Dealership

डॉलर अंडर गारमेंट डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Dollar Undergarments Distributorship Hindi

डॉलर अंडर गारमेंट डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Dollar Innerwear Distributorship Hindi

Dollar Industries Limited एक hosiery and knitwear , Undergarments  कंपनी है  जिसकी hosiery sector के अन्दर 15% हिस्सेदारी है डॉलर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने भारत के 29 राज्यों में बड़े पैमाने पर बिज़नेस करती है  यह कंपनी सिगमेंट के अन्दर बिज़नेस करती है यह कंपनी इंडिया के साथ ओमान, बसरा, जॉर्डन, कतर, कुवैत, बहरीन जैसे देशी के अन्दर सबसे ज्यादा बिकने वाले ब्रांड में से एक है  इस कंपनी ने 2008 – 2013 से, कंपनी ने 4.95 मेगावाट की बिजली उत्पादन क्षमता के साथ चार पवन चक्कियां स्थापित किया है |

नेरोलैक पेंट्स डीलरशिप (एजेंसी) कैसे ले Kansai Nerolac Paints Dealership Hindi

जो सालाना लगभग 70 लाख यूनिट बिजली पैदा कर सकती हैं और 2020 में, डॉलर ने तिरुपुर में अपनी विनिर्माण इकाई में 4 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र लगाया इसकी सालाना 75 लाख बिजली इकाइयों को बनाने की क्षमता है आज कंपनी के पास इंडिया के अन्दर Distributor है जो कंपनी के प्रोडक्ट को कस्टमर तक पंहुचाते है और कंपनी नये नये प्रोडक्ट मार्किट अन्दर लेके आ रही है और नये अपने डिस्ट्रीब्यूटर बना रही है तो कोई भी person यदि अंडर गारमेंट का बिज़नेस करना चाहता है तो Dollar Undergarments Distributorship ले सकता है | Dollar Innerwear Distributorship Hindi

 ये भी देखे :- Jockey फ्रैंचाइज़ी कैसे ले

डॉलर अंडर गारमेंट की डिस्ट्रीब्यूटरशिप क्या है

Dollar Undergarments Distributorship Hindi :- Dealership या Franchise के बारे में तो आप जानते होगे यदि नही जानते तो हम थोडा सा बता बता देते है बहुत बड़ी बड़ी कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है लेकिन वह सभी जगह खुद काम नही कर सकती है तो वह अपने नाम से Branch से ओपन करवाती है |

Amstrad इलेक्ट्रॉनिक्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Amstrad Electronics Distributorship Hindi

और अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership कहते है इसी तरह Dollar भी अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए डीलरशिप देती है इसलिए कोई भी person यदि Undergarments का बिज़नेस करना चाहता है तो Dollar Undergarments Distributorship ले सकता है |

Dollar Undergarments डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जरुरी चीजे

Dollar Undergarments Distributorship Requirement :- यदि कोई भी Dollar Inner Wear की डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेता  है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक ऑफिस बनाना पड़ता है
  • Documentation required :- Dollar Innerwear Distributorship के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
  • Worker requirement :- Dollar InnerWear  Distributorship के लिए कम से कम  1 helper की जरुरत पड़ती है
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और Dollar Innerwear Distributorship  के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है |

जीएनसी सप्लीमेंट की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले GNC Supplement Distributorship Hindi

डॉलर अंडर गारमेंट की डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए इन्वेस्टमेंट

Investment For Dollar Inner Wear Distributorship Hindi इसके इन्वेस्टमेंट की बात करे तो इन्वेस्टमेंट Distributorship के हिसाब से करनी पड़ती है क्योकि कम प्रोडक्ट के अन्दर कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और  ज्यादा Inner Wear की Distributorship लेते है

तो इसके ज्यादा इन्वेटमेंट करनी पड़ती है और दोनों के लिए कंपनी अलग अलग सिक्यूरिटी फीस लेती है इसके बाद एक shop बनानी पड़ती है और स्टॉक रखने के लिए एक godown बनाना पड़ेगा और एक या दो वर्कर चाहिए इन सभी चीज के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है |

  • Security Fees :- Around Rs.10 Lakhs To Rs. 15 Lakhs
  • Shop & Godown Cost :- Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs
  • Other Charges :- Around Rs. 2 Lakhs To Rs. 5 Lakhs

Total Investment :- Around Rs. 25 Lakhs To Rs. 30 Lakhs

अडानी सीएनजी पंप डीलरशिप कैसे ले Adani CNG Pump Dealership Hindi

Dollar Undergarments डीलरशिप के लिए जमीन (Land For Dollar Innerwear Distributorship Hindi)

Land For Dollar Inner Wear Distributorship Hindi इसके अन्दर जमीन की बात करे तो जमीन एक shop और एक godown के लिए चाहिए और ये डीलरशिप के ऊपर निर्भर रहेगा की कितनी बड़ी shop चाहिए और कितना बड़ा godown चाहिए |

  • Shop :- 200 Square Feet To 300 Square Feet
  • Godown :- 1000 Square Feet To 1200 Square Feet

Total Space :- 1000 Square Feet To 2000 Square Feet

डॉलर अंडर गारमेंट के लिए जरुरी  Document Hindi

यदि Dollar Inner Wear Electronics के लिए डॉक्यूमेंट की बात करे तो इसके अन्दर कंपनी कुछ Personal Document (PD)चेक करती है कुछ Property Document (PD)के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है जैसे ;

Document Requirement for Dollar Inner Wear Dealership :-

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,
  • Other Document  
  • GST Number

बायर फर्टिलाइजर्स की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Bayer Fertilizers Distributorship Hindi

डॉलर अंडर गारमेंट डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

How To Apply For Dollar Inner Wear Distributorship :-  यदि Dollar Inner Wear Distributorship के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे |

1. सबसे पहले Dollar Inner Wear की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये |

2. Home page पर Contact Us का आप्शन मिलेगा उसके उपर क्लिक करे |

3. नये पेज Dealer / Distributor का आप्शन मिलेगा उसके उपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा

4 . Form के अन्दर सभी डिटेल्स भरे उसके बाद फॉर्म सबमिट कर दे |

5 . उसके बाद कंपनी कांटेक्ट कर लेगी |

बर्जर पेंट्स डीलरशिप कैसे ले Berger Paints Dealership Hindi

Dollar Undergarments डीलरशिप के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Profit Margin Dollar Inner Wear Distributorship Hindi :- Dollar Inner Wear Distributorship  के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनती है तो सभी  के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है (Dollar Inner Wear Distributorship Hindi)और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है Dollar Innerwear agency kaise le

Dollar Innerwear Distributorship Hindi Contact Number

  •  32, Jawaharlal Nehru Road, Om Tower, 15th Floor, Kolkata – 700071 West Bengal, India
  •  033 2288 4064-66
  •  care@dollarglobal.in

Delhi Branch 

  •  Gali Towerwali, Khasra No.642/2 Near Metro pillar No.504, P.O.Mundka New Delhi – 110 041
  •  +91-11-28343468/69
  •  bajrangapparels@dollarglobal.in

Ludhiana Branch

  •  Village: Bhattian, Opposite Sacred Heart Convent School, Backside to Metro Mall, Ludhiana – 141 008 (Punjab)
  •  9878898294
  •  dollar.ludhiana@dollarglobal.in

Tirupur Branch

  •  8/624, Avinashi Gounder Palayam Angeripalayam Rd,Tirupur – 641 603 (Tamil Nadu)
  •  +91-421-2474101
  •  tirupur@dollarglobal.in

Dubai Branch

  • Shree Gopal Trading, LLC. Shop No.13 Mursheed Bazar Deira, Near Al Aman Guest House, Dubai, U.A.E- P.O. Box 242801
  •  00971561481791/ 0097142710270
  •  sgint.fze@gmail.com

मिल्टन Houseware की डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले Milton Houseware Distributorship Hindi

Dollar Innerwear Distributorship Expansion Location

  • North :- Delhi,  Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,

यदि आपको यह Dollar Inner Wear Distributorship Hindi की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये.

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading