Business

लॉकडाउन के बाद अधिक मुनाफा वाले 10 बिज़नेस New Business After Lockdown In Hindi

लॉकडाउन के बाद अधिक मुनाफा वाले 10 बिज़नेस New Business After Lockdown In Hindi

लॉकडाउन व्यापार विचार हिंदी में ,corona ke baad konsa business kare लॉकडाउन मे कां सा बिजनेस करे,भारत में लॉकडाउन व्यापार विचारों ,लॉकडाउन मे कौन सा बिजनेश करे

New Business After Lockdown In Hindi आज दुनिया के अन्दर कोरोना संकट चल रहा है और जिसके कारण आज दुनिया के बहुत से देशो के अन्दर लॉक डाउन लगा हुआ है ताकि इस वायरस से छुटकारा पाया जा सके इस कोरोना वायरस के कारण आज दुनिया के बहुत से देशो की अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट आ चुकी है क्योकि सभी फैक्ट्री  बिज़नेस Business बंद पड़े है जिस से अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट आ ही रही है उसके साथ बेरोजगारी भी भी बहुत ज्यादा हो चुकी है lockdown me kaun sa business kare

और कुछ ऐसी ही स्थिति इंडिया के अन्दर है यंहा भी बहुत से लोग बेरोजगार हो चुके है बहुत से कारखाने factory बंद हो चुकी है और सभी के सामने यह बेरोजगारी की समस्या है लोगो के मन में एक ही चीज आ रही है जब लॉकडाउन खुलेगा तो कौन सा बिज़नेस Business किया जाये या कंहा जॉब की जाये तो  आज इस artical में हम आपको कुछ ऐसे बिज़नेस Business के बारे में बतायेंगे जो lockdown के बाद बहुत ज्यादा चलेंगे और इनके अन्दर बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते है | lockdown me kaun sa business kare

Reliance Jio का टावर कैसे लगवाए

कोरोना ओवन की बिक्री Corona oven Sales:-

IT Hub बेंगलुरु शहर में Log9 Material Startup नामक एक कंपनी ने कोरोना ओवन Corona Oven नाम का एक प्रोडक्ट बनाया है यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जो बिजली से चलेगा और इसके अन्दर सभी प्रकार के प्रोडक्ट को सेनीटाइज (बैक्टीरिया एवं वायरस रहित) किया जा सकता है कंपनी का कंहना है की यदि की प्रोडक्ट के ऊपर बैक्टीरिया एवं वायरस है तो उसको मात्र 10 मिनट इसके अन्दर रखे और इसके अन्दर उस प्रोडक्ट को अल्ट्रावायलेट सी लाइट के द्वारा यह सेनीटाइज कर देगा यानि उसके ऊपर लगे बैक्टीरिया एवं वायरस को मार देगा तो जिस तरह के फीचर इस प्रोडक्ट के अन्दर है

और आज जिस तरह की परिस्थिति चल रही है तो आने वाले समय में इस प्रोडक्ट की डिमांड बहुत ज्यादा होने वाली है तो यदि कोई भी person यदि एक छोटी इन्वेस्टमेंट के साथ बिज़नेस करना चाहे तो यह बिलकुल सही बिज़नेस है जो भविष्य के अन्दर बहुत ज्यादा चलने वाला है New Business After Lockdown In Hindi इसके अन्दर दो प्रकार से बिज़नेस किया जा सकता है यदि आप पहले से ऐसे प्रोडक्ट का बिज़नेस करते है तो आप उनके अन्दर इस प्रोडक्ट को भी सेल कर सकते और यदि कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर बन सकते है तो आप होल्सले का बिज़नस भी काम कर सकते है

 Total Investment :- Around Rs. 2 Lakhs To 5 Lakhs

एंटीबैक्टीरियल फैब्रिक प्रोडक्ट Antibacterial Fabric product:-

इजराइल की Sonovia कंपनी द्वारा एक ऐसा कपड़ा बनाया गया है जिसके अन्दर किसी प्रकार का कोई बैक्टेरिया और वायरस नही बचता है कंपनी का कहना है की यह कपड़ा कोरोना वायरस से भी बचाने में कारगर है और इसकी टेस्टिंग के लिए कंपनी ने इजराइल में इस फैब्रिक से बने 1.2 लाख मास्क बांटे गये जिसके अच्छे रिजल्ट थे और इस फैब्रिक से डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के कपड़े भी बनाए जा रहे है

 

यह एक ऐसा कपड़ा जो बहुत ज्यादा मजबूत है जो लम्बे समय तक चलता है और इसके अन्दर जो  केमिकल्स का इस्तेमाल किया गया है वो लम्बे समय तक इसके अन्दर टिका रहता है और इसे यदि 100 बार धो दिया जाये तो भी कोई फर्क नही पड़ता है तो जिस तरह से कोरोना चल रहा है इस फैब्रिक  के बने प्रोडक्ट का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होने वाला है तो कोई भी person जो एक अच्छा business करना चाहता है वह इस फैब्रिक  के बने प्रोडक्ट का business कर सकता है |

Total Investment :- Around Rs. 2 Lakhs To 5 Lakhs

(,duniya ka sabse accha business konsa hai ,भारत में तालाबंदी के बाद नए व्यापार विचार ,लॉकडाउन में कौन सा बिजनेस किया जाए  lockdown business ideas in hindi ,corona ke baad konsa business kare ,lockdown me kaun sa business kare )

वायरस को मारने वाला मास्क Virus Killing Masks:-

आज मार्किट के अन्दर बहुत से प्रकार से मास्क मिलेंगे जैसे :- Surgical masks ,N95 and FFP1 masks,Activated carbon masks आदि सभी के अलग अलग फायदे है और अलग अलग कीमत है लेकिन लंदन की एक कंपनी में एक ऐसा मास्क बनाया है जो केवल  वायरस को कानों और मुंह के माध्यम से अंदर जाने से रोकता ही नही है New Business After Lockdown In Hindi

बल्कि उसको  मार भी देता है  इसे वायरस स्टैटिक का नाम दिया गया है कंपनी का कहना है की इसके अन्दर  96% वायरस  खत्म हो जाते है और इसके रिजल्ट भी बहुत अच्छे है तो जैसे ही lockdown खुलेगा इनका प्रचलन बहुत ज्यादा होगा तो यदि इनकी सेल्लिंग का बिज़नेस करना चाहे तो बहुत अच्छा बिज़नेस है जिस से अच्छे पैसे कम सकते है |

  हाइजीन हुक का उत्पादन एवं बिक्री Hygiene hook production and sale business :-

आने वाले समय में हाइजीन चीजो का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होगा  इसको को देखते हुए लंदन की डीडीबी कंपनी ने एक ऐसा हुक बना दिया है जिस से बिना हाथ लगाए दरवाजा खोला जा सकता है  जिस से संक्रमण का खतरा कम हो जाती है क्योकि यदि ऐसे हुक का इस्तेमाल किया जाता है तो उसके अन्दर किसी चीज को हाथ नही लगाना पड़ता है और ऐसा ही हुक Stanford University के experts द्वारा बनाया गया है

लेकिन इसके अन्दर एक ऐसे मटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है जिसके ऊपर ज्यादा समय तक कोई भी वायरस जीवित नहीं रह सकता है तो ऐसे प्रोडक्ट की डिमांड बढ़ने वाली है क्योकि ऐसी ही स्थिति चलती रही तो हाइजीन चीजो का इस्तेमाल बढ़ने लगेगा तो ऐसे प्रोडक्ट का प्रोडक्शन भी कर सकते  है और इनको सेल भी कर सकते है |

 पेपर नैपकिन की मैन्युफैक्चरिंग Paper Napkin Manufacturing Business : –

पेपर नैपकिन का बिज़नेस वैसे तो बहुत सालो से चल रहा है क्योकि इनका इस्तेमाल बहुत समय से होटल या फिर रेस्टोरेंट में चलता आ रहा है और इनका प्रोडक्शन भी बहुत बड़े लेवल पर हो रहा है लेकिन अभी परिस्थिति को देखते हुए पेपर नैपकिन की डिमांड बढ़ेगी क्योकि जैसे जैसे  संक्रमण का खतरा बढेगा वैसे वैसे लोग इनका इस्तेमाल ज्यादा करेंगे इनका इनका business दो प्रकार से किया जा सकता है एक तो इनके डिस्ट्रीब्यूटर बन जाये और कोई अच्छी सी कंपनी के साथ business करे दूसरा खुद इनका प्रोडक्शन करे क्योकि इसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत नही पड़ती है एक या दो मशीन के साथ यह बिज़नस किया जा सकता है | New Business After Lockdown In Hindi

हेल्थ केयर प्रोडक्ट का का बिज़नेस कैसे Health Care Product Manufacturing or Trading

हेल्थ केयर प्रोडक्ट बहुत से होते है जैसे Hand wash, Mask, Sanitizer, Soap  हैंड ग्लव्स आदि इनका इस्तेमाल तो पहले भी होता था और इनका प्रोडक्शन भी होता था लेकिन अभी कोरोना काल में इनका बहुत ज्यादा इस्तेमाल हुआ है और जैसे जैसे lockdown खुलता जायेगा वैसे वैसे इनकी डिमांड बढती जाएगी lockdown me kaun sa business kare

फार्मास्युटिकल मार्केटिंग कंपनी Pharmaceutical Marketing Company

आज दवाई में जितना मुनाफा है उतना किसी बिज़नेस के अन्दर नही होगा और यह एक ऐसा बिज़नेस है जो लॉक डाउन के अन्दर भी चलता रहा है तो यदि किसी के पास अच्छे पैसे है तो एक pharma marketing company ओपन कर सकते है  |

उम्मीद है जानकरी आपके काम आयेगी यदि जानकारी अच्छे लगे तो शेयर कमेंट करना ना भूले

(,lockdown business ideas in india ,lockdown me kaun sa bijnesh kare ,duniya ka sabse accha business konsa hai ,new business ideas after lockdown in india in hindi lockdown mein kaun sa business kiya jaaye)

One Comment

  1. I want to do stationery wholesale .please reply as a distributor also i interested.8606362501 this is my number please call . I am from kerala state.thankyou

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Discover more from Invest Kare

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading