Last updated on November 10th, 2023 at 07:40 pm
ELSS क्या है पूरी जानकारी हिंदी में ELSS Details In Hindi
Equity-Linked savings स्कीम को open-ended, diversified equity स्कीम के नाम से भी जाना जाता है है जो म्यूच्यूअल फण्ड कंपनी से मिलता है. इसका मतलब Equity Linked Saving Scheme एक diversified Equity फण्ड है जो अपने अधिकतर सेक्टर को इक्विटी में इन्वेस्ट करता है. ELSS, आयकर नियम 80c के तहत होने वाली बहुत ही फेमस स्कीम है. जिसमे टैक्स की सेविंग भी होती है |
Aarogya Setu App डाउनलोड कैसे करें इसका इस्तेमाल और फायदे
तो यदि कोई भी इन्वेस्टर इसके अंदर इन्वेस्टमेंट करना चाहता है तो इसे स्कीम के बारे में अच्छी तरह से जानकारी होनी चाहिएक्योंकि यह एक थोड़ा रिस्क वाला इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है लेकिन इसके अंदर इन्वेस्टमेंट करने के बहुत से बेनीफिट भी है. इसलिए आज बहुत से इन्वेस्टर इसके अंदर इन्वेस्टमेंट करते है. लेकिन अच्छी इनफार्मेशन के बाद ही इन्वेस्टमेंट करते है ELSS Details In Hindi
लोन क्या है लोन कितने प्रकार के होते हैं
ELSS क्या है ?
ELSS यानि Equity Linked Savings Schemeएक ऐसा म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है जो इन्वेस्टमेंट के साथ एक टैक्स फ्री इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है ELSS एक diversified equity म्यूच्यूअल फण्ड ऑप्शन है जो अपने corpus फंड का maximum पार्ट को इक्विटी में इन्वेस्टमेंट करता है और डाइवर्सिफाइड इक्विटी म्यूच्यूअल फंड होता है.और डाइवर्सिफाइड इक्विटी म्यूच्यूअल फण्ड का मतलब है की यहाँ अलग अलग इंडस्ट्रीज और साइज की कंपनी के शेयर में इन्वेस्टमेंट करता है.
जिस से कि फण्ड में डाइवर्सिटी बनी रहे क्योंकि किसी भी इन्वेस्टमेंट के अंदर जितनी ज्यादा diversity होती है उतना ही उसे इन्वेस्टमेंट के अंदर रिस्क कम होता इसलिए इस इन्वेस्टमेंट के अंदर डाइवर्सिटी को ज्यादा रखा ज्यादा रखा जाता है ताकि इन्वेस्टर को लो रिस्क ऑप्शन प्रोवाइड किया जा सके ELSS Details In Hindi
अमेजन इजी स्टोर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
ELSS Ke Banifit
Tax Me Discount :
ELSS के अंदर इन्वेस्टमेंट करना पर डिस्काउंट मिलता है इसकी इन्वेस्टमेंट करने पर इंटरेस्ट और इसके इंट्रेस्ट पर भी टैक्स में डिस्काउंट मिलता है. टैक्स में डिस्काउंट इनकम टैक्स के नियम 80 C के अंदर फाइनेंशियल ईयर में अपने टोटल इनकम से अपने ELSS इन्वेस्ट के 1 लाख तक डिस्काउंट के रूप में क्लेम कर सकते है. इस स्कीम से रिटर्न भी पूरी तरहे टैक्स फ्री है. टैक्स में डिस्काउंट के लिए जितने भी इन्वेस्ट के डिफरेंट प्लान है. जैसे बैंक डिपाजिट, NSC या PPF, ELSS sabse kam Lock-in period के साथ अवेलेबल है
Divided aur Growth :
यदि आप ELSS में इन्वेस्टमेंट करते है तो डिवाइडेड और Growth sabhi Equity Mutual Fund स्कीम की तरह ELSS में भी डिवाइडेड और ग्रोथ के ऑप्शन मिलते है.इन्वेस्टर को ग्रोथ option में 3 years की आखिर में fixed अमाउंट मिलती है. और दूसरी तरफ प्रॉफिट के ऑप्शन में, इन्वेस्टर को रेगुलर फण्ड डिक्लेयर किया जाता है. यहाँ तक की लॉक-इन पीरियड के टाइम मिलती है.
Inculcate saving habit :
ELSS स्कीम्स में आप आसानी से और systematically investmentकर सकते है और आप इसके अंदर Rs. 500 हर महीने तक इन्वेस्टमेंट कर सकते है जो कुछ दिन बाद आपकी अच्छी इन्वेस्टमेंट बन जाती है.और आपके एक लॉन्ग टाइम पीरियड के बाद आपके पास अच्छी सेविंग्स बन जाती है|
Lock in period :
इस स्कीम के अंदर लॉक-इन पीरियड 3 साल का रहता है. इसका मतलब आप जब इस स्कीम में इन्वेस्ट करते है तो 3 साल तक अपने इन्वेस्ट को भुना नहीं सकते क्योकि ज्यादातर शेयर मार्किट में लॉन्ग टर्म के लिए ही इन्वेस्ट करना बेनिफिट्स में होता है. आप ELSS में SIP के throughइन्वेस्ट भी कर सकते है जिससे इन्वेस्ट करना आसान हो जाता है. और इन्वेस्टमेंट का रिस्क कम हो जाता है |
ELSS के key features क्या-क्या है ?
- सीधे stock market के लिए surrogate route
- Tax saving instruments
- तीन साल तक lock in period
- तीन साल होने के बाद भी जारी रखा जा सकता है
- dividend के साथ ही growth के विकल्प प्रदान करता है।
- lower minimum investment विकल्प।
- SIP के माध्यम से small amount का invest कर सकता है
- investment पर high return मिलने की संम्भावना।
ELSS के लिए lock-in period क्या है ?
ELSS mutual fund का lock in preriod जिसे धारा 80 C के तहत कटौती के रूप में claim करने की अनुमति है वह 3 साल है। सिंपल भाषा में कहे तो इन mutual funds को 3 साल से पहले sale नही किया जा सकता है। यदि आप SIP के माध्यम से ELSS में investment कर रहे है हो तो प्रत्येक installment को भी इसी तरह से 3 साल बाद ही redeem किया जा सकता है। ELSS Details In Hindi
Section 80C के अंतर्गत दूसरे tax saving विकल्पों की तुलना में ELSS mutual funds कैसे होते हैं?
मग प्रिंटिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें
Section 80C के अंतर्गत tax मे Benifit प्राप्त करने के लिए कई tax saving विकल्प उपलब्ध हैं। लोकप्रिय tax saving instruments के बीच में तुलना यहां दी गई है:
Investment | Risk Profile | Interest | Guaranteed Returns | Lock-in Period |
ELSS Fund | Equity related risk | 12-15% expected | No | 3 years |
PPF | Risk free | 8.10% | Yes | 15 years |
NPS | Equity related risk | 8-10% expected | No | Till retirement |
NSC | Risk free | 8.10% | Yes | 5 years |
FD | Risk free | 7-9% expected | Yes | 5 years |
ULIP | Equity related risk | 8-10% expected | No | 5 years |
Sukanya samriddhi | Risk free | 8.60% | Yes | 21 years |
SCSS | Risk free | 8.60% | Yes | 5 years |
ELSS Me Equity While Saving की Opportunity मिलती है |
में इन्वेस्टमेंट करने पर इन्वेस्टर को इक्विटी में इन्वेस्टमेंट करने की Opportunity मिलती है.यदि कोई इन्वेस्ट इक्विटी के अंदर इन्वेस्टमेंट करना चाहता तो वह ELSS में इन्वेस्टमेंट कर सकता है इसके अंदर मैक्सिमम पार्ट को इक्विटी के अंदर इन्वेस्टमेंट किया जाता है |
टोमेटो सॉस बनाने का बिज़नेस कैसे शुरु करे
तो आप यदि सेविंग की सोच रहे है तो इसके अंदर सेविंग्स कर सकते है इसके अन्दर बेनिफिट मिलते है.और इन्वेस्टमेंट भी सेफ रहती है. तोह उम्मीद है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके काम आएगी और जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों को भी शेयर करे.top 10 elss funds best elss funds to invest in 2018 elss funds meaning best elss funds 2019 best elss funds to invest in 2019 best elss funds 2018 aggressive elss funds 2018 best elss funds crisil