franchise Hindi इसके अन्दर Investment ऑफिस के लिए करनी पड़ती है उसके बाद vehicle खरीदने पड़ते है फिर कंपनी को फ्रेंचाइजी फीस भी देनी पड़ती है और वर्कर भी चाहिए इन सभी चीज के लिए अलग अलग Investment करनी पड़ती है और इसमें Investment जमीन और बिज़नेस के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है तो कम पैसे में काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पद जाये तो या किराये पर लेनी पड़ जाये तो ज्यादा Investment करनी पड़ जाएगी
Total Investment :- Around Rs. 10 Lakhs To Rs. 15 Lakhs (यदि खुद की जमीन है तो)
Land For Xpressbees Courier Franchise:- इसके अन्दर जमीन की बात करे तो इसमें एक office चाहिए जिसके अन्दर प्रोडक्ट रखने पड़ते है और कुछ अपने vehicle पार्किंग के लिए चाहिए इन दोनों चीज के लिए जमीन की जरुरत पड़ती है |
Total Space :- 500 Square Feet To 800 Square Feet
Documents For Xpressbees Courier Franchise
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
Panasonic EV चार्जिंग स्टेशन कैसे खोले
How To Register Online For Xpressbees Courier Franchise :- यदि Xpressbees Courier Franchise के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है तो इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है इसके लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे |
1. सबसे पहले Xpressbees Courier की ऑफिसियल website पर जाये |
2. Home पेज पर Contact Us .का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा |
3. फॉर्म को डाउनलोड करके फिर भरके सभी डाक्यूमेंट्स के साथ कंपनी को सेंड करे |
4. फिर कंपनी कुछ दिन के बाद कांटेक्ट करेगी |
डा. लाल पैथ लैब कलेक्शन सेंटर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
How To Apply For Xpressbees Logistics Franchise :- यदि की भी person Xpressbees Logistics Franchise लेना चाहते ही तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन नही कर सकते है इसके लिए कंपनी से कांटेक्ट करना पड़ेगा वंहा कुछ डिटेल्स मांगी जाएगी जैसे ;जैसे – आवेदक का नाम, कंपनी या फर्म का नाम (यदि हो तो), आपके दफ्तर का पता, सभी तरह की बातचीत के लिए ऑफिसियल ईमेल का पता, आवेदक का मोबाइल नंबर आदि फिर वंहा से रजिस्ट्रेशन कर दिया जायेगा और इनके Regional Office से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
Profit Margin In Xpressbees Logistics Franchise Hindi :- Xpressbees Logistics के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर Services पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है |
यदि आपको यह Xpressbees Logistics Franchise Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…
View Comments
Thanks for sharing beautiful information with us. I hope you share some more information about anything. Please keep sharing.
muje ye jankari bahut achhi lagi , ye jankari batane ke liye dhanywad