यूट्यूब से पैसे कमाए (50 लाख रुपए महीना) Youtube Se Paise Kaise Kamaye

Last updated on November 11th, 2023 at 03:58 am

यूट्यूब से पैसे कमाए (50 लाख रुपए महीना) Youtube Se Paise Kaise Kamaye

यूट्यूब से पैसे कमाने की बात करते है तो सभी जानते है की आज लोग Youtube Se करोड़ों रुपये कमाते है आज बहुत बड़े बड़े Youtuber है जो पहले कुछ नही करते थे और आज करोड़ों की गाड़ी बंगले उनके पास मिल जायेंगे और वो भी Youtube से कमाए हुए पैसे से है क्योकि जब से jio ने मार्किट के अन्दर एंट्री की है उसके बाद Youtube का ट्रेंड्स बढ़ गया है और जब भी कोई काम न हो Youtube चलते या फिर कोई जानकारी लेनी हो Youtube चलते है

इसलिए आज Youtube पर  2 billion monthly active users है जो Youtube इस्तेमाल कर रहे है और धीरे धीरे बढ़ रहे है और आपको बता दे Online की बात करूँ तो ऐसे बहुत से तरीके हैं जिससे की अच्छे पैसे कमाए जा सकते है जैसे की Blogging, Affiliate Marketing, Ebook Revenues, Freelancing करना Upwork और oDesk में आदि लेकिन सबसे ज्यादा Blogging और Youtube से पैसे कमाए जाते है इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए (Youtube Se Paise Kaise Kmaye) और यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए कौन कौन से स्टेप को फॉलो करने पड़ेंगे या फिर क्या क्या error आ सकते या फिर किन किन बातो का ध्यान रखना चाहिए एक एक जानकारी देंगे |

यूट्यूब क्या है What is Youtube

YouTube एक विडियो शेयर प्लेटफ़ॉर्म या फिर वेबसाइट है जंहा कोई भी अपनी विडियो देख सकता है और अपलोड कर सकता है इसमें Entertainment, Comedy, Movies, Clip, Trailer इत्यादि सभी प्रकार की विडियो होती है YouTube को पेपल के तीन पूर्व कर्मचारियों, Steve Chan and Jawed Karim, ने मिल कर फरवरी 2005 में बनाया था, जिसे नवम्बर 2006 में गूगल ने $1.65 बिलियन अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया था जो आज दुनिया का सबसे बड़ा video-sharing platform है |

2023 में बेस्ट 10 फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस आइडियाज

यूट्यूब के फायदे (Advantage of YouTube in Hindi)

  • यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म जंहा किसी भी तरह के काम की वीडियो फ्री में देख सकते है |
  • YouTube पर घर बैठे बहुत सारी चीज सीख सकते है |
  • YouTube पर अपनी स्किल से वीडियो बना कर पैसे कमा सकते है | खाली समय में मनोरंजन के लिए भी आप यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं |
  • YouTube से अपनी सर्विसेज या प्रोडक्ट सेल कर सकते है
  • YouTube पर सभी प्रकार की विडियो यूट्यूब पर उपलब्ध है |

यूट्यूब के नुकसान (Disadvantage of YouTube in Hindi)

  • आज बहुत सारी विडियो ऐसी भी हैं जिनमें गलत इनफार्मेशन दी जाती है.
  • सभी वीडियो इनफार्मेशन वाली नहीं होती है
  • कभी यूट्यूब पर अनियमित विज्ञापन आने से यूजर का अनुभव खराब होता है.
  • यूट्यूब का अल्गोरिथम गूगल के जितना एडवांस नहीं है कि गलत इनफार्मेशन को दिखाने से रोक सके.

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

यदि आप youtube से पैसे कमाना चाहते है तो इसके लिए पूरी प्रोसेस बताते है क्योकि इसके लिए आसानी से रुपये नही कमा सकते है आपको मेहनत करनी पड़ती है तभी आप रुपये कमा सकते है तो आपको निचे स्टेप से समझाते है कैसे आप रुपये कमा सकते है |

स्टेप -1 सबसे पहले आपको अपनी स्किल देखनी पड़ेगी की आपको किस चीज की जानकारी है या फिर आपका इंटरेस्ट किस में है क्योकि जिसके अन्दर इंटरेस्ट होगा वही काम अच्छे से कर सकते है

स्टेप -2  फिर अपने स्किल के according एक चैनल बनाये उसके लिए निचे दिए स्टेप को फॉलो करे |

  1. सबसे पहले YouTube Official Website को Visit करें
  2. आपको अपने कंप्यूटर या फोन के किसी भी ब्राउज़र में YouTube की Official वेबसाइट www.youtube.com सर्च करना होगा. वहीँ उसे Open कर दें।
  3. उसके बाद Account पर Login करें
  4. फिर प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करे और क्लिक करने के बाद आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे इनमें से आप Create Channel पर क्लिक करें|
  5. अब यहां आपके Youtube Channel Name में आपके G-mail का नाम अपने आप Fill हो जाएगा| यदि आप चाहे तो इसी नाम से चैनल बना सकते हैं नहीं तो इसको काट कर कोई यूनिक चैनल नाम डालें |
  6. Youtube Channel नाम और ब्रांड सेट करने के बाद आपको नीचे Create Button दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  7. Click करते ही आपका यूट्यूब चैनल बनकर तैयार हो जाएगा अब  Customize चैनल पर क्लिक करके Photo ,Discription banner कस्टमाइज करें| आप अपने पसंद के अनुसार प्रोफाइल पिक्चर सेट कर सकते हैं  |}

स्टेप – 3 Channel बनाने के बाद विडियो अपलोड करनी है अब आपके उपर निर्भर करता है की किस प्रकार की विडियो अपलोड करते है जैसे  Entertainment, Comedy, Movies, Clip, Trailer  आदि |

  • सबसे पहले अपने YouTube एप्प को खोले या गूगल में YouTube अकाउंट ओपन करे |
    साइन इन करने के बाद, Page के ऊपरी दाएं कोने में स्थित “Upload” बटन पर क्लिक करें। यह आपको Upload पेज पर ले जाएगा।
  • “Select files” बटन पर क्लिक करें और वह Video फ़ाइल चुनें जिसे आप अपने कंप्यूटर से Upload करना चाहते हैं। वैकल्पिक रूप से, आप Video फ़ाइल को Upload पेज पर ड्रैग और ड्रॉप कर सकते हैं।
  • अपने Video के लिए शीर्षक, विवरण और टैग दर्ज करें। जब लोग YouTube पर संबंधित Content की खोज करेंगे तो ये विवरण लोगों को आपका video ढूंढने में मदद करेंगे। अपने वीडियो शीर्षक और विवरण में प्रासंगिक कीवर्ड का उपयोग करना सुनिश्चित करें, जिसमें फ़ोकस कीवर्ड “YouTube paise kaise kamaye” भी शामिल है।
  • अपने वीडियो के लिए गोपनीयता सेटिंग्स का चयन करें। आप अपने Video को Public, Private, or Unlisted बनाना चुन सकते हैं। Public वीडियो कोई भी देख सकता है, जबकि Private वीडियो केवल आपके द्वारा आमंत्रित लोग ही देख सकते हैं। Unlisted वीडियो कोई भी व्यक्ति देख सकता है जिसके पास वीडियो का लिंक है।
  • एक बार जब आप सभी आवश्यक जानकारी दर्ज कर लेते हैं और अपनी गोपनीयता सेटिंग्स का चयन कर लेते हैं, तो अपने Video को YouTube पर Upload करने के लिए “Publish” बटन पर क्लिक करें। वीडियो processed, किया जाएगा, और जब यह देखने के लिए तैयार होगा तो आपको एक सूचना प्राप्त होगी।

स्टेप – 4 अब हर रोज विडियो अपलोड करते रहे और जब आपके यूट्यूब पर 4000 Watch Hour और 1000 Subscriber पुरे हो जाते हैं तो आप अपने यूट्यूब चैनल को Google AdSense से मोनेटाइज करवा सकते हैं.

स्टेप -5  यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होने के बाद 100$ होने पर आपके Google AdSense को वेरीफाई कर दिया जायेगा और फिर आपके Google AdSense से  21 तारीख को आपके अकाउंट में दल दिए जायेंगे ऐसे आप यूट्यूब चैनल से पैसे कमा सकते है |

Youtube Channel को Monetize करने के लिए जरुरी शर्ते

आपको यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल को Monetize करने के लिए आपको आवश्यक जरूरतों को पुरा करना होगा
  • आपके Channel पर कम से कम 1000 Subscribers  होने चाहिए |
  • आपके Channel में कम से कम  4000 घंटे का वॉच टाइम होना चाहिए |
  • आपके चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक नहीं होनी चाहिए |
  • पिछले 180 दिनों में कम से कम एक video जरूर अपलोड किया हों |

MPL से पैसे कैसे कमाए

 यूट्यूब से पैसे कमाने के टॉप तरीके

Youtube Se Paise Kaise Kamaye :- Youtube पैसे कमाने के बहुत सरे तरीके है जिन से पैसे कमाए जा सकते है क्योकि विडियो अपलोड के साथ साथ बहुत सारे तरीके जिन से पैसे कमाए जा सकते है |

Google Adsense के द्वारा यूट्यूब से पैसे कमाए:- YouTube से पैसे कमाने का सबसे आसान और पोपुलर तरीका Google Adsense हैं ज्यादा YouTuber Google Adsense से ही पैसे कमाते है आज जितने भी बड़े बड़े YouTuber हैं, Google Adsense से ज्यादा रुपये कमाते है क्योकि इसके अन्दर व्यू के हिसाब से पैसे दिए जाते है  लेकिन इसके लिए अपने Channel पर 1000 Subscriber तथा 4000 घंटा का Watch Time पूरा करना होता हैं, इसके बाद आपको अपने YT Dashboard से अपने YouTube Channel को Adsense के साथ Link करना होता हैं |

और YouTube Channel को Adsense के साथ Link  करने के बाद YouTube Video पर Ads चलने लगते हैं, जिससे आपकी कमाई शुरू हो जाती हैं,YouTube Video से जितनी भी कमाई होगी, उसे आप सीधे अपने Adsense Account में देख सकते हैं, तथा Adsense Account में ही अपने Bank Account को जोड़कर YouTube से कमाए गए पैसे को अपने बैंक अकाउंट में निकाल सकते है और इसमें डॉलर में आते है आपके पैसे जैसे आपके Adsense Wallet में कम से कम $100 हो जायेंगे, जो भारतीय रूपए में करीब 8244.55 Indian Rupee होते हैं |

Affiliate Marketing की मदद से यूट्यूब से पैसे कमाए :- Affiliate Marketing  से भी Youtube पर पैसे कमाए जा सकते है इसमें सबसे पहले  Affiliate Marketing program से जुड़ना पड़ेगा उसके बाद प्रोडक्ट के लिंक क्रिएट करने पड़ते है उसके बाद वो लिंक विडियो से शेयर कर सकते है फिर जितने भी प्रोडक्ट उस लिंक से सेल होंगे उतना ज्यादा कमीशन मिलेगा |

Super chats के द्वारा Youtube से पैसे कमाए :- Super Chats एक ऐसा आप्शन है जिस से अच्छे पैसे कमा सकते है लेकिन इसके लिए लाइव स्ट्रीमिंग करनी पड़ती है Super Chats में sticker ख़रीद कर कॉमेंट होते है ये Sticker Premium होते हैं।

Sponsorship के द्वारा Youtube से पैसे कमाए :- आज बहुत से Youtuber है जो किसी प्रोडक्ट का रिव्यु करने के लिए लाखो रुपये देते है आज Sponsorship एक ऐसा तरीका जिस से करोड़ों की कमाई करते है लेकिन इसके लिए आपके चैनल पर सब्सक्राइबर अच्छे होने चाहिए तभी बड़ी बड़ी कंपनी ‘Sponsorship” के लिए संपर्क करती हैं। YouTube Channel को Popular करना पड़ता है तभी आपके चैनल की तरफ लोगो का ध्यान होगा और अच्छी अच्छी कंपनी आपसे कांटेक्ट करेगी क्योकि Youtube Channel के लोकप्रियता को देखकर कम्पनी आपको Sponsorship के पैसे देती हैं, एक अनुमान के मुताबिक जिन लोगो के चैनल पर महीने के 1 लाख View आते हैं. उनको एक Sponsorship के लिए कंपनी 100$ से लेकर 150$ देती हैं |

Hosting कंपनियो के Affiliate Program :- Affiliate Program के बारे आपको पहले बताया है इसमें कमीशन दिया जाता है इसमें प्रोडक्ट के साथ साथ सर्विसेज का कमीशन मिलता है इसमें आपको बहुत सी कंपनी Domain और Hosting सेल करने पर कमीशन देती है उदाहरण के लिए Domain और Hosting वही आदमी खरीदेगा जिसको Blog बनाना है लेकिन Amazon के प्रोडक्ट को हर आदमी खरीद सकता है।

Event में जाकर पैसे कमाए :- बहुत बड़े बड़े YouTuber एक एक इवेंट के लाखो रुपये लेते है बहुत सारे कॉलेज जो बड़े बड़े YouTuber को बुलाते है और Event करवाते है जिस से स्टूडेंट को अच्छी मोटिवेशन मिले तो अगर कोई भी बाद में चलकर बड़े YouTuber बन जाते हैं, तो आपको बहुत सारे Event में Guest के रूप में बुलाया जाने लगता हैं

जिसके लिए उसको अच्छे पैसे दिए जाते है इसमें सबसे ज्यादा Tech YouTuber पैसा कमाते है क्योकि Tech YouTuber को सबसे ज्यादा स्पीच के लिए बुलाया जाता है उसके बाद जो भी किये गए मोबाइल फ़ोन का Unboxing करते हैं, यही कारण हैं की जब भी कोई कंपनी अपने फ़ोन के लंच इवेंट में इन Tech YouTuber को बुलाती हैं, तथा इसके लिए उन्हें पैसे भी देती हैं, इससे मोबाइल कंपनी के सेल बढ़ने के साथ साथ YouTuber की भी बहुतअच्छी  कमाई हो जाती हैं |
Refer & Earn से पैसे कमाए :-
आज बहुत सारी एप्प है जो Refer करने पर अच्छे पैसे देती है Upstox एक कमाल का Share Market में पैसा लगाने वाला एप्प है जिसमे आपको Refer & Earn का फीचर्स मिलता हैं, जिसमे आपको सबसे पहले एक Upstox Account बना कर अपने Refer Link के माध्यम से अन्य लोगो को Upstox को Join करवाना होता हैं, आपको बता दे की जब कोई भी आपके Refer Link से Upstox App को Join करता हैं तो आपको ₹400 मिलते हैं, इसके बाद अगर पहली बार Upstox App से किसी Company के Stocks को खरीदता हैं, तो आपको फिर से ₹400 मिलते हैं, यानी आप सिर्फ Upstox के एक Refer के बदले ₹800 कमा सकते हैं |

प्रोडक्ट या सर्विसेज Promotion से पैसे कमा सकते है :- आज बहुत सारी कंपनी जो अपनी सर्विसेज और प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाती है तो आप अपनी ईमेल देकर कंपनी से कांटेक्ट कर सकते है और उनके प्रोडक्ट और सर्विसेज  की प्रमोशन कर सकते है आज कंपनी अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज की प्रमोशन के लिए लाखो देती है

Merchandise बेचकर यूट्यूब से पैसे कमाए :- बहुत सारे बड़े बड़े YouTuber है जो अपने यूट्यूब चैनल पर टी शर्ट, चाभी, बैग इत्यादि पर अपने सब्सक्राइबर को बेच सकते है इसलिए यह एक कमाई का अच्छा तरीका है जिस से लाखो रुपये कमा सकते है इसके लिए आपको अपने चैनल का Merchandise आप्शन को Enable करना होगा इसके लिए आपको अपने Channel का के Creator Studio में जाकर Monetization के आप्शन पर क्लिक करके Merchandise को Setup करना होगा |

Promote Another Channel :- बहुत सारे नये नये YouTuber होते है जो अपने YouTube Channel को प्रमोट करवाते है और बड़े बड़े चैनल प्रमोट करके अच्छा पैसा भी कमाते है इसलिए यह एक ऐसा तरीका है जिस से अच्छे पैसे कमा सकते है |

यूट्यूब शॉर्ट्स विडियो डालकर पैसे कमाए Youtube Shorts Se Paise Kaise Kamaye :- आजकल शॉर्ट्स विडियो से बहुत से लोग लाखो रुपये कमाते है Shorts Youtube विडियो में मिनट का विडियो अपलोड कर Youtube Shorts Fund प्राप्त कर पैसे कमा सकते है. बहुत से यूट्यूबर शॉर्ट्स विडियो डाल करके ही मिलियन से अधिक Subscribers हासिल कर रहे

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए – YouTube Se Paise Kaise Kamaye

YouTube से कमाई का तरीका औसतन कितनी कमाई कर सकते हैं?
YouTube Monetization ₹5 हजार/माह (आपकी मेहनत पर निर्भर है)
Affiliate Marketing ₹1 लाख से अधिक (अच्छे एफिलिएट नेटवर्क पर)
Sell Services जितना चाहे कमाए (आपकी सर्विस पर आधारित)
Brands Sponsorship एक हजार – एक लाख रुपए या अधिक
Digital Marketing 5 लाख रुपए से अधिक कमाए
Channel Membership मेंबरशिप चार्ज & ज्वाइंगिंग यूजर्स पर आधारित है
Sell Own Products प्रोडक्ट की बिक्री & कीमत के अनुसार कमाएंगे
Brand Ambassador 10 लाख रुपए से अधिक
Sell Your Own Course जितना बेचेंगे उतना कमाएंगे
Merchandise Sales समान की बिक्री के अनुसार
Online Business 50 हजार रुपए (आसानी से)

अधिक कमाई वाले YouTube Channel Ideas

  1. Unboxing Channels
  2. Tech & Gadgets Review
  3. Business & Marketing
  4. Health & Fitness Tips
  5. Makeup & Beauty
  6. Cooking Videos
  7. How To Videos
  8. Courses & Tutorials
  9. Electric Car Review
  10. Educational Videos

Top Youtube Channel India

# YouTube Channel Name Subscribers
1 Carry Minati 38.3 million
2 Total Gaming 34.7 million
3 Techno Gamerz 32.6 million
4 Mr. Indian Hacker 30.5 million
5 Round2hell 29.6 million
6 Ashish Chanchlani Vines 29.5 million
7 Sandeep Maheshwari 27.4 million
8 BB Ki Vines 26.1 million
9 Amit Bhadana 24.4 million
10 Technical Guruji 22.9 million

CPM, RPM And ECPM क्या है?

अगर आप सच में Youtube से Earning के बारे जानना चाहते है तो आपको इन सभी के बारे में जरूर जानना चाहिए क्योकि इसी के हिसाब से आपको Google Adsense में पैसे मिलते है। वैसे तो सिर्फ Google Adsense ही Youtube से पैसे कमाने का तरीका नही है Google Adsense से जुडी बहुत सारी बाते ध्यान रखनी पड़ती है जैसे :CPM, RPM And ECPM

CPM Kya Hai

CPM का Full Form है Cost Per Thousand Ads Impression आपकी Video पर जो Ads आती है उसपर आपको Impression के हिसाब से पैसे मिलते है इसके अन्दर कोई फिक्स्ड डॉलर नही मिलते है इसके अन्दर जितना ज्यादा देर विडियो देखी जाती है |

आरपीएम और ईसीपीएम RPM And ECPM

RPM का full Form है Revenue Per Thousand Views इसमें Youtube आपकी कमाई का 45% खुद अपने पास रख लेता है आपको सिर्फ 55% ही मिलता है।वैसे तो RPM and ECPM दोनों सेम एक जैसे काम करते हैं ECPM = Earnings ÷ Monetized Playbacks × 1000 YouTube Earning को पूरी तरीके से समझने के लिए आपको अपने YouTube Analytics समझना होगा।

Youtube 1000 Views Ke Kitne Paise Deta Hai

सबसे पहले बता दे की अलग अलग कैटेगरी के हिसाब से अलग अलग पैसे YouTube देता है जैसे : Low CPC कंट्री में यूट्यूब 1000 – 3000 views के लगभग $1 देता है। और ये इस बात पर भी निर्भर करता है की आपका वीडियो किस कैटेगरी का है। जैसे की कॉमेडी, volgging, प्रैंक, Music, TV serial या अन्य मिलते जुलते कैटेगरी के वीडियो पर लगभग 3000 views पर $1 मिलता है। जबकि कंप्यूटर, सॉफ्टवेयर, बैंकिंग, बीमा, इत्यादि। जैसे टॉपिक के वीडियो पर लगभग 1000 व्यूज पर आसानी से $1 मिल जाते हैं।

व्यू (view)
पैसे (इन्डियन रूपीज में)
एक हज़ार (1,000)
42 रूपए.
दो हज़ार (2,000)
85 रूपए.
दस हज़ार (10,000)
390 रूपए.
एक लाख (1,00000)
4,382 रूपए.
दस लाख (10,00000)
42.350 रूपए.
एक करोड़ (1,000,0000)
4.21 लाख रूपए.
दस करोड़ (10,000,0000)
42.33 लाख रूपए.
सौ करोड़ (100,000,0000)
4.23 करोड़ रूपए.

 

Q. YouTube की 1 दिन की कमाई कितनी होती है?
Ans . यूट्यूब की 1 दिन की कमाई लगभग $4.25 करोड़ हैं जो कि Indian currency में 3,49,60,18,125.00 होते हैं |

Q. YouTube पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं?
Ans .YouTube पर आपको पैसे 1000 Subscriber तथा 4000 घंटे का Watch Time पूरा होने के बाद मिलने लगता हैं आपको बता दे की जब आपके YouTube Channel पर 1000 Subscriber तथा 4000 घंटे का Watch Time पूरा हो जाता हैं, तो इसके बाद आप अपने YouTube Video को Mometize करके पैसे कमाने लगते हैं |

Q. YouTube वीडियो बनाने में कितना पैसा लगता है?
Ans .YouTube वीडियो बनाने में ₹400 से लेकर ₹200000 ता खर्च लग सकता है। और यह बात पुरी तरह से आपके यूट्यूब वीडियो के क्वालिटी पर निर्भर करता हैं |

Q. 1 मिलियन व्यूज के लिए भारत में Youtube कितना रुपये है?
Ans . भारत में YouTube 1 मिलियन व्यूज पर लगभग $300 भुगतान करता है जो भारतीय मुद्रा में लगभग ₹23700 होता है।

Q. कितने subscribers के बाद पैसे मिलते हैं?
Ans . 1000 सब्सक्राइबर के बाद YouTube से पैसे मिलते हैं। लेकिन इसके लिए आपको पहले अपने चैनल का Monetization चालू करना होगा।

Q. अगर हमारे YouTube चैनल से बैक खाता न जुड़ा हो तो कैसे मिलगे पैसै?
Ans . अगर आपके यूट्यूब चैनल से आपका बैक खाता नहीं जुडा हैं तो आप Youtube से कमाए हुए पैसे जो Google Adsense में रहते हैं उन्हें नहीं निकाल सकते हैं | यूट्यूब चैनल से पैसे लेने के लिए आपके बैंक अकाउंट का Google Adsense से जुड़ा होना बहुत जरुरी हैं |

Q. यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर होने पर कितने पैसे मिलते हैं?
यूट्यूब सब्सक्राइबर के पैसे नहीं देता, हां ये बात ज़रूर है 1000 सब्सक्राइबर पूरा होने पर ही आपके चैनल का Monetization Enable होता है |

Q. यूट्यूब पर कौन कौन से ट्रैफिक सोर्स मोनेटाइज होते हैं?
Ans . यूट्यूब पर सोशल मीडिया, और खुद यूट्यूब से आने वाले ट्राफिक सोर्स को Monetize कर सकते हैं |

Q. क्या में YouTube वीडियो के लिए किसी वेबसाइट से स्क्रिप्ट लिख सकता हूं?
आप Google Doc, MS Word जैसे एप्लीकेशन या वेबसाइट के माध्यम से अपने यूट्यूब वीडियो का स्क्रिप्ट लिख सकते हैं |

Q. एक लाइक पर कितने पैसे मिलते हैं?
Ans . YouTube पर लाइक का एक भी पैसा नहीं मिलता हैं, जी आपने सही सुना ,यूट्यूब सिर्फ आपको View के मुताबिक पैसे देता हैं, आपके वीडियो पर जितना ज्यादा View आयेंगे, उतना ही ज्यादा आपकी कमाई होगी |

Q. अपना YouTube चैनल को पेटीएम से कैसे जोड़े?
Ans . आप अपने यूट्यूब चैनल से पेटीएम को नहीं जोड़ सकते हैं, क्योंकि YouTube यानि Google Adsense सीधा आपके Bank Account में पैसे को भेजता हैं |

यदि आपको यह Youtube Se Paise Kaise Kamaye in Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये |

1 thought on “यूट्यूब से पैसे कमाए (50 लाख रुपए महीना) Youtube Se Paise Kaise Kamaye”

  1. such a greate information, aap ne sahi likha hain. main kab se is tarha ki jankari chaha raha tha but kahi is type ki systemetic jankari maujud nahi hain. aap ka bahut bahut dhnywad.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top