Franchise

अमेजन इजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Amazon Easy Store Franchise Hindi

अमेजन इजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Amazon Easy Store Franchise Hindi

Amazon Easy Store Franchise Hindi Amazon.com, Inc. एक अमेरिकी Multinational Technology कंपनी है यह कंपनी यह दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन मार्केटप्लेस है जो 5 जुलाई, 1994 को बेलेव्यू, वाशिंगटन में जेफ बेजोस द्वारा शुरु की गयी थी अमेज़न revenue के हिसाब दुनिया की सबसे बड़ी हिसाब से सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी है दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक है शुरु में यह कंपनी बुक्स के लिए ऑनलाइन मार्किट प्लेस थी लेकिन आज electronics, software, video games, apparel, furniture, food, toys and jewelry. सभी चीज के लिए ऑनलाइन मार्किट है |

Britannia डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें Britannia Distributorship Hindi

 

आज कंपनी के पास 100 मिलियन से अधिक ग्राहक है और कंपनी के साथ 5 लाख से अधिक वर्कर काम कर रहे है और इंडिया के अन्दर Amazon ने Easy Store फॉर्मेट लॉन्च किया है. वास्तव में इजी अमेजन की बहुत सारी सेवाओं के लिए सिंगल टचपॉइंट की तरह काम करेगा.क्योंकि बहुत से लोग ऑनलाइन शॉपिंग में इसलिए कंफर्टेबल नहीं होते क्योंकि वह प्रोडक्ट को देख और फील नहीं कर सकते. अमेज़न इजी फॉर्मेट में लोगों को टच एंड फील प्रोडक्ट एक्सपीरियंस कराने के लिए Amazon Easy Store शुरु की है

ये भी देखे :- Amazon Delivery फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

अमेजन इजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी क्या है ? (Amazon Easy Store Franchise Hindi )

Amazon Easy Store Franchise Hindi :- Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोड़ा सा बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership  या फ्रैंचाइज़ी कहते है

इसी तरह से Amazon भी अपने कस्टमर को टच एंड फील प्रोडक्ट एक्सपीरियंस करने के लिए Amazon Easy Store ओपन कर रही है और इसके लिए फ्रैंचाइज़ी दे रही है Amazon Easy Store से ग्राहक अमेज़न इंडिया की वेबसाइट से किसी सामान का आर्डर प्लेस कर सकते हैं Amazon Easy Store के बहुत से फायदे है जैसे कस्टमर प्रोडक्ट को देख और फील कर सकते है |

Amazon Easy Store फ्रैंचाइज़ी क्यो ले

Why Setup In Amazon Easy Store Franchise

Parle डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे लें 

  • International Brand:- यदि Amazon Easy Store Franchise लेते है तो एक अच्छी कंपनी के साथ बिज़नेस करने का मौका मिलता है |
  • Low Investment :- ये फ्रैंचाइज़ी लेने से छोटी सी इन्वेस्टमेंट के साथ एक अच्छा सा business सेट up किया जा सकता है
  • Good Commission :- कंपनी सभी प्रोडक्ट और सर्विसेज के लिए अच्छा कमीशन देती है

अमेजन इजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी के लिए इन्वेस्टमेंट ( Amazon Easy Store Franchise Cost )

 Investment For Amazon Easy Store Franchise Hindi :- इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट की बात करे तो इसमें Investment बिल्डिंग के लिए करनी पड़ती है उसके बाद vehicle खरीदने पड़ते है फिर कंपनी को फ्रेंचाइजी फीस भी देनी पड़ती है और वर्कर भी चाहिए इन सभी चीज के लिए अलग अलग Investment करनी पड़ती है  और इसमें Investment जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है तो कम पैसे में काम चल जायेगा और जमीन खरीदनी पद जाये तो या किराये पर लेनी पड़ जाये तो ज्यादा Investment करनी पड़ जाएगी

  • Land Cost :- Around Rs.5  Lakhs To Rs. 10 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो ये पैसे नही लगेंगे )
  • Franchise Fees:- Around Rs. 2  Lakhs To Rs. 3 Lakhs
  • Building Cost :- Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 7 Lakhs ( किराये पर भी ले सकते है )
  • Other Charges:- Around Rs. 1 Lakhs To Rs. 2 Lakhs

Total Investment :- Around Rs. 3 Lakhs To Rs. 5 Lakhs

JioMart Distributor के लिए Registration कैसे करे

अमेजन इजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन

 Land For Amazon Easy Store Franchise Hindi :-इसके अन्दर जमीन की बात करे तो इसमें एक बिल्डिंग के लिए चाहिए जिसके अन्दर प्रोडक्ट रखने पड़ते है और कुछ अपने Vehicle पार्किंग के लिए चाहिए इन दोनों चीज के लिए जमीन की जरुरत पड़ती है |

  • Store :- 100 Square Feet To 300 Square Feet
  • Other Space :- 200 Square Feet To 500 Square Feet

Total Space :-500 Square Feet To 800 Square Feet

Eligibility Criteria For Amazon Easy Franchise

  • आवेदक की आयु 20-45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • Applicant को कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए
  • आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10 + 2 होनी चाहिए।
  • आवेदक ने अतीत में ऑनलाइन उत्पादों की खरीद / ऑर्डर करना चाहिए था।
  • Applicant के पास कम से कम 180-200 वर्ग फीट जगह होना चाहिए।

Tata Power इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन कैसे खोले

Amazon Easy Store फ्रैंचाइज़ी के लिए दस्तावेज़ (Documents For Amazon Easy Store Franchise )

Documents  For Amazon Easy Store Franchise

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • Financial Document
  • GST Number

Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

Jockey फ्रैंचाइज़ी कैसे ले 

Amazon Easy Store फ्रैंचाइज़ी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

How To Online Apply For Amazon Easy Store Franchise यदि Amazon Easy Store Franchise के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो निचे स्टेप तो स्टेप बताया गया है |

1. सबसे पहले Amazon की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये |

2. Home Page पर एक आप्शन मिलेगा Register Now का उसके ऊपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा |

3. form के अन्दर सभी डिटेल्स भरे फिर next का निशान दिखेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर एक नया पेज ओपन होगा |

4. ये प्रश्न भर भी सकते ई और छोड़ भी सकते है उसके बाद फिर next के निशान पर क्लिक करे फिर रजिस्ट्रेशन हो जायेगा और एक message आयेगा |

 

Amazon Easy Store फ्रैंचाइज़ी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Profit Margin In Amazon Easy Store Franchise इसके अन्दर कंपनी सभी सर्विसेज और प्रोडक्ट के हिसाब से अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन देती है तो आप कंपनी से कांटेक्ट करके सारी जानकारी ले सकते है वैसे एक अनुमान में मुताबिक इसके अन्दर 50,000 से 2 लाख प्रतिमाह कमाई की जा सकती है और 4 से 6 महीने की अवधि के अन्दर इन्वेस्टमेंट वापिस हो सकती है |

JK Lakshmi Cement Dealership कैसे ले 

Amazon Easy Store Franchise Contact Number

customer care service on 1800 3000 9009.

Amazon Franchise Expansion Location

  •  , Karnataka,  Andhra Pradesh  ,Telangana 

यदि आपको यह Amazon Easy Store Franchise Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading