Wholesale Business

दवाईयों का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरु करे || Medicine Wholesale Business India Hindi

दवाईयों का होलसेल बिज़नेस कैसे शुरु करे || Medicine Wholesale Business Hindi

भारत में फार्मा बिज़नेस आज अमेरिकी डॉलर 2.6 बिलियन के अतिरिक्त अमेरिकी डॉलर 4 मिलियन मूल्य के निर्यात के साथ वैश्विक फार्मास्युटिकल बाजार में 4 वाँ वॉल्यूम और 13 वाँ मूल्य पर रैंक करता है भारत में विभिन्न प्रकार की फार्मेसी स्टैंडअलोन, अस्पताल, चेन फार्मेसी और टाउनशिप फार्मेसी हैं जो करोड़ों रुपये का बिज़नेस कर रही है  क्योकि आज यह सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस है क्योकि आज के टाइम में मेडिसन में जितना प्रॉफिट है शायद ही किसी और बिज़नेस में होगा इसलिए आज बहुत सी Pharmaceutical Companies करोड़ों रुपये का बिज़नेस कर रही है |

लोअर टी शर्ट होलसेल बिज़नेस कैसे शुरु करे Lower T-Shirt Wholesale Business Hindi

इस लिए इस बिज़नेस के अन्दर सफल होने के बहुत ज्यादा अवसर है और कोई भी person जो दवाईयों का बिज़नेस करना चाहता है तो वह Medicine Wholesale Business शुरु कर सकता है या मेडिसन का मार्केटिंग का बिज़नेस शुरु कर सकते है इस आर्टिकल में हम आपको Medicine Wholesale Business India Hindi के बारे में विस्तार से बतायेंगे की इसके अन्दर कितनी कमाई कर सकते है और कितना खर्चा करना पड़ता है

ये भी देखे :- Pharmaceutical Manufacturing Company कैसे खोले  

दवाईयों का होलसेल बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे Medicine Wholesale Business hindi

 Medicine Wholesale Business Requirements :- इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है  लेकिन चीज की जरुरत Business के आकार पर निर्भर करती है जैसेः –

  • इन्वेस्टमेंट (Investment)
  • Shop & Godown
  • GST Number
  • license

होली के सामान का होलसेल बिज़नेस Holi Items Wholesale Business Hindi

दवाईयों का होलसेल बिज़नेस शुरु करने की प्रोसेस

Process To Start Wholesale Business of Medicine :-

 License :- मेडिकल फार्मेसी बिज़नेस  शुरू करने के लिए, फॉर्म नं। 19 के तहत केंद्रीय ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) या स्टेट ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल बॉडी से लाइसेंस लेना होता है। किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए तो सबसे पहले आपके पास सर्टिफिकेट या license लेना पड़ेगा |

Investments :- जब आप  License के लिए आप्प्ली करेंगे उसके बाद इन्वेस्टमेंट का इंतजाम करे क्योकि इन्वेस्टमेंट के बिना कोई काम नही हो सकता है

  • Documentation and License:- Approximately 25OOO/
  • registration fee :- 3000/-
  • Computer system- Rs30,000
  • pharmacist and 2 employees :- 70,000 / month

Office And Store :-  इन्वेस्टमेंट लेने के बाद अपना ऑफिस और स्टोर बनाना पड़ता है स्टोर के अन्दर रेफ्रिजरेटर और एयर-कंडीशनर जैसी सुविधा होनी चाहिए क्योकि बहुत से इंजेक्शन और दवाई को ठंडा वातावरण चाहिए |

Contact with Company  :- जब ऑफिस बन जाये रजिस्ट्रेशन हो जाये उसके बाद किसी अच्छी कंपनी के साथ कांटेक्ट करे जिस कंपनी की दवाई सेल करना चाहते है फिर मार्किट अन्दर Clinics, City Hospitals, Health Centers के साथ Collaboration करे जिस से आपको दवाई सेल करने में कोई दिक्कत न आये आसान भाषा में बताये तो एक मेडिकल एजेंसी का बिज़नेस स्टार्ट करना है जिसके अन्दर आपको दवाई सेल करनी है कंपनी की |

इलायची का होलसेल बिज़नेस कैसे करें Cardamom Wholesale Business Hindi

Pharmacist and 2 employees :- सब कुछ करने के बाद Pharmacist and 2 employees को हायर करे जिस से आप आसानी से काम कर सके और फिर अपना बिज़नेस शुरु कर दे |

दवाईयों का होलसेल बिज़नेस के लिए निवेश

Investment For medicine wholesale business plan Hindi :- इसके अन्दर Investment एक ऑफिस के लिए करनी पड़ती है और उसके बाद कंपनी का लाइसेंस लेना पड़ता है  इनके लिए अलग अलग Investment करनी पड़ती है इसके अन्दर Investment जमीन के ऊपर निर्भर करती है क्योकि यदि खुद की जमीन है या ऑफिस है तो कम Investment करनी पड़ती है और यदि ऑफिस या जमीन खरीदते है तो ज्यादा Investment करनी पड़ती है |

  • Documentation and License:- Approximately 25OOO/
  • registration fee :- 3000/-
  • Computer system- Rs30,000
  • pharmacist and 2 employees :- 70,000 / month

Total Investment :- Around Rs. 1.5  Lakhs To Rs. 2 Lakhs

दवाईयों का होलसेल बिज़नेस के लिए जमीन

Land For medicine wholesale business plan Hindi इसके अन्दर जमीन एक स्टोर के लिए चाहिए और एक Godown के लिए चाहिए इन दोनों चीज के लिए जमीन की जरुरत पड़ती है

  • Office :- 200 Square Feet To 300 Square Feet

Total Space :- 200 Square Feet To 300 Square Feet

गर्म कंबल होलसेल बिज़नेस कैसे शुरु करें Blanket Wholesale Business Hindi

दवाईयों का होलसेल बिज़नेस के लिए दस्तावेज

Document For Medical Agency business Hindi :- 

  • Company Registration (in case proprietorship you can skin this process)
  • Wholesale Drug License
  • Goods and Service Tax Number

GSTIN Applying के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स Medicine Wholesale Business hindi

  • Digital Signature Certificate (Class II)
  • Address Proof of Business Entity
  • Proprietor/Partners/Directors Address Proof
  • Aadhaar Card, PAN and Image etc
  • Ownership Proof or Rent agreement
  • Partnership deed or memorandum of association/certificate of incorporation
  • Back Statement and Bank Detail

बिजली के सामान का होलसेल बिज़नेस Electrical Product Wholesale Business Hindi

यदि आपको ये Pharmaceutical Marketing Company Hindi in India की जानकारी पसंद आई या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading