Last updated on February 19th, 2024 at 04:47 am
KFC फ्रेंचाइजी कैसे ले | KFC franchise kaise le Start KFC franchise in India 2024
KFC (Kentucky Fried Chicken) एक इंटरनेशनल ब्रांड है और कोई भी व्यक्ति जो नॉन वेजटेरियन है वह इस कम्पनी के बारे में जरुर जनता होगा यह मैकडॉनल्ड्स के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी Restaurant Chain (as measured by sales) है आज यह कंपनी 136 से अधिक देशो के अन्दर बिज़नेस कर रही है और पूरी दुनिया में 22,621 से ज्यादा रेस्ट्रोरेन्ट है और धीरे धीरे कंपनी अपने बिज़नेस बढ़ा रही है यह चिकन स्पेशलिस्ट कंपनी है और KFC का फ़्राईड चिकन बहुत ही पसंद आता है इसलिए आज इंडिया के अन्दर बहुत सी सिटी के अन्दर KFC रेस्टोरेंट मिल जायेगा |
Hyper Supermarket Grocery Store फ्रैंचाइज़ी कैसे ले
तभी कंपनी ने भारत के अन्दर अपना अच्छा business जमाया हुआ है तो कोई भी यदि KFC franchise लेकर बिज़नस करना चाहता है तो एक अच्छा बिज़नेस चला सकता है क्योकि इस कंपनी के साथ business करने के बहुत से Benefit है जैसे एक तो यह international ब्रांड है और इस Company पर बहुत विश्वाश करते है तो इसके लिया ज्यादा Advertising करने की जरुरत नही है और बिज़नस बहुत जल्दी चलाया जा सकता है तो आज इस artical में हम आपको KFC franchise के बारे में बतायेंगे की कैसे KFC franchise in India Hindi खोल सकते है |
Domino’s Pizza फ्रेंचाइजी कैसे ले
What KFC Franchise एक KFC Franchise business (जिसे फ्रैंचाइज़ी कहा जाता है) है जिसमे फ्रेंचाइज़र के Business Modal मॉडल और TradeMark का उपयोग करने के लिए एक और (फ्रैंचाइज़र) का भुगतान करता है। फ्रेंचाइज़र Franchise को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करता है, जैसे कि ट्रेनिंग, Support Services और विज्ञापन।
Big Mart Supermarket फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Big Mart Franchise Hindi
और यदि आप KFC Franchise लेते है तो वह आपको अपने नाम से बिज़नस चलाने को देते है और वह सभी प्रोडक्ट आपको बचने के लिए देते है जो प्रोडक्ट कंपनी बनाती है लेकिन यदि KFC Franchise लेते है तो आपको पहले Security देनी पड़ेगी उसके बाद आप KFC Franchise in India Hindi ले सकते है |
यदि कोई भी व्यक्ति KFC Franchise लेना चाहता है तो बहुत सारी इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और आपको बता दे की इसके अन्दर McDonald’s franchise खोलने की लागत से अधिक खर्चा आता है क्योकि इसके अन्दर जमीन खर्चा और रेस्ट्रोरेन्ट का खर्चा मिला कर आपके पास 2 से 3 करोड़ का खर्चा आता है इसके अन्दर अको अलग अलग चीजो के लिए अलग अलग खर्च करना पड़ता है जैसे सबसे पहले आपको Brand Security भरनी पड़ी इसके अन्दर आपको लगभग 30 लाख से 40 लाख रुपये देने पड़ जायेंगे
उसके बाद आपको जमीन खरीदनी पड़ेगी या किराये पर लेनी पड़ेगी यदि जमीन खरीदते है तो आपको लगभग 1 करोड़ रुपये खर्च करना पड़ेगा उसके बाद आपको अच्छा सा रेस्टोरेंट बनाना पड़ेगा उसके अन्दर आपको लगभग 1 से 1.5 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे तो सभी को मिलाकर कर 2 से 3 करोड़ रुपये लगेगा यदि आप KFC Franchise लेना चाहते है और अको बता दे की इतनी लागत तो McDonald’s franchise के अन्दर नही आती है |
ITC Limited प्रोडक्ट Distributorship कैसे ले ITC Limited Distributorship Hindi
कोई भी व्यक्ति KFC Franchise लेने जा रहे है तो कंपनी अलग अलग योग्यता मांगती है क्योकि कंपनी Financial Qualifications अलग से मांगती है और Education Qualifications अलग से मांगती है और कंपनी Experience भी मांगती है और Net Worth भी चेक करते है |
Education Qualifications :- जब KFC Franchise देती है तो कुछ Education Qualifications मांगती है और सभी KFC Franchise 12th पास से Graduation डिग्री तक मांगती है लेकिन Franchise के हिसाब से Education Qualifications मांगती है|
Financial Qualifications:- इसके अन्दर कंपनी Net Worth चेक करती है और सालाना की Net Worth कम से कम 8 करोड़ से 10 करोड़ सालाना होनी चाहिए और कम से कम 5 करोड़ cash होना चाहिए या आपके पास कुछ ऐसी सम्पति होनी चाहिए जो जल्दी से Cash में बदल जाये |
Experience :- जो भी KFC Franchise लेना चाहता है उसके पास कुछ Experience होने चाहिए जैसे :
होटल चलाने का Experience या KFC में काम करने का Experience होना चाहिए 2 से 5 साल का Experience होना चाहिए |
Reliance JIO DTH फ्रेंचाइजी कैसे ले JIO DTH Franchise Hindi
KFC Franchise लेना चाहती है तो तीन प्रकार के डॉक्यूमेंट चाहिए सभी डॉक्यूमेंट कंपनी चेक करती है
Franchise Disclosure Document (FDD) :- जब कोई केएफसी की Franchise लेना चाहता है तो सबसे पहले एफडीडी (फ्रेंचाइजी डिस्क्लोजर डॉक्यूमेंट) के उपर सहमति होनी चाहिए फ्रेंचाइजी डिस्क्लोजर डॉक्यूमेंट के अन्दर फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट, डेवलपमेंट एग्रीमेंट, फाइनेंसियल एग्रिमेंट कंपनी की सभी शर्तों एवं नियमों का उल्लेख होते है फ्रेंचाइजी डिस्क्लोजर डॉक्यूमेंट की सभी शर्तों पर सहमति बनने के बाद इन पर आपके और कंपनी द्वारा हस्ताक्षर होते है फिर आगे की प्रोसेस होती है |
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
Property Document (PD) :- Property Document के डॉक्यूमेंट चेक किये जाते है
एसीसी लिमिटेड सीमेंट एजेंसी (डीलरशिप ) कैसे खोले ACC Cement Agency Hindi
यदि कोई भी व्यक्ति KFC Franchise लेना चाहता है तो उसके पास अच्छी खासी जमीन होनी चाहिए जमीन खुद हो सकती है और जमीन किराये पर भी ले सकते है लेकिन थोड़े इन्वेस्टमेंट के साथ बिज़नस करना चाहते है तो जमीन किराये पर लेकर बिज़नस शुरु करना चाहिए क्योकि इसमें बहुत ज्यादा जमीन की जरुरत पड़ती है और जमीन खरीदते है तो आपको बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ जाएगी इसके अन्दर अलग अलग चीज के लिए अलग से जमीन चाहिए जैसे रेस्टोरेंट के लिए जमीन और रेस्टोरेंट के सामने जगह और पार्किंग के लिए अलग से जगह चाहिए तो सभी चीजो को मिलकर 20,000 से 40,000
स्क्वायर फीट जगह होनी चाहिए तो आप आसानी से यह बिज़नेस कर सकते है |
अमूल पार्लर की फ्रेंचाइजी कैसे ले || Amul Parlour Franchise Hindi
KFC फ्रैंचाइज़ी यूनिट शुरू करने के लिए, आपको उनकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.kfc.com/about/franchising पर आवेदन करना होगा। आधिकारिक KFC वेबसाइट पर जाएं, पेज के राईट साइड आप “contact-us” आप्शन देख सकते हैं, उस https://online.kfc.co.in/contact-us पर क्लिक करें। फ़्रेंचाइज़ विकल्प का चयन करें और आवेदन पत्र भरें और अन्य अनिवार्य फ़ील्ड, जैसे नाम, संपर्क नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करके और submit करके आगे बढ़ें।
अन्य विवरण हैं:
UltraTech सीमेंट एजेंसी (डीलरशिप) कैसे खोलें UltraTech Cement Dealership Hindi
ये सभी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट कर दे फिर आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा और आपकी financial और
डॉक्यूमेंट की जाँच पूरी होने के बाद आपको franchise की approval मिल जाएगी
Approval केवल उन उम्मीदवारों को दिया जाएगा जो franchise FDD डॉक्यूमेंट के साथ सहमत होगा
KFC franchise लेने के बहुत से फायदे है जैसे :
सीमेंट एजेंसी कैसे खोले How To Start A Cement Dealership
यदि कोई भी व्यक्ति KFC की franchise लेता है तो उसे कुछ बातो का ध्यान रखना चाहिए जैसे :
Maruti Suzuki डीलरशिप कैसे ले Maruti Suzuki Dealership Hindi
Q. KFC फ्रेंचाइजी खोलने के लिए कितना?
Ans . केएफसी एक बहुत ही बड़ी कंपनी है इसलिए इस कंपनी का फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपको फाइनेंसियल तौर पर बहुत ही अच्छा खासा होना चाहिए. इसकी फ्रेंचाइजी लेने के लिए आपका सालाना कमाई जो है वह कम से कम 9 से 10 करोड़ होना चाहिए
Q. केएफसी फ्रेंचाइजी कैसे खरीदें?
Ans .भावी फ्रेंचाइजी को यह दिखाना होगा कि उनके पास 5 या अधिक केएफसी स्टोरों को वित्तपोषित करने के लिए आवश्यक धनराशि है। एक स्टोर की कीमत लगभग 6 मिलियन रुपये है। 2. भावी फ्रेंचाइजी को एक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने के लिए तैयार रहना चाहिए जो 6 महीने तक चल सकता है और इसके माध्यम से स्वयं को वित्त पोषित कर सकता है।
Q. फ्रेंचाइजी लेने में क्या फायदा है?
Ans .फ्रेंचाइजी लेने से क्या फायदा होता है? कम जोखिम: जब आप किसी व्यवसाय को शून्य से शुरू करते हैं, तो इसमें उच्च स्तर का जोखिम शामिल होता है। हालाँकि, जब आप एक फ्रैंचाइज़ी लेते हैं, तो आप सफलता के एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड के साथ एक स्थापित व्यवसाय मॉडल खरीद रहे होते हैं।
Q. फ्रेंचाइजी मॉडल क्या है?
Ans .फ्रेंचाइजी एक ऐसा बिजनेस होता है जिसमे कंपनी का मालिक अपने लोगो, कंपनी का नाम, कंपनी मॉडल आदि के अधिकारों को किसी थर्ड पार्टी को बेचता है। कंपनी का मालिक जिस थर्ड पार्टी को अपने सारे अधिकार बेचता है उसे फ्रेंचाइजी कहते है।
Q. भारत में केएफसी फ्रेंचाइजी का मालिक कौन है?
Ans .जनवरी 2022 में मेरे अंतिम ज्ञान अद्यतन के अनुसार, भारत में केएफसी (केंटकी फ्राइड चिकन) यम द्वारा संचालित है! ब्रांड्स इंक. यम! ब्रांड्स मूल कंपनी है जो केएफसी सहित कई फास्ट-फूड श्रृंखलाओं का मालिक है और उनका संचालन करती है।13
उम्मीद है हमारे द्वारा दी गयी जानकारी आपके काम आयेगी और जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social Media Sites Share कीजिये.
Top Stocks to Buy :- ये लार्ज कैप स्टॉक्स बना देंगे करोड़ोंपति | Top Stocks…
BSNL Mobile Tower kaise lagaye: मिला टाटा का साथ Online Apply 2024 BSNL Tower kaise…
Maza Ladka Bhau Yojana 2024 पाएं ₹10,000 महीने, जानिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया महाराष्ट्र की…
इस Railway स्टॉक को मिला ₹187 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 344%…
राजस्थान बेरोजगारी भत्ता 2024 Rajasthan Berojgari Bhatta Yojana Online Apply 2024- 25 Rajasthan Berojgari Bhatta…
PM Kisan 17th Installment Date 2024: पीएम किसान 17वीं किस्त जारी, यहाँ जानें आपको राशि…